अमलगम किसे कहते हैं | अमलगम किसकी मिश्रधातु है की परिभाषा क्या है अर्थ मतलब Amalgam in hindi

Amalgam in hindi अमलगम किसे कहते हैं | अमलगम किसकी मिश्रधातु है की परिभाषा क्या है अर्थ मतलब ?

उत्तर : यह एक मिश्रधातु जिसमें पारा होता है |

पदार्थ की पाँच अवस्थाएँ
सामान्यतः पदार्थ की तीन अवस्थाएँ मानी जाती हैं, लेकिन वर्तमान समय में वैज्ञानिक पदार्थ की पाँच अवस्थाओं की चर्चा कर रहे हैं | ठोस, द्रव, गैस, प्लाज्मा और बोस-आइस्टाइन कडनसेट।
प्लाज्मा-इस अवस्था में कण अत्यधिक ऊर्जा वाले और अधिक उत्तेजित होते हैं। ये कण आयनीकृत गैस के रूप में होते हैं। फ्लोरसेंट ट्यूब और नियॉन बल्ब में प्लाज्मा होता है। नियॉन बल्ब के अंदर नियॉन गैस और फ्लोरसेंट ट्यूब के अन्दर हीलियम या कोई अन्य अक्रिय गैस होती है। विद्युत ऊर्जा प्रवाहित होने पर यह गैस आयनीकृत अर्थात् आवेशित हो जाती है। आवेशित होने से ट्यूब या बल्ब के अंदर चमकीला पलाज्मा (पदार्थ की चौथी अवस्था) तैयार होता है गैस के स्वभाव के अनुसार इस प्लाज्मा में एक विशेष रंग की चमक होती है। प्लाज्मा के कारण ही सूर्य और तारों में भी चमक होती है। उच्च तापमान के कारण ही तारों में प्लाज्मा बनता है।
बोस-आइंस्टाइन कंडनसेट-सन् 1920 में भारतीय भौतिक वैज्ञानिक सत्येंद्रनाथ बोस ने पदार्थ की पाँचवीं अवस्था के लिए कुछ गणनाएँ की थीं। उन गणनाओं के आधार पर अल्बर्ट आइंस्टाइन ने पदार्थ की एक नई अवस्था की भविष्यवाणी की, जिसे बोस-आइंस्टाइन कडनसेट (BEC) कहा गया । सन् 2001 में अमेरिका के एरिक ए. कॉर्नेल, उल्फगैंग केटरले और कार्ल ई. वेमैन को ‘‘बोस-आइंस्टाइन कंडनसेशन‘‘ की अवस्था प्राप्त करने के लिए भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सामान्य वायु के घनत्व के एक लाखवें भाग जितने कम घनत्व वाली गैस को बहुत ही कम तापमान पर ठंडा करने से बोसआइंस्टाइन कंडनसेट (पदार्थ की पाँचवी अवस्था) तैयार होता है।
जिस ताप पर कोई ठोस गलना प्रारम्भ करता है वह ताप क्या कहलाता है? -गलनांक
बर्फ का गलनांक क्या है? -0°C
अशुद्धि मिलाने पर पदार्थ के गलनांक पर क्या असर पड़ता है?
-कम हो जाता है
बर्फ को गलने से बचाने के लिए उसमें कौन सी अशुद्धि मिलायी जाती है ? -नमक
मानव शरीर में विभिन्न तत्वों की औसत मात्रा
तत्व औसत मात्रा
ऽ ऑक्सीजन 65 %
ऽ कार्बन 18 %
ऽ हाइड्रोजन 10 %
ऽ नाइट्रोजन 3 %
ऽ कैल्सियम 2 %
ऽ फॉस्फोरस 1%
ऽ पोटैशियम 0.35 %
ऽ सल्फर का 0.25 %
ऽ सोडियम 0.15 %
ऽ क्लोरीन 0.15 %
ऽ मैग्नीशियमा 0.05 %
ऽ लोहा 0.4 %
ऽ अन्य 0.46 %
वायु यौगिक है अथवा मिश्रण ? -मिश्रण
अमलगम (Amalgam) क्या होता है ?
– एक मिश्रधातु जिसमें पारा होता है
भूपर्पटी में पाये जाने वाले तत्वों की औसत मात्रा
तत्व औसत मात्रा
ऽ ऑक्सीजन 49.9 %
ऽ सिलिकॉन 26.0 %
ऽ ऐल्यूमिनियम 7.3 %
ऽ लोहा 4.1 %
ऽ कैल्सियम 3.2 %
ऽ सोडियम 2.3 %
ऽ पोटैशियम 2.3 %
ऽ मैग्नीशियम 2.1 %
ऽ अन्य तत्व 2.8 %
फ्यूज तार किस पदार्थ के बने होते हैं ? -सीसा व टिन
रोल्ड गोल्ड किन धातुओं की मिश्रधातु है ? -ताँबा एवं ऐल्युमिनियम
द्रव्य की कठोरता
द्रव्य की कठोरता उसमें खरोंच की प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करती है जिसका मापन मौह के कठोरता मापांक पर निर्भर करता है। मौह स्केल पर कुछ द्रव्यों की कठोरता निम्नवत् है-
द्रव्य कठोरता
ऽ हीरा 10
ऽ कोरण्डम 9
ऽ टोपॉज 8
ऽ क्वार्ट्स 7
ऽ ग्रेफाइट 0.7

रोल्ड गोल्ड (Rold Gold)
इसे सोने का कृत्रिम रूप कहा जाता है। यह 90% Cu तथा 10% AI
का मिश्रण होता है जो देखने में सोना सदृश लगता है, इसका उपयोग सस्ते आभूषणों के निर्माण में होता है।
पदार्थ की वह अवस्था, जिसमें उसके आकार एवं आयतन निश्चित होते हैं क्या कहलाती है? – ठोस अवस्था
अव्यवस्थित ठोस में अवयवी कणों की व्यवस्था निश्चित नहीं होती इसका एक अन्य नाम क्या है? -पूर्ण रूप से जमा हुआ द्रव
ठोस को गर्म करके द्रव में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? -गलन
जल का क्वथनांक कितना होता है? -100°C
द्रव को गर्म करके वाष्प में परिवर्तित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
-क्वथन
जिस ताप पर कोई द्रव उबलना प्रारम्भ करता है, क्या कहलाता है?
-क्वथनांक
अशुद्धि मिलाने पर द्रव के क्वथनांक पर क्या असर पड़ता है?
-क्वथनांक बढ़ जाता है
दाब बढ़ाने पर क्वथनांक पर क्या असर पड़ता है?
-क्वथनांक बढ़ जाता है
पहाड़ों अथवा ऊँचे स्थानों पर खाना देर से क्यों पकता है?
-वायुमण्डलीय दाब कम होने के कारण जल का क्वथनांक कम हो जाता है।
प्रेशर कुकर में खाना शीघ्रता से क्यों पक जाता है?
-दाब बढ़ जाने के कारण जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।
जब कोई द्रव कक्ष-ताप पर वाष्प में परिवर्तित होता है तो यह क्रिया क्या कहलाती है? -वाष्पन
किसी गैस का द्रव में परिवर्तन क्या कहलाता है? -संघनन
अशुद्धि की उपस्थिति में किसी पदार्थ के हिमांक पर क्या प्रभाव पड़ता है? -घट जाता है
समुद्री जल 0°ब् ताप पर भी द्रव अवस्था में क्यों पाया जाता है?
-समुद्री जल में नमक की अशुद्धि के कारण द्रव का हिमांक घट जाता है
वे यौगिक जो नम वायु में रखने पर वायु से नमी ग्रहण करके संतृप्त विलयन बना लेते हैं क्या कहलाते हैं?
-प्रस्वेद्य पदार्थ (Deliquescent)
सामान्यतः ठोस पदार्थों की विलेयता पर ताप बढ़ाने का क्या प्रभाव पड़ता है? -बढ़ जाती है
कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड की विलेयता पर ताप बढ़ाने पर क्या प्रभाव पड़ता है? -घट जाती है
2. परमाणु संरचना
‘परमाणु सिद्धान्त‘ की खोज किसने की ? -जॉन डाल्टन
परमाणु के नाभिक का आकार क्या होता है ? -10-15 m
कौन एक अस्थायी कण है ? -न्यूट्रॉन
किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही कौन निर्धारित करता है ?
-प्रोटॉनों की संख्या
परमाणु में के नाभिक में कौन से कण होते हैं? -प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
परमाणु में उपस्थित आवेश रहित कण कौन सा है? -न्यूट्रॉन
परमाणु में कौन से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं
-इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन
न्यूक्लिऑन (Nucleon) किसका सामान्य नाम है ?
-प्रोटॉन और न्यूट्रॉन का
एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ? – -1.6 x 10-19 C
पोजिट्रॉन (Positron) क्या है ? -धनावेशित इलेक्ट्रॉन
परमाणु विद्युततः क्या होते हैं ? -उदासीन
इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? -थॉमसन
प्रोटॉन की खोज किसने की ? -गोल्डस्टीन
जेम्स चौडविक ने किसकी खोज की थी ? -न्यूट्रॉन
भारतीय मूल के कौन से वैज्ञानिक किसी मूल कण की खोज से जुड़े हैं?
-सत्येन्द्रनाथ बोस
पोजिट्रॉन के खोजकर्ता कौन हैं ? -एण्डरसन
परमाण्वीय नाभिक किसने खोजा था ? -रदरफोर्ड
ई.रदरफोर्ड (1871-1937)
रदरफोर्ड का जन्म 30 अगस्त, 1871 को स्प्रिंग ग्रोव में हुआ था। उनको नाभिकीय भौतिकी का जनक माना जाता है। रेडियोधर्मिता पर अपने योगदान और सोने की पन्नी के द्वारा परमाणु के नाभिक की खोज के लिए वे बहुत प्रसिद्ध हुए। 1908 में उनको नोबेल पुरस्कार मिला।
किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ? -हाइड्रोजन
इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
-डी ब्रोग्ली
तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं ? -परमाणु
डॉल्टन के परमाणु सिद्धान्त के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतन्त्र रूप से रह सकता है ? -परमाणु
किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार किस पर निर्भर करता है ?
-न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर
नाभिक की द्रव्यमान संख्या (Msa number) किसके बराबर होती है?
-नाभिक में उपस्थित न्यूक्लियानों की संख्या
किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अन्तर को क्या कहते हैं ? -द्रव्यमान क्षति
एक ही तत्व के दो समस्थानिकों के विद्युत् उदासीन परमाणुओं के लिए कौन-सा गुण भिन्न होगा ? -परमाणु द्रव्यमान
किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा कैसी होती है ? -सदा धनात्मक होती है
किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ? -α-किरण
स्वर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की? -α-कण
नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्फा (α) कणों की बौछार की, तो -अधिकांश एल्फा कण धातु की
पन्नी को बिना विक्षेपण के पार करके सीधे निकल गए
रदरफोर्ड का α-किरण प्रयोग
रदरफोर्ड ने इस प्रयोग में α-कणों की एक समानान्तर पुंज को सोने की पतली पत्ती से टकराने पर यह देखा कि-
(अ) अधिकांश अल्फा कण सोने की पत्ती में से सीधी रेखाओं में पार कर जाते हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि परमाणु के भीतर पर्याप्त रिक्त स्थान होता है।
(ब) अधिक विक्षेपित α-कणों से सिद्ध होता है कि परमाणु का मध्य भाग अति उच्च द्रव्यमान वाला होता है जिसे नाभिक या केन्द्रक (छनबसमने) कहते हैं। परमाणु का समस्त द्रव्यमान उसके नाभिक में केन्द्रित होता है। सोने की परत द्वारा अल्फा कणों का प्रकीर्णन

नाभिक के धनावेशित होने की खोज किसने की थी? -रदरफोर्ड
परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक क्या है? -C-12
पोजिट्रॉन किसका प्रतिकण (।दजप चंतजपबसम) है? -इलेक्ट्रॉन
न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या का उसके परमाणु क्रमांक से क्या सम्बन्ध है? -सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है
आण्विक सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ? -जॉन डाल्टन
फोटॉन की ऊर्जा (E), संवेग (P) तथा वेग (c) में सही सम्बन्ध क्या है?
-P = E/c
परमाणु संरचना सम्बन्धी कुछ महत्वपूर्ण खोजें
खोज नाम वर्ष
ऽ इलेक्ट्रॉन
ऽ परमाणु संरचना
ऽ प्रोटॉन
ऽ न्यूट्रॉन
ऽ परमाणु संख्या
ऽ परमाणु सिद्धान्त
जे. जे. थामसन
बोर एवं रदरफोर्ड
रदरफोर्ड
चौडविक
मोसले
डाल्टन 1897
1913
1919
1932
1913
1803

कुछ मूल कर्णों के संकेत, आवेश तथा भार
कण संकेत आवेश भार स्पिन जीवन अवधि
(सेकण्ड)
ऽ इलेक्ट्रॉन
ऽ प्रोटॉन
ऽ प्रति-प्रोटॉन
ऽ पॉजिट्रॉन
ऽ न्यूट्रिनो
ऽ फोटॉन
ऽ ग्रेविटान
ऽ मेसान θβ
च्
ϕ
θ़β़
γ
γ
G
π –
$

$
0
0
0
– 1
1836
1836
1
ढ 0.04
0
0
273.8 1/2
1/2

1/2
1/2
1
2
– –






2.5×108