C++ : New and Delete Command in hindi , what is new and delete command in c++ language program example

what is new and delete command in c++ language program example , C++ : New and Delete Command in hindi :-
इससे पहले के article मे , pointer के basic को discuss किया है | लेकिन इस article मे new और delete command को discuss करेगे जिसका use pointer variable के साथ ही किया जा सकता है |
Memory Allocation With New
इससे पहले pointer variable को declare करना देखा अब इस article मे methodology of pointer variable को discuss करते है |सबसे पहले Oops का use dynamic memory allocation मे use किया जाता है |dynamic memory allocation मे, pointer variable को declare करता है | इस pointer variable से run time मे memory को allocate करता है | और प्रत्येक pointer , किसी न किसी memory location से connect होता है | pointer variable कस use किसी unnamed memory location को use किया जाता है |
C language मे , malloc () function का use dynamic memory allocation के लिए use किया जाता है | In
C++ मे , new operator का use ,dynamic memory allocation के लिए किया जाता है |
new operator से एक unnamed memory space को create किया जाता है जिसका data type integer होता है
|pointer variable का use इस memory space को access करने एक लिए किया जाता है |new operator से memory space को create किया जाता है जिसका memory location को pointer variable मे assign किया जाता है | उदाहरण केलिए :
int *p= new int ;
यह पर int ये define करता है की एक memory space है जिसमे integer type value assign होती है | और new operator के द्वारा allocate memory space के द्वारा occupy bit size को भी define करता है |और इस memory space के address को pointer variable’p’ मे assign कर देता है |
एक pointer assignment को और भी briefly discuss करेगे  :-
int add;
int *pt= &add;
दोनों ही उदाहरण के लिए , p और pt मे integer data type की address को store करता है | लेकिन दुसरे उदहारण मे , integer variable ‘add’ के memory address को store किया जाता है | जब किसी memory space जिसका type integer है को इस method से भी assign किया जाता है |
तो new operator की क्या जरुरत होती है | pointer variable ‘p’ data object को point करता है | data object किसी variable से अलग होता है | data object memory space होता है | किसी pointer variable से memory space / data object को control करना थोडा मुश्किल होता है लेकिन बाद मे इसके काफी advantages होते है |
New operator से data space को allocate का syntax निन्म होता है :
int pointer_name = new type name ;
इस declaration को हम दो तरह से कर सकते है :
1.Pointer variable को पहले declare कर देना और बाद मे इसे use करना |
2.Pointer variable को new statement के साथ declare करना |
इसका उदाहरन होगा :
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
using namespace std ;
int *p=new int;
*p=1010;
cout<<“Value of Integer : “<<*p : << “Address is :” << p << endl;
double * pt = new double ;
*pd=1000.23 ;
cout<<“Value of Double : “<<*pd : << “Address is :” << pd << endl;
cout<<“Size of p :”<<sizeof(p);
cout<<“Size of *p :”<<sizeof(*p);
cout<<“Size of pd :”<<sizeof(pd);
cout<<“Size of *pd :”<<sizeof(pd);
getch();
}
इस उदहारण मे , दो memory block को declare किया जाता है | जिसमे एक का type integer ओत दुसरे का type double है | इसका आउटपुट होगा :
Value of Integer : 1010    Address is : 0x004301a6

 

 

Value of Double : 1000.23   Address is : 0x004301a8
Size of p : 4
Size of *p : 4
Size of pd : 4
Size of *pd : 8
Delete
new operator से किसी memory space को create किया जा सकता है उसी प्रकार delete option से किसी memory space को डिलीट किया जा सकता है | ये दोनों ही command C++ memory management package का भाग होता है | किसी प्रोग्राम को effective बनाने के लिए ये जरुरी है अगर किसी memory space को allocate किया जाता है तब उसी डिलीट करना भी जरुरी होता है | इसका syntax होता है :
delete pointer name ;
यहा पर
pointer name : ये उस pointer variable का नाम है जिसमे new operator से allocate memory space एक address को assign किया जाता है | अतः new operator और delete operator का एक जोड़ी होती है और दोनों साथ ही use किया जाता है |
delete statement से memory leak की प्रॉब्लम को solve किया जा सकता है |अगर memory seek की value बहुत बड़ी होती है तब किसी प्रोग्राम के द्वारा allocate की जनि space को search करना बहुत मुश्किल हो जाता है |
अगर किसी pointer variable से associate memory block को delete करने के बाद delete statement मे deleted pointer variable को use किया जाता है तब compiler error message देता है |
निन्म statement को भी discuss किया जाता है :
int *p= new int ; // valid, allocate a memory space of integer type
delete p; // delete a memory space that associated with pointer variable ‘p’
delete p; // invalid , because memory space that associated pointer variable ‘p’ is already delete
int a=6; // valid , Normal Assignment operator
int *p = &a; // valid
delete p ; // Not allowed , because ‘p’ did not contain memory space that allocate by new operator
इसका आउटपुट होगा :

 

#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
using namespace std ;
int *p=new int;
*p=1010;
cout<<“Value of Integer : “<<*p : << “Address is :” << p << endl;
double * pt = new double ;
*pd=1000.23 ;
cout<<“Value of Double : “<<*pd : << “Address is :” << pd << endl;
cout<<“Size of p :”<<sizeof(p);
cout<<“Size of pd :”<<sizeof(pd);
delete p;
delete pt;
getch();
}
इस उदाहरण मे दो delete statement है जिससे pointer variable ‘p’ और ‘pt’ से associated memory space को डिलीट किया जाता है |
इस article मे new और delete operation को discuss किया है |अब age के article मे newoperator के application को discuss करेगे |