C++ : Pointer in hindi , what is pointer in c++ language with examples computer programe

what is pointer in c++ language with examples computer programe , C++ : Pointer in hindi :-
इससे पहले के article मे string और structure को discuss किया गया है |अब इस article मे , pointer को discuss करेगे |
isse पहले के article मे , किसी variable के information को हमेशा ट्रैक किया जाता जाता ये information होती है जैसे
1.values कहा store होती है ?
2.value किस तरह की होती है ?
3.value क्या है ?
इस तरह के operation को पूरा करने के लिए simple variable को डेफिन किया जाता है |Declaration statement मे variable का type और name store होता है | जो की कंप्यूटर memory मे एक सप्चे को allocate करता है जिसको इंटरनल ट्रैक किया जाता है |
इसके अलावा C++ मे , इस operation के लिए class को define किया जाता है |इसमें pointer को use किया जाता है |जोकि किसी variable के address को store करता है |किसी variable के address को access करने के लिए address operator का use किया जाता है | अगर variable का नाम ‘a’ है और variable का address ‘&a’ को access करते है |
उदाहरण के लिए :
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
using namespace std ;
int a ;
cout<<“Enter value :”<<endl;
cin>>a;
cout<<“value of ‘a’ :”<<a<<endl;
cout<<“Address of ‘a’ : “<< &a << endl;
getcch();
}
इस उदाहरण मे , ‘a’ एक variable है जिसका data type , integer होती है |
cout<<“value of ‘a’ :”<<a ; से variable ‘a’ की value को display किया जाता है |
cout<<“Address of ‘a’ : “<< &a ; से variable ‘a’ के address को display किया जाता है |
इसका आउटपुट होगा :
Enter value : 12
value of ‘a’ : 12
Address of ‘a’ : 0x0065fd40   // यहा पर 0x0065fd40 integer ‘a’ का memory address है |
c++ मे cout statement , memory address को hexadecimal form मे define करता है | किसी डट type के size को define करने के लिए highest value के memory address और lowest value के address को minus करते है | लेकिन दोनों ही variable के type सामान होना चाहिए |
Pointer Declaration
Pointer declaration को समजने के लिए निन्म उदाहरण को discuss किया जाता है :-
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
using namespace std ;
int a ;
int *p;
p=&a;
cout<<“Enter value :”<<endl;
cin>>a;
cout<<“value of ‘a’ :”<<a<<endl;
cout<<“Address of ‘a’ : “<< &a << endl;
cout<<“value of ‘p’ :”<<*p<<endl;
cout<<“Address of ‘p’ : “<< &p<< endl;
*p=*p+1;
cout<<“value of ‘p’ :”<<*p<<endl;
getcch();

 

}
इस उदाहरण मे ,pointer को निन्म तरह से declare किया गया है :
int *p;
इसमें ‘p’ एक pointer है जिसका type integer है | अतः ये integer value के address को hold कर सकता है | इसके अलावा किसी दुसरे type की pointer variable को declare करने के लिए :
char *c;
double *d;
char *c;-इसमें ‘c’ एक pointer है जिसका type character है | अतः ये character value के address को hold कर सकता है |
double *d;-इसमें ‘d’ एक pointer है जिसका type double है | अतः ये double value के address को hold कर सकता है |
इस उदाहरण के आउटपुट मे , *p और ‘a’ की value सामान होती है क्योकि p pointer variable है जो की variable ‘a’ की address को hold करता है *p से pointer variable मे store address पर स्थित value को access किया जाता है |
किसी pointer variable मे value को assign करने के लिए *p का use किया जाता है |
इसका आउटपुट होगा :
Enter value : 12
value of ‘a’ : 12
Address of ‘a’ : 0x0065fd40
value of ‘p’ : 12
Address of ‘p’ : 0x0065fd42
value of ‘p’ : 13

इसके अलावा निन्म rules को भी pointer declartion मे consider किया जाता है :-
pointer declaration मे space को use करना थोडा confusion होता है | अतः इसे declare करने के लिए निन्म rules को define किया जाता है :-
1.data  type और * के बीच space हो सकता है |
int *p;
2.* और variable  के बीच space हो सकता है |
int* p;
3.लेकिन अगर हम निन्म syntax को use करते है तब
int* p, a;
यहा पर ‘p’ एक pointer variable है लेकिन ‘a’ एक pointer variable नहीं है |
4.अगर अलग अलग pointer को define करने के लिए अलग अलग declarion को use किया जा सकता है :-
int *p;
char *c;
यह int ये भी define कर रहा ‘p’ की size 4 bytes होगी |
और char define करता है ‘a’ की size 2 bytes होगी |

Pointer Danger
pointer के use बहुत संभाल के करना चाहिए | जब हम किसी pointer variable को declare करते है तब ये ध्यान मे रखना चाहिए :- pointer variable एक memory address को store करने के लिए space को generate करता है इसमें value assign नहीं होती है | उदाहरण के लिए
int *p;
*p=1200;
ये syntax possible नहीं क्योकि pointer को initial ही नहीं किया गया है |1200 भी एक address नहीं है | 1200 , pointer variable मे store address पर assign होगा |

 pointer का उदाहरण :

#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
using namespace std ;
int a,c ;
int *p;
int *b;
p=&a;
b=&c;
cout<<“Enter value :”<<endl;
cin>>a;
cout<<“Enter value :”<<endl;
cin>>c;
*p=*p+*b;
cout<<“Addition Output :”<<*p<<endl;
getcch();
}
इस उदाहरण मे , addition operation को pointer variable से solve किया गया है |
इस article  मे हमने pointer के basic को discuss किया है |अब आगे के article मे pointer के advance topic को discuss करेगे |