C++ : NEW Operator , Create Dynamic Arrays Using New Operator , what is NEW Operator in c++ language

Create Dynamic Arrays Using New Operator , what is NEW Operator in c++ language , C++ : NEW Operator :-
इससे पहले के article मे new operator और delete operator को discuss किया है | अब इस article मे new operator के application को discuss करगे |
Create Dynamic Arrays Using New Operator
जब किसी single variable को access करना होता तब single variable को define किया जाता है | जो की बहुत simple प्रोसेस होता है | अभी तक new operator से singel variable को declare करना को discuss किया था |
लेकिन जब new operator का use किसी array ,string और struture को define करने मे किया जाता है | इसलिए new operator बहुत उपयोगी होता है |
उदाहरण के लिए जब कसी प्रोग्रम मे array को डेफिन किया जाता या नहीं किया जाता है |new operator से डेफिन किया गया array हमेशा run time मे allocate होती है | अगर उस array को use किया जाता है या नहीं |फिर भी उस array के लिए allocate memory space यही पर रहता है |
किसी array को compile time मे allocate करना static binding कहलाता है | जिसे C++ : Array article मे discuss किया है | लेकिन new operator से array को run time मे allocate किया गया है |इसी dynamic binding कहलता है | इस तरह से define की गयी array को dynamic array कहते है | static binding  मे , array size को define करना होता है |और dynamic binding मे , array की size तब define होती जब प्रोग्राम को run किया जाता है |
Allocation of dynamic array
किसी dynamic array को declare करना बहुत सरल होता है | इसका syntax होता है :
int *p= new int [10];
यहा पर
int : ये integer type को define करता है |
p : pointer variable है जिसमे memory block का address assign होता है |
new : ये keyword है जिससे new operator को call किया जाता है |
[size] : ये array की size को define करता है |
new operator के द्वारा , pointer variable मे dynamic array के first element के address को assign करता है | और किसी new operator को use करने के बाद delete operator को भी use करना जरुरी होता है | अतः dynamic array के लिए delete statement का syntax निन्म होता है :-
delete [] p;
यहा पर :
delete : ये keyword है जिसे delete operator के लिए use किया जाता है |
[] : ये dynamic array के लिए use किया जाता है |
p: ये pointer variable का नाम है जिसमे dynamic array के memory space का address store होता है |
[] हमेशा delete और pointer name के बीच होना चाहिए | अगर प्रोग्राम मे new operator को [] के साथ use किया जाता है तब delete operator को भी [] के साथ use किया जाता है | अगर किसी delete operator को use नहीं किया गया है तब erroneous आउटपुट आ सकता है |
इसका rules होता है :
1.delete operator का use किसी memory space को delete करने के लिए नहीं किया जाता है अगर new operator का use नहीं है |
2.किसी delete operator का use दो बार नहीं हो सकता है |
3.अगर new[] है तो delete[] ही होगा |
4.अगर new operator का use single entity के लिए किया जाता है तब delete operator को use , [ ] के बिना होगा |
C++ compiler मे,dynamic array के लिए elements को ट्रैक करना का कार्य manually करना होता है | क्योकि C++ compiler ,dynamic array के elements को ट्रैक नहीं करता है |उपर वाले उदाहरण के लिए , pointer variable ‘p’ मे , array के first element के address को assign करता है |
उदाहरण के लिए :
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
using namespace std ;
int *p=new int [3];
p[0]=2;
p[1]=12;
p[2]=123;
cout<<“Value of Integer : “<<*p : << “Address is :” << p << endl;
double * pt = new double ;
cout<<“Value of p[0] : “<<p[0] : << endl;
cout<<“Value of p[1] : “<<p[1] : << endl;
cout<<“Value of p[2] : “<<p[2] : << endl;
p[2]=p[2]+p[1];
cout<<“Value of p[2] : “<<p[2] : << endl;
delete [ ] p;
getch();
}
इस उदाहरण मे , एक dynamic array को create किया गया है | जिसका type integer और first element के address को pointer variable ‘p’ मे assign किया गया है | अतः array के किसी element को pointer variable से access करने के लिए indexing method को use करते है | उदाहरण केलिए :
p[0] : इस syntax से array के first element को access किया जाता है |
p[1] : इस syntax से array के second element को access किया जाता है |
p[2] : इस syntax से array के third element को access किया जाता है |
Index हमेशा ‘0’ से start होता है size-1 तक चलता है |
प्रोग्राम मे अत मे , delete operator से memory space को free कर दिया गया |
इसका आउटपुट होगा :

Value of p[0] :2
Value of p[1] :12
Value of p[2] :123

Increment और Decrements in pointer variable
जिस प्रकार C language मे , किसी pointer variable मे increment और decreament करने पर इसके स्थित address की value मे increment और decrements होगा | और ये increment और decrements  , define data type के size से होता है उसी प्रकार C++ मे , increment और decrements  operation हो सकता है | इसके उदाहरण के लिए :
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
using namespace std ;
int a =112,b=223;
int *p= &a;
cout<<“Value of Integer Pointer Variable (p): ” <<*p : << “Address is :” << &p << endl;
int *p1=&b;
cout<<“Value of Integer Pointer Variable (p1): ” <<*p1 : << “Address is :” << &p1 << endl;
*p=*p+1;
cout<<“Value of *p+1 :”<<*p<<endl;
cout<<“Address that store into *p+1 : “<<p<< endl;
getch();
}
इस उदाहरण मे increment को discuss किया है सबसे पहले दो pointer variable ‘p’ और ‘p1’ को declare किया गया है | पहले pointer variable मे variable ‘a’ के address को point करता है | और pointer variable ‘p1’ मे variable ‘b’ के address को point करता है |
जब pointer variable ‘p’  को increment किया जाता है तब ये variable ‘b’ को memory address को point करता है |
क्योकि b को ‘a’ के बाद declare किया जाता है और *p+1 से *p मे store मे स्थित address मे 4 bits से increment हो जाता है | इसका आउटपुट होगा :
Value of Integer Pointer Variable (p): 112   Address is : 4428
Value of Integer Pointer Variable (p): 223   Address is : 4432
Value of *p+1 : 223
Address that store into *p+1 : 4432
Pointer Increment और Decrements का use dynamic array के elements को access करने के लिए किया जाता है | इसका उदाहरण निन्म होता है :
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
using namespace std ;
int *p=new int [3];
p[0]=2;
p[1]=12;
p[2]=123;
cout<<“Value of First Element :”<<*p<<endl;
*p=*p++;
cout<<“Value of Second Element :”<<*p<<endl;
*p=*p++;
cout<<“Value of Third Element :”<<*p<<endl;
delete [ ] p;
getch();
}
इस उदाहरण मे
पहले cout statement से , pointer variable मे स्थित address के value को display किया जाता है | ये value array की first element होता है |
उसके बाद *p=*p++; से pointer variable मे store address की value मे increment होगा जिससे ये pointer variable array के दुसरे element के address को point करता है |
दुसरे cout statement से , second element display होगा |
उसके बाद *p=*p++; से pointer variable मे store address की value मे increment होगा जिससे ये pointer variable array के तिरसी element के address को point करता है |
दुसरे cout statement से , third element display होगा |
इसका आउटपुट होगा :

Value of First Element :2
Value of Second Element :12
Value of Third Element :123

इस article मे , new operator से dynamic array को create , access करने के method को discuss किया है | article मे C++ : Pointer Operation मे , pointer से basic mathematical operation के प्रोग्राम को discuss करेगे |