WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गैलुसाक का नियम (gay-lussac’s law in hindi) , गेलुसाक का नियम

गेलुसाक का नियम (gay-lussac’s law in hindi) गैलुसाक का नियम : गैलुसाक का गैस का नियम हमें यह बताता है कि किसी गैस के लिए दाब व ताप किस प्रकार से सम्बन्धित होते है।
यह नियम बताता है कि “यदि किसी भी गैस के आयतन को नियत रखा जाये तो किसी भी आदर्श गैस का दाब , इसके ताप के समानुपाती होता है। ”

गैलुसाक के नियम के अनुसार

माना किसी आदर्श गैस का प्रारम्भिक दाबP1है और अन्तिम दाबP2है तथा प्रारंभिक तापT1है तथा अन्तिम तापT2है तो उस आदर्श गैस के ताप व दाब के सम्बन्ध को नियमानुसार निम्न प्रकार दर्शाते है –
यहाँ पर ताप को केल्विन मात्रक में मापा जाता है।
जब किसी आदर्श गैस के लिए आयतन को नियत रखकर , ताप व दाब के मध्य ग्राफ खींचा जाये तो यह एक सीधी लाइन के रूप में प्राप्त होती है जैसा चित्र में दर्शाया गया है –
गणितीय विश्लेषण
गैलुसाक के नियम के अनुसार एक गैस के निश्चित द्रव्यमान के लिए दाब का मान परम ताप के समानुपाती होता है।
PT
अत:
P = kT
इस समीकरण को निम्न प्रकार से भी लिखे सकते है
P/T = k = नियत
अर्थात गैस के दाब व ताप का अनुपात नियत रहता है।
यदि किसी आदर्श का प्रारंभिक दाबP1है और अन्तिम दाबP2है तथा प्रारंभिक तापT1है तथा अन्तिम तापT2है तो गैलुसाक के नियम के अनुसार इस सम्बन्ध को निम्न प्रकार लिखा जाता है –
इसी को ही गैलुसाक का गैस के लिए नियम कहते है।