WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सूत्र , प्रतीक चिन्ह , नाम , रसायन विज्ञान फॉर्मूला Formula, symbol, name, chemistry formulas

Formula, symbol, name, chemistry formula सूत्र , प्रतीक चिन्ह , नाम , रसायन विज्ञान फॉर्मूला :
प्रतिक (symbol) : जब हम रसायन विज्ञान का अध्ययन करते है तो हम विभिन्न तत्वों के नाम पढ़ते है , हम सामान्यत: इन तत्वों का पूरा नाम लिखने के स्थान पर प्रतिक चिन्ह काम में लेते है। जैसे हमें क्लोरीन लिखना होता है तो हम Cl लिखते है , इसी प्रकार कैल्सियम को Ca प्रतीक से दर्शाते है।
प्रतीक चिन्हों का इस्तेमाल करने से हम हमारा टाइम बचाने का प्रयास करते है क्योंकि हम एक पूरा नाम लिखने के स्थान पर एक प्रतिक चिन्ह लिख देते है।
हमें प्रतीक चिन्ह लिखते समय यह ध्यान देना चाहिए की प्रतिक का पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला के बड़े अक्षर द्वारा लिखा जाता है तथा दूसरा अक्षर छोटे अक्षरों में लिखा जाता है।
“प्रतीक किसी नाम का छोटा रूप होता है ”
परमाणु भार : किसी भी एक परमाणु का भार परमाणु भार कहलाता है।
परमाणु द्रव्यमान : किसी तत्व में जितने परमाणु उपस्थित है उन सभी परमाणुओं के भार का योग उस तत्व का भार कहलाता है इसे परमाणु द्रव्यमान कहते है।
रासायनिक सूत्र : जब दो या दो से अधिक परमाणु मिलकर किसी अणु का निर्माण करते है तो इस अणु को जिस प्रतीक चिन्ह से दर्शाया जाता है तो उसे सूत्र कहते है अर्थात सूत्र यह दर्शाता है की उस अणु में किस परमाणु के कितने अंश है।
हम यहाँ एक सारणी का अध्ययन करते है जिससे तत्व का नाम , उसका प्रतीक चिन्ह और परमाणु द्रव्यमान बताया गया है इससे आपकी रसायन विज्ञान आसान हो जाती है।
तत्व
प्रतीक /सूत्र
परमाणु भार /द्रव्यमान
एलुमिनियम
Al
27
एंटीमनी
Sb
122
आर्सेनिक
As
75
बेरियम
Ba
137
ब्रोमीन
Br
80
कैल्सियम
Ca
40
कार्बन
C
12
क्लोरीन
Cl
35.5
कॉपर
Cu
63.5
हाइड्रोजन
H
1
आयोडीन
I
127
आयरन
Fe
56
लैड
Pb
207
मैग्नेशियम
Mg
24
मर्करी
Hg
201
नाइट्रोजन
N
14
ऑक्सीजन
O
16
फॉस्फोरस
P
31
पोटेशियम
K
39
सिल्वर
Ag
108
सॉडियम
Na
23
सल्फर
S
32
टीन
Sn
119
जिंक
Zn
65
यौगिक : जब भिन्न प्रकार के अणु या परमाणु मिलते है तो उसे यौगिक कहते है।
यौगिक का प्रतीक के स्थान पर सूत्र लिखा जाता है।
यौगिक
सूत्र
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
HCl
सल्फ्यूरिक अम्ल
H2SO4
सल्फ्यूरस अम्ल
H2SO3
नाइट्रिक अम्ल
HNO3
नाइट्रस अम्ल
HNO2
फास्फोरिक अम्ल
H3PO4
बोरिक अम्ल
H3BO3
सल्फर डाई ऑक्साइड
SO2
सल्फर ट्राई ऑक्साइड
SO3
नाइट्रस ऑक्साइड
N2O
नाइट्रिक ऑक्साइड
NO
नाइट्रोजन ट्राई ऑक्साइड
N2O3
नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड
NO2
नाइट्रोजन पेंटा ऑक्साइड
N2O5
कार्बन मोनो ऑक्साइड
CO
कार्बन डाई ऑक्साइड
CO2
सिलिका
SiO2
कास्टिक सोडा या सोडियम हाइड्रोक्साइड
NaOH
कास्टिक पोटाश या पोटेशियम हाइड्रोक्साइड
KOH
वाशिंग सोडा या सोडियम कार्बोनेट
Na2CO3
बेकिंग सोडा या सोडियम बाइकार्बोनेट
NaHCO3
लाइमस्टोन या मार्बल या कैल्सियम कार्बोनेट
CaCO3
जल
H2O
सल्फ्युरेटेड हाइड्रोजन
H2S
अमोनिया
NH3
फोस्फीन
PH3
मेथेन
CH4