वोल्टेज और धारा में अंतर क्या है voltage and current in hindi : हम पहले करंट तथा वोल्टेज के बारे में विस्तार से पढेंगे और फिर दोनों में क्या अंतर है इसका अध्ययन करेंगे।
धारा या current क्या है ?
हम जानते है की जब किसी चालक में इलेक्ट्रान एक स्थान से दूसरे स्थान पर बहने लगते है तो electrons के प्रवाह के कारण इसमें धारा उत्पन्न हो जाती है।
अत: किसी बिन्दु से इकाई समय में इलेक्ट्रान के प्रवाह की दर को धारा (current) कहते है।
अत: किसी बिन्दु पर आवेश प्रवाह की दर को धारा कहा जाता है। धारा का मापन अम्पीयर में किया जाता है।
जिस प्रकार ऊचे स्थान से नीचे स्थान पर पानी का प्रवाह होता है ठीक उसी प्रकार current प्रवाह का कारण वोल्टेज होता है।
धारा का मापन अमीटर की सहायता से किया जाता है , इसका SI मात्रक अम्पीयर या कुलाम/सेकंड होता है।
धारा = आवेश / समय
i = dq/dt
बिना voltage के धारा का अस्तित्व नहीं है।
current के कारण चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है।