वार्षिक योजना की परिभाषा क्या होती है ? वार्षिक योजना किसे कहते हैं yearly plan in hindi definition , meaning

yearly plan in hindi definition , meaning वार्षिक योजना की परिभाषा क्या होती है ? वार्षिक योजना किसे कहते हैं ?

प्रश्न 5. वार्षिक योजना से क्या अभिप्राय है ? एक अच्छी वार्षिक योजना की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
What is yearly plan ? Give the characteristics of a good yearly plan.
उत्तर-यह शिक्षण की ऐसी दीर्घकालीन योजना है जो विद्यालय में एक पूरे सत्र के लिए बनाई जाती है । वार्षिक योजना में शिक्षण सम्पूर्ण सत्र की विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा रखता है। इसमें कब क्या कार्य करने हैं तथा किन कार्यों को किस समय सीमा में समाप्त करना है इन बातों का विवरण होता है। वार्षिक योजना अध्यापक को निर्देशन तथा मार्ग दर्शन देती है। विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के लिए उनके स्तर पाठ्यक्रम तथा छात्रों की व्यक्तिगत भिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए पृथक-पृथक वार्षिक योजनाएं बनाई जाती हैं।
वार्षिक योजना का महत्त्व –
1. वार्षिक योजना से सत्र भर के शिक्षण कार्य को एक निश्चित दिशा मिलती है।
2. शिक्षक के आत्म मूल्यांकन में सहायक हैं।
3. छात्रों के उपचारात्मक शिक्षण में सहायक है, क्योंकि इसमें प्रत्येक इकाई के पूर्ण होने पर इकाई मूल्यांकन तथा सुधारात्मक अध्यापन की व्यवस्था होती है।
4. विद्यालय की समस्त शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों, सुनियोजित ढंग से चलती हैं।
5. शिक्षक विषय की समुचित तैयारी कर सकता है।
6. छात्रों को सत्र की समस्त गतिविधियों का प्रतिबिम्ब सत्र के प्रारम्भ में ही मिल जाता है।
वार्षिक योजना की विशेषतायें-
1. यह लचीली व्यापक एवं समस्त कक्षाओं से सम्बन्धित होती है।
2. यह विद्यालय के साधनों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है।
3. इसमें छात्रों की शारीरिक व मानसिक योग्यता तथा अध्यापक की योग्यता का ध्यान रखा जाता है।
4. इसमें समस्त शिक्षकों की सत्र के लिए बनाई गई सभी योजनाओं में समन्वय रहता है।