जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था jet engine invented by whom in hindi जेट इंजन की खोज

jet engine invented by whom in hindi जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था जेट इंजन की खोज ?

उत्तर : jet engine invented by frank whittle.

 जेट इंजन का आविष्कार किसने किया? – सर फ्रेंक व्हिटले
 विद्युत्धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम किसने अवलोकित किया था?
-ऑरस्टेड ने
 स्कूटर के आविष्कारक कौन हैं? -ब्रॉड शॉ
 फाउण्टेन पैन के आविष्कारक कौन थे? -वाटरमैन
 पायरोमीटर किसके नापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
-उच्च तापमान
 रिकॉर्ड करने और रिकॉर्ड की हुई डिक्टेशन को पुनः रिप्रोड्यूश करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है -डिक्टाफोन
 हाइग्रोमीटर किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
-वायमण्डल में व्याप्त आदता
 साइक्लोट्रोन क्या है? -यह एक ऐसी युक्ति है, जो आवेशित
कणों को ऊर्जा प्रदान करती है
 इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
-डॉ. अलान एम. दूरिंग
 थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है?
-तापमान को स्थिर रखना
 wheatstone Bridge से क्या मापा जाता है? -प्रतिरोध
 अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? -परमाणु घड़ी का

यन्त्र उपयोग
ऽ आल्टीमीटर (Altimeter)
ऽ ऐनीमोमीटर (Anemometer)
ऽ ऑडियोमीटर (Audiometer)
ऽ एयरोमीटर (Aerometer)
ऽ ऐक्टिनोमीटर (Actinometer)
ऽ ऐक्युमुलेटर (Accumulator)
ऽ ऑडियोफोन (Audiophone)
ऽ बैरोग्राफ (Barograph)

ऽ बैरोमीटर (Barometer)
ऽ बाइनोक्यूलर (Binocular)
ऽ कैलीपर्स (Calipers)

ऽ कॉब्यूरेटर (Carburetter)
ऽ सिनेमैटोग्राफ (Cinematograph)

ऽ कम्यूटेटर (Cummutator)
ऽ साइटोट्रॉन (Cytotron)
ऽ डायनमोमीटर (Dynamometer)
ऽ डिक्टाफोन (Dictaphone)
ऽ फैदोमीटर (Fathometer)
ऽ गाइगर मूलर काउण्टर
ऽ ग्रैबीमीटर
ऽ गाइरोस्कोप (Gyroscope)
ऽ हाइड्रोमीटर (Hydrometer)
ऽ हाइड्रोफोन (Hydrophone)
ऽ हाइग्रोस्कोप (Hygroscope)
ऽ किमोग्राफ (Kymograph)

ऽ लैक्टोमीटर (Lactometer)

ऽ दाबमापी (Manometer)
ऽ मैकमीटर (Machmeter)
ऽ चम्बकत्वमापी (Magnetometer)

ऽ माइक्रोफोन (Microphone)
ऽ ओडोमीटर (Odometer) यह ऊँचाई मापन यन्त्र है जिसका उपयोग विमानों में किया जाता है।
इससे वायु के बल तथा गति को मापा जाता है। यह वायु की दिशा भी बताता है।
यह ध्वनि की तीव्रता को मापता है।
यह वायु और गैसों के घनत्व को मापने वाला यन्त्र।
विद्युत-चुम्बकीय विकिरण की तीव्रता मापने का यन्त्र।
विद्युत् ऊर्जा उत्पन्न करने का द्वितीयक सेल ध्एक बैटरी।
इसे लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाते हैं। इसे सुनने की मशीन भी कहते हैं।
यह वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तन को लगातार मापता रहता है और स्वतः ही इसका ग्राफ भी बना देता है।

यह उपकरण वायु दाब मापने के काम आता है।
यह उपकरण दूर की वस्तुएँ देखने के काम में आता है।
इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अन्दर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है।
इससे अन्तर्दहन पेट्रोल इन्जनों में पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है।
छोटी-छोटी फिल्मों को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में प्रक्षेपण (Projection) करने के लिए इस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है।
इससे किसी परिपथ में विद्युत् धारा की दिशा बदली जाती है।
कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने में काम आने वाला यन्त्र।
विद्युत् शक्ति को मापने का यन्त्र।
अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए इस यन्त्र में रिकार्ड किया जाता है।
यह यन्त्र समुद्र की गहराई मापने के काम आता है।
इस उपकरण की सहायता से रेडियो एक्टिव स्रोत के विकिरण की गणना की जाती है।
इस यन्त्र के द्वारा पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति ज्ञात की जाती है।
इस यन्त्र से घूमती हुई वस्तुओं की गति ज्ञात करते हैं।
इस उपकरण के द्वारा द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करते हैं।
यह पानी के अन्दर ध्वनि-तरंगों की गणना करने में काम आने वाला उपकरण है।
यह वायुमण्डलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यन्त्र है।
यह यन्त्र रक्त चाप (blood pressure), हृदय-स्पन्दन (heart beats) आदि शारीरिक गतियों या कारकों के परिवर्तन का ग्राफ बनाता है।
दूध की शुद्धता जाँचने का यन्त्र । यह यन्त्र दूध का आपेक्षिक घनत्व मापता है जिससे उसमें पानी की मात्रा का पता चलता है।
इससे गैसों का दाब ज्ञात किया जाता है।
यह यन्त्र वायु की गति व ध्वनि की गति के पदों (पद terms) को मापता है।
यह विभिन्न चुम्बकीय आघूर्णी (moments) तथा चुम्बकीय क्षेत्रों (fields) की तुलना करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला यन्त्र है।
यह यन्त्र ध्वनि तरंगों को विद्युत् स्पन्दनों में परिवर्तित करता है।
इससे मोटर गाड़ी की गति को ज्ञात किया जाता है। इसे चक्करमापी भी कहते हैं।

 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान कितना होता है? -4.2×103 जूल
 1 मेगावाट घण्टा (डॅी) किसके बराबर होता है? -3.6×109 जूल
 एक अश्व शक्ति (भ्.च्.) में कितने वाट होते हैं ? -746w
 एक माइक्रोन किसके बराबर है ? 1/1000 mm
 एक पीकोग्राम किसके बराबर होता है ? -10-12G
 1 फैदम किसके बराबर होता है ? -1.80km
 1 मील किसके बराबर होता है? -1.61km
 1 बैरल में कितने लीटर होते हैं? -159
 1 बार किसके बराबर होता है? -105 Pa
 1 खगोलीय इकाई औसतन किसके बराबर होती है?
-पृथ्वी और सूर्य के मध्य की दूरी के
 एक माइक्रोन किसके बराबर होता है? -0.001 mm
 एक किलोग्राम राशि का कितना वजन है? -9.8 न्यूटन
 निर्वात् में प्रकाश की चाल कितनी होती है? -3×108 मीटर/सेकण्ड प्लांक नियतांक का मान कितना होता है? -6.63×10-34 सेकण्ड
 इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान डमअ में कितना होता है? -0.51 Mev
 एक माइक्रॉन में कितने मीटर होते हैं ? एक जूल में कितनी कैलोरी होता है? -0.24