भारतीय गणतंत्र सेना की स्थापना किसने की , संस्थापक कौन थे और कार्यकर्ताओं के नाम बताओ

प्रश्न: भारतीय गणतंत्र सेना
उत्तर : मास्टर सूर्यसेन ने भारतीय गणतंत्र सेना की स्थापना की। अम्बिका चक्रवर्ती, लोकनाथ बाल, गणेश घोष, आनन्द गुप्त, टेगराबल, निर्मल सेन, नरेश राय, शशांक दत्त, अरधेन्धू दस्थीदार, अनन्त सिंह, हरिगोपाल बार, तारकेश्वर दस्थीदार आदि इसके सक्रिय कार्यकर्ता थे।