Molarity Definition Formula Examples in hindi , मोलरता की परिभाषा क्या है , सूत्र प्रश्न उत्तर , उदाहरण –
मोलरता की परिभाषा – एक लीटर विलयन में किसी विलेय के मोलो की संख्या को मोलरता (Molarity) कहते है , इसे M से व्यक्त करते है।
(Molarity) मोलरता (M) = विलेय पदार्थ की मोलों में संख्या / विलयन का आयतन ( लीटर में )
चूँकि विलेय पदार्थ के मोल (mol) = विलेय का ग्राम में भार / अणुभार
अतः मोलरता (M) = विलेय का ग्राम में भार / अणुभार x विलयन का आयतन (लीटर में )
नोट : मोलरता (Molarity) की इकाई (unit) मोल/लीटर (mol/L) होती है।
नोट : मोलरता ताप(Heat) से प्रभावित होता है।
नोट : M , M/2 , M/10 , M/100 को क्रमशः मोलर , सेमीमोलर , डेसी मोलर , सेंटी मोलर कहते है।
प्रश्न 1 – 4 ग्राम NaOH (कास्टिक सोडा)(Caustic soda) 1 लीटर जलीय विलयन में घुला हुआ है , मोलरता ज्ञात करो।
उत्तर – मोलरता (Molarata)(M) = विलेय का ग्राम में भार / अणुभार x विलयन का आयतन (लीटर में )
M = 4 / 40 x 1
= 1/10 M
= M / 10
प्रश्न 2 – 12.6 ग्राम C2H2O2.2H2O क्रिस्टलीय ऑक्सैलिक अम्ल(Crystalline oxalic acid) 500 ग्राम जलीय विलयन में उपस्थित है तो मोलरता ज्ञात करो।
उत्तर – M = 12.6 / 126 x 500/1000
M = 12.6/126 x 1/2
M = 2/10
= 0.2 M
प्रश्न 3 – यूरिया (Urea)(NH2-CO-NH2) का डेसी मोलर विलयन बनाने के लिए एक लीटर विलयन (solution) में कितना यूरिया घोलना पड़ेगा।
उत्तर – M = 0.1 /1
M = W/60 x 1
M = w = 60 x 0.1 x 1
w = 6 ग्राम
#मोलरता किसे कहते है समझाइये , मोलरता मोललता को परिभाषित कीजिये , molarity क्या है , molrta किसे कहते है ,
मोलरता क्या है , molarta की परिभाषा लिखिए , molrta का सूत्र बताइये , molarity के उदाहरण दीजिये हल सहित प्रश्न उत्तर 12th class नोट्स on मोलरता Definition Formula Question Answer Example in hindi मोलरता क्या है Molarity की परिभाषा सूत्र प्रश्न उत्तर उदाहरण
its tooo helps me
A
It is to help me with any questions
Thanks for study
Lovely education
superrrr
Very good sir
sir pls provide notes
Thanks,numerical jyada se jyada bheja Karo please
Thank you
Sir
very nice notes thanks sbistudy phy chemistry