खिलाडीयों द्वारा ड्रग का कुप्रयोग विनिवर्तन संलक्षण withdrawal syndrome:-
ड्रग एल्कोहाॅल के एक बार के प्रयोग से भी इसी लत तग जाती है तथा शरीर की ग्रहण करने की सीमा बढ जाती है तथा एक समय ऐसा आता है जब व्यक्ति उस लत पर निर्भर हो जाता है तथा चाहने पर भी छोड नहीं पाता है।
ड्रग के कुप्रयोग के अचानक बंद करने पर उत्पन्न होने वाले लक्षणों को विनिवर्तन संलक्षण कहते है।
जैसे:- चिंता, कपकपी, मिचली, पसीना आना, ऐंठन एवं भयंकर दर्द तथा कभी-2 मृत्यु भी हो जाती है।
खिलाडीयों द्वारा ड्रग का कुप्रयोग:-
पदार्थ:-
।. स्वापक पीडाहर
II. उपापचयी narcotic andgestc
III मूत्तल दवा
IV. कुष्ठ हार्मोन
कारण:-
1 आक्रात्मकता बढाने हेतु
2 माँसपेशियों शक्तिशाली बनने के लिए
दुष्प्रभाव:- पुरूष व महिला खिलाडी में:-
1 आक्रामकता बढना
2 सख्त मुहाँसे
3 भाव दशा में उतार चढाव
4 लम्बी अस्थियों के सिरे बंध होने से वृद्धि अवरूद्ध हो जाती है।
5 वृक्क एवं यकृत की दुष्क्रियता:-
महिला खिलाडी:-
6 स्तनों का विकास कम होना
7 पुरूषत्व का विकास
8 भगसैफ की वृद्धि
9 आवाज का तीखा होना
10 आवाज का गहरा होना
11 मुंह व शरीर पर बालों की अत्यधिक वृद्धि
पुरूष खिलाडी:-
1 वृषणों का आकार बढना
2 शुक्राणु उत्पादन में कमी
3 नपुंसकता
4 प्रोस्टेट ग्रन्थि का बढना।
5 समय से पूर्व बालों का गिरना।
रोकथाम व नियंत्रण:-
1 समकक्षी दबाव से बचाव
2 माता-पिता गुरूजनों एवं अन्य निकट संबंधियों का सहयोग।
3 संकट के संकेतों को देखना (लक्षणों की पहचान)
4 शिक्षा और परामर्श
5 चिकित्सकीय एवं व्यापारिक परामर्श (सहायता )