हिंदी माध्यम नोट्स
पैलेस ऑन व्हील्स कब शुरू हुई | किस राज्य में चली ट्रेन के कोच के नाम when was palace on wheels started in hindi
when was palace on wheels started in hindi पैलेस ऑन व्हील्स कब शुरू हुई | किस राज्य में चली ट्रेन के कोच के नाम ?
प्रश्न : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए “भारतीय रेल” ने किस राज्य में “पैलेस ऑन व्हील्स” गाड़ी चलाई है ?
उत्तर : भारतीय रेल ने “राजस्थान” राज्य में पैलेस ऑन व्हील्स नामक रेल चलाई है जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है |
प्रश्न : पैलेस ऑन व्हील्स कब शुरू हुई ?
उत्तर : 26 जनवरी 1982 में पैलेस ऑन व्हील्स शुरू की गयी थी और अगस्त 2009 में इसको इसकी सेवाओं को नवीनीकरण और पुन: लॉन्च किया गया था |
प्रश्न : पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के कोच के नाम ?
उत्तर : इस ट्रेन में 23 कोच है | इस ट्रेन में 104 यात्री यात्रा कर सकते है | प्रत्येक कोच का नाम पूर्व राजपूत राज्यों के नाम पर रखा गया है और शाही अतीत के सौंदर्यशास्त्र और अंदरूनी हिस्सों से मिलता जुलता प्रतीत होता है अर्थात इसकी डिजाईन एतिहासिक रूप को दर्शाया गया है | अर्थात पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन में कोच या डब्बों के नाम अलवर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरगढ़, जैसलमेर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, किशनगढ़, कोटा, सिरोही और उदयपुर रखे गए है |
प्रत्येक कोच में 4 चैम्बर बनाये गए है , और सभी कोच में लग्जरी सुविधाएँ दी जाती है , साथ ही प्रत्येक कोच में wifi की सुविधा भी दी जाती है |
ट्रेन में दो रेस्टोरेंट है जिनका नाम, द महाराजा और द महारानी हैं, जिसमें राजस्थानी परिवेश में महाद्वीपीय, चीनी व्यंजन, वन बार कम-लाउंज (one bar-cum-lounge), 14 सैलून और एक स्पा है।
अत: कह सकते है कि यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है और इसकी डिजाईन को भी काफी आकर्षक बनाया गया है | इस ट्रेन में सफ़र करने पर पर्यटक को राजा महाराजा के समय की फील आती है और चूँकि इसमें अत्याधुनिक सुविधा भी है अत: उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होती है |
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…