अप्रकाशीय क्रिया में C3 पादपों का प्रथम स्थायी उत्पाद क्या है What is the first stable product of dark reaction in C3 plants ?

What is the first stable product of dark reaction in C3 plants in hindi ? अप्रकाशीय क्रिया में C3 पादपों का प्रथम स्थायी उत्पाद क्या है ?

महत्त्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions)

रिक्त स्थान भरो / सत्य या असत्य लिखो / एक शब्द दें (Fill in the Blanks/Write True or False/Give One Word)

  1. जीवाणु पर्णहरित का सूत्र …… है ।

Formula of bacterial chlorophyll is

  1. अप्रकाशीय क्रिया में C3 पादपों का प्रथम स्थायी उत्पाद क्या है ?

What is the first stable product of dark reaction in C3 plants ?

उत्तर : PGA अर्थात 3-phosphoglyceric acid

3……….. ने बताया कि जल के प्रकाश अपघटन से O2 मुक्त होती है ?

……….found that O2 is evolved from phosolysis of water.

  1. C3 चक्र में CO2 ग्राही अणु . . है ।

…………. is the CO2 acceptor in C3 cycle

5………….. ने तीन कार्डिनियल बिन्दु का सिद्धान्त दिया ।

…………proposed the theory of three cardinal point.

 

6.पृथ्वी को प्राप्त सूर्य के प्रकाश का कितना भाग पादपों द्वारा प्रकाश संश्लेषण में प्रयुक्त होता है?

How much part of sunlight energy reached to earth is used by plants in photosynthesis.

  1. जल के प्रकाश अपघटन में कौनसा आयन प्रयुक्त होता है?

Which ion is involved in photolysis of water.

  1. फोटो श्वसन कहाँ होता है?

Where does photorespiration take place?

  1. सीमाकारी कारकों का नियम किसने दिया ?

Who gave the law of limiting factors.

  1. पादपों एवं जन्तुओं में कौनसा वर्णक पाया जाता है?

Which pigment is found in plants and animals both?

  1. प्रकाश संश्लेषण में पानी भी बनता है। (सत्य / असत्य)

Water is formed in photosynthesis.            (True/False)

  1. प्रकाश संश्लेषण एक अपचय (catabolic) प्रक्रिया है। (सत्य / असत्य)

Photosynthesis is a catabolic process.                (True/False)

  1. माँसलोद्भिद एक CAM पादप है। (सत्य / असत्य)

Succulent plant is a CAM type of plant.    (True/False)

  1. प्रकार संश्लेषण की इकाई क्या है ?

What is the unit of photosynthesis.

  1. ग्लूकोस प्रकाश संश्लेषण का प्रथम उत्पाद है। (सत्य / असत्य)

Glucose is first product of photosynthesis.        (True/False)

  1. पृथ्वी को प्राप्त सूर्य के प्रकाश का कितना भाग पादपों द्वारा प्रकाश संश्लेषण में प्रयुक्त होता है?

How much of the solar light available to the earth is utilised by plants for photosynthesis?

  1. प्रकाश संश्लेषण में जल का क्या उपयोग है?

What is the utility of water in photosynthesis?

  1. प्रकाश संश्लेषण में मुक्त O2 का स्रोत क्या है?

What is the source of O2 released in photosynthesis ?

  1. जल के प्रकाश अपघटन की क्रिया की खोज किसने की?

Who discovered photolysis of water?

  1. कौन से क्लोरोफिल को सार्वत्रिक (universal) अणु कहते हैं?

Which chlorophyll called the universal molecule

  1. टमाटर का रंग लाल किस कारण होता

Due to which pigment tomato is red in colour?

  1. प्रकाश संश्लेषण में दृश्य प्रकाश का कौन सा भाग मुख्यतः उपयोगी होता है ?

Which part of visible light is mainly useful for photosynthesis?

  1. प्रकाश संश्लेषण की अप्रकाशिक अभिक्रियाओं की खोज किसने की ?

Who discovered dark reaction of photosynthesis?

  1. CAM पादपों में CO2 ग्राही का नाम लिखिये |

Write the name of CO2 receptor in CAM plants

  1. CAM का पूरा नाम बताइये ।

Give, full name of CAM.

  1. C4 चक्र युक्त किन्ही दो पादपों के वानस्पतिक नाम लिखिये ।

Write botanical names of two plants having C4 cycle.

उत्तर (Answers )

  1. C55 H71 Og Ng Mg 2. PGA. 3. हिल एवं स्कारिसब्रिक (Hill and Scarisbrick) 4. RuBP 5. सैक्स 6.0.2%7. Mn 8. हरित लवक, माइटोकॉन्ड्रिया एवं परआक्सीसोम में 9. ब्लैकमैन 10. केरोटिनाइड 11. सत्य 12. असत्य 13. सत्य 14 क्वांटासोम 15. असत्य 16.0.2%, 17. हाइड्रोजन दाता के रूप में (AsH, donor). 18. H, O, 19. हिल एवं स्कैरिस ब्रि (Hill and Scarisbrick ) 20. क्लोरोफिल a. 21. लाइकोपिन (lycopene) के कारण, 22. लाल (red) प्रकाश. 23. फास्फोइनोल पाइरविक अम्ल (Phasphochol pyruvic acid), 25. क्रैसुलेसियन एसिड मैटाबॉलिज्म (Crassulacean Acid meta

bolism), 26. अध्याय देखें ( See chapter) ।

B- अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न (Very Short Answer Type Questions)

  1. निम्न का पूरा नाम लिखिए-

(i) ATP

(ii) PGAL

  • ADP
  • NADP

(vi) RubisCO

(v) RuBP

(vi) RubisCO

Write full name of the following:

(i) ATP

(ii) PGAL

  • ADP
  • NADP

(vi) RubisCO

(v) RuBP

(vi) RubisCO

  1. मांसलोदभिद पादपों के किस प्रकार का CO2 स्थिरीकरण पाया जाता है?

In succulents which type of CO2 fixation is found ?

  1. स्वपोषी पादपों में कौन सा वर्णक पाया जाता है?

Which pigment is found in autotrophic plants?

  1. पादपों एवं जन्तुओं में कौनसा वर्णक पाया जाता है ?

Which pigment is found in plants as well as animals?

  1. C3 एवं C4 दोनों प्रकार से चक्र युक्त पाये जाने वाले पादपों के नाम लिखिए ।

Name some of the plants in which C3 as well C4 cycles are found.

  1. पर्णहरित a, b, c एवं d का अणु सूत्र लिखिए ।

Write the molecular formulae of chlorophyll a, b, c and d.

  1. जीवाणु पर्णहरित का सूत्र लिखिए।

Write the formula of Bacterio-chlorophyll.

  1. जीवाणु विरिडिन का सूत्र लिखिए।

Write the formula of Bacterio-viridin.

  1. कुछ C4 पादपों के नाम लिखिए ।

Write names of some Cg plants.

  1. C4 चक्र किसने दिया था ?

Who gave the process of C4 cycle ?

11.त्रिकाबोक्सिलिक अम्ल चक्र किसने खोजा ?

Who discovered tricarboxylic acid cycle?

  1. दो वर्णक तंत्र का साक्ष्य किसने दिया था?

Who provided evidences of two pigment system?

  1. सर्वप्रथम किसने बताया था कि जल के प्रकाश अपघटन से O2 मुक्त होती है?

Who for the first time showed that O2 is released due to photochemical splitting of water?

  1. प्रकाश संश्लेषण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका क्या है ?

What is the most important role of photocynthesis

  1. प्रकाश श्वसन कहाँ होता है?

Photorespiration occurs in-

  1. दो CAM पादपों के नाम बताइये ।

Name two CAM plants.

  1. Cu चक्र के दौरान बनने वाला प्रथम स्थायी उत्पाद क्या है ?

What is the first stable product of during Cu cucly

  1. क्या प्रकाशीय श्वसन ATP निर्माण से संबंधित है ?

Is photorespiration associated with ATP formation?

उत्तर (Answers )

  1. (i) एडीनोसिन ट्राइफास्फेट (Adenosine triphosphate) (ii) फास्फोग्लिसरएल्डीहाइड (Phosphoglyceraldehyde), (iii) एडीनोसिन डाईफास्फेट (Adenosine di-phosphate), (iv) निकोटिनामाइड एडिनिन डाई न्यूक्लिओटाइड डाई फास्फेट (को एन्जाइम II) (Nicotinamide adenine dinucleotide phosphate (co-enzyme II) (v) राइब्यूलोज बाइफास्फेट (Ribulose diphosphate), (vi) राइब्यूलोज 1-5 बाई फास्फेट कार्बोक्सीलेज ऑक्सीजीनेज (Ribulose 1- 5 biphosphate carboxylase oxygenase), 2. CAM, 3. पर्णहरित a (Chlorophyll a). 4. केरोटिनाइड 5-6 अध्याय देखें (see text), 7. C55H7ON,Mg 8. C55H2ON, Mg, 9. एट्रीप्लेक्स, मक्का, गन्ना, एमारेन्थस (Artiplex, maize, sugarcane, Amaranthus), 10. हैच एवं स्लैक (Hatch and Slack 1967), 11. कैल्विन बेनसन, मेल्विन एवं बेसहम (Calvin), 12. एमरसन एवं साथी (Emerson and co-workders) 13. हिल एवं स्कारिसब्रिक (Hill and Scarisbrick, 1940), 14. प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तन (Cenversion of light energy to chemical energy), 15. हरित लवक, परॉक्सीसोम व माइटोकॉन्ड्रिया तीनो की सहायता से (With the help of chloroplast peroxysome and mitochondria) 16. ब्रायोफिलम (Bryophyllum) कैलेन्को (Kalanchoe) 17. ऑक्सेलोएसिटिक अम्ल (OAA), 18. नहीं

निबन्धात्मक प्रश्न (Essay Type Questions)

  1. निम्न पर टिप्पणी लिखिए-

(i) एमरसन प्रभाव

(ii) ब्लैकमैन के सीमाकारी कारकों का नियम ।

(iii) फोटोफास्फोरिलीकरण

(vi) जल का प्रकाश अपघटन (vii) वर्णक तंत्र

(viii) PSI एवं PSII

(iv) प्रकाश – श्वसन

(ix) हिल अभिक्रिया

(v) प्रकाश ऑक्सीकरण

Write short notes on the following:

(i) Emerson effect

(iii) Photo-phosphorylation (v) Photo oxidation

(vii) Pigment systems (ix) Hill’s reaction

  1. निम्न पर टिप्पणी लिखिए-

(i) लाल पतन

(ii) C3 पादप

(iii) C4 पादप

(iv) पर्णहरित अणु

(v) पादपों में क्रेज शारीरी एवं उसकी भूमिका (role)

(vi) CAM चक्र

(vii) प्रकाश संश्लेषी इकाई (viii) चक्रिक इलेक्ट्रॉन अभिगमन (ix) अचक्रिक इलेक्ट्रॉन अभिगमन

Write short notes on the following:

(i) Red drops

(ii) C, plants

(iii) Ca plants

(iv) Chlorophyll molecule

(iv) CAM cycle

(vii) Photosynthetic unit (viii) Cyclic electron transfer (ix) Non-cyclic electron transfer

  1. निम्न में अन्तर स्पष्ट कीजिए-

(i) C3 एवं C4 चक्र

(ii) चक्रिक एवं अचक्रिक इलेक्ट्रॉन स्थानांतरण (iii) P680 एवं P700

(iv) प्रकाशिक एवं अप्रकाशिक अभिक्रिया (v) PSI एवं PSII

Differentiate between the following: (i) C, and C4 cycle

(ii) cyclic and non-cyclic electron transfer (iii) P680 and P700.

(iv) Light and dark reactions

(v) PSI and PS II

(vi) केल्विन चक्र एवं हैच- स्लैक चक्र (vii) प्रकाश श्वसन एवं अप्रकाश श्वसन (viii) प्रकाश संश्लेषण एवं श्वसन

(ix) हरित पादपों एवं CAM पादपों में प्रकाश संश्लेषण

(vi) Calvin cycle and Hatch-Slack cycle (vii) Photorespiration and dark respiration (viii) Photosynthesis nad respiration (ix) Photosynthesis in green plants and CAM

 

  1. निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए-

(i) रासायनिक संश्लेषण

(iii) हरित लवक की संरचना

(v) प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश की भूमिका

(vii) मोल का अर्ध पर्ण का प्रयोग

(ii) प्रकाश संश्लेषण में ATP का निर्माण (iv) क्वान्टासोम

(vi) केल्विन चक्र के अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण तकनीक (viii) स्टार्च टेस्ट

(ix) सत्यापित कीजिए कि प्रकाश संश्लेषण में 02 मुक्त होती है।

(x) वारबर्ग का प्रकाश के साथ प्रयोग ।

Write short notes on the following: (i) Chemosynthesis

(iii) Structure of chloroplast

(v) Role of light in photosynthesis (vii) Moll’s half leaf experiment

(ii) ATP synthesis in photosynthesis (iv) Quantosome

(vi) Techniques important for study of Calvin cycle (viii) Starch test

(ix) Prove that O2 is evolved during photosynthesis.

(x) Warburg’s experiment with light.

D – निबन्धात्मक प्रश्न (Essay Type Questions)

5.फोटोफास्फोररिलीकरण किसे कहते हैं? अचक्रीय फास्फोरिलीकरण का वर्णन कीजिए ।

What is photophosphorylation? Explain non cyclic photo phosporylation?

  1. हरित पादपों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया विधि का वर्णन कीजिए ।

Describe the mechanism of photosynthesis in green plants.

  1. केल्विन (TCA) चक्र का विस्तृत वर्णन कीजिए ।

Describe the Calvin (TCA ) cycle indetial.

  1. पादपों में CO2 स्थिरीकरण की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए ।

Describe the mechanism of CO2 fixation in plants.

  1. प्रकाश तंत्र क्या है? प्रकाश संश्लेषण में इनकी भूमिका बताइये | What are photosystems ? Explain their role in photosynthesis.
  2. प्रकाश संश्लेषणी वर्णकों पर निबन्ध लिखिए ।

Write an essay on photosynthetic pigments.

  1. प्रकाश एवं जल का प्रकाश संश्लेषण में क्या महत्व है?

What is the role of light and water in photosynthesis?

  1. जीवाणुओं में प्रकाश संश्लेषण के बारे में लिखिए ।

Write about photosynthesis in bacteria.

  1. प्रकाश संश्लेषण को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिए ।

Write about the factors affecting photosynthesis.

  1. प्रकाश संश्लेषण के अनुसंधान के इतिहास के बारे में लिखिए ।

Enumerate in brief the historical mile stones of photosynthesis research.