यह अध्याय 9 वीं कक्षा का 11 वाँ है जिसके अंतर हम ध्वनि के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे , इस पाठ में ध्वनी के गुण , इससे सम्बन्धित सिद्धांत , नियम और विभिन्न प्रकार के सूत्रों के बारे में विस्तार से पढेंगे |
इसमें हम देखेंगे कि ध्वनि का संचरण एक जगह से दूसरी जगह पर कैसे होती है और इससे संबंधित नियम और सिद्धांत क्या है और ये कब उस किन स्थितियों पर लागू होते है | पहले इस पाठ के सभी टॉपिक को विस्तार से अध्ययन करते है फिर इस पाठ के प्रश्न और उत्तर पर बात करते है |
टॉपिक
- ध्वनि
- ध्वनि का संचरण
- ध्वनि तरंग के अभिलक्षण या गुण
- विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल
- ध्वनि का परावर्तन
- अनुरणन
- ध्वनि के बहुल परावर्तन के उपयोग
- सोनार
- मानव कर्ण की संरचना
- राडार
वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर
- वह तरंग , जिसमें संपीडन और विरलन है , कहलाती है ?
- तरंग के वेग v तरंग दैर्ध्य(λ) और आवृति v के बीच सम्बन्ध है ?
- अनुदैर्ध्य तरंगें उत्पन्न की जा सकती है ?
- अनुदैर्ध्य तरंग में माध्यम के कणों का कम्पन्न ?
- ध्वनी की चाल अधिकतम होती है ?
- घडी की सुइयों में घंटे वाली सुई का आवर्तकाल होता है ?
- एक तरंग की चाल 350 m/s तथा तरंग दैर्ध्य 50 cm है तो तरंग की आवृत्ति होगी ?
- प्रति सेकंड समय में पूर्ण किये गए दोलनों की संख्या को कहते है ?
- कम्पन्न करती एक वस्तु का आवर्तकाल 0.02 सेकंड है , वस्तु के कम्पन्न की आवृत्ति होगी ?
- घड़ी में सेकंड वाली सुई का आवर्तकाल होता है ?
- श्रव्यता सीमा होती है ?
- प्रतिध्वनि सुनने के लिए हमारे कान तक ध्वनी कम से कम कितने समय बाद पहुँचनी चाहिए ?
- अल्ट्रासोनोग्राफी में प्रयुक्त तरंगों की आवृत्ति है ?
- आयाम का मात्रक है ?
- ध्वनि की निर्वात में चाल होती है ?
अतिलघुरात्मक प्रश्न और उत्तर
- अनुदैर्ध्य तरंगें किस प्रकार के माध्यम में उत्पन्न की जा सकती है ?
- लोहे में उत्पन्न ध्वनि तरंगे किस प्रकार की होती है ?
- वायु में उत्पन्न ध्वनी तरंगें किस प्रकार की होती है ?
- किस तार को दो खूटियों के बीच तानकर लम्बाई के लम्बवत खींचकर छोड़ दिया जाता है तो तार में उत्पन्न तरंग का नाम बताइए ?
- तरंग दैर्ध्य का SI मात्रक क्या है ?
- आवृत्ति का S.I. मात्रक क्या है ?
- एक स्वतंत्र रूप से लटकी स्लिंकी को खींचकर छोड़ दिया जाए तो किस प्रकार की तरंगे उत्पन्न होगी ?
- घडी की सुईयों की गति किस प्रकार की होती है ?
- तरंग दैर्ध्य की परिभाषा दीजिये
- आवृत्ति की परिभाषा लिखिए
- राडार क्या है ?
लघुरात्मक प्रश्न और उत्तर
- ध्वनि उत्पन्न करने के लिए क्या आवश्यक है ?
- तरंग गति से आप क्या समझते है ?
- अनुदैर्ध्य तरंगें क्या है ?
- तरंगे संचरण के लिए क्या आवश्यक है ?
- तरंग संचरण में एक स्थान से दूसरे स्थान तक किसका स्थानान्तरण होता है , ऊर्जा का या भौतिक द्रव्यमान का ?
- अनुदैर्ध्य तरंगों के दो उदाहरण दीजिये
- क्या बंदूक से निकली हुई गोली या गुलेल से फेंका गया पत्थर तरंग गति करता है ?
- राडार के उपयोग और इसके स्थिति निर्धारण की पद्धति बताइए
- अनुप्रस्थ एवं अनुदैर्ध्य तरंगों में अंतर बताइयें ?
निबन्धात्मक प्रश्न और उत्तर
- निम्न की परिभाषा लिखिए –
- आयाम
- आवृत्ति
- आवर्तकाल
- तरंग दैर्ध्य
2. सम्बन्ध बताइये –
- आवर्त्तकाल और आवृत्ति
- आवृत्ति , तरंग दैर्ध्य और वेग
3. उत्तर दीजिये –
- माध्यम का कोई कण जब एक दोलन पूरा करता है , तरंग कितनी दूरी तय करती है ?
- वायु में ध्वनि तरंगे अनुदैर्ध्य है या अनुप्रस्थ ?
- किसी लम्बी स्लिकी में उत्पन्न हो सकने वाली तरंग/तरंगो के नाम लिखिए
- अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों के दो दो उदाहरण लिखिए
- उस भौतिक राशि का नाम लिखिए जिसका मात्रक हर्ट्ज़ है ?
4. पराध्वनि के पाँच उपयोग दीजिये
5. SONAR का विस्तृत रूप लिखिए , समुद्र की गहराई आप प्रतिध्वनिक परास का उपयोग कर कैसे ज्ञात करेंगे ?
6. चित्र बनाकर बताइये कि मनुष्य का कान किस प्रकार कार्य करता है ?
7. ध्वनि के परावर्तन के नियम लिखिए , इनके सत्यापन के लिए एक क्रियाकलाप का वर्णन कीजिये ?
8. पराध्वनी क्या है ? बताइए कि इसका उपयोग धातु पिंड के दोषों का पता करने और सर्पिलाकार नलियों की सफाई में कैसे किया जाता है ?
9. राडार के अवयव एवं उपयोग पर प्रकाश डालिये ?
आंकिक प्रश्न और उत्तर
- एक वस्तु 6600 कम्पन्न प्रति मिनट कर रही है , यदि वायु में ध्वनि का वेग 330 m/s हो तो ज्ञात कीजिये
- आवर्त्तकाल
- आवृत्ति
- तरंग दैर्ध्य
2 एक वस्तु का आवर्तकाल 0.004 सेकंड है , उसकी आवृत्ति ज्ञात कीजिये |
3. एक तरंग के दो समीपस्थ श्रृंगो के मध्य की दूरी 30 cm है तथा उसकी आवृति है 450 Hz तो तरंग का वेग ज्ञात कीजिये |
4. एक तरंग जिसकी आवृत्ति 256 Hz है , 330 m/s के वेग से संचरण कर रही है , इसकी माध्यम में 512 Hz वाली तरंग की गति क्या होगी ?