Array operation : Sorting or Searching in hindi in c computer language सोर्टिंग तथा सेरचिंग इन हिंदी

सोर्टिंग तथा सेरचिंग इन हिंदी Array operation : Sorting or Searching in hindi in c computer language :-
Array मे दो operation मुख्य है |
(1) Sorting :
Sorting का मतलब है array के values को किसी पैटर्न (बढ़ते क्रम और घटते क्रम  ) मे व्यस्थित करना है |ये दो प्रकार का होता है |
(1.i) Selection Sort :
Seletion sort, selection sort algorithm को फॉलो करता है |
अगर प्रोग्रामर ascending पैटर्न मे data values को arrang करता है तब selection sort algorithm,सबसे छोटो values को find करके  इसे array के starting position पर assign कर देता है |
इसमें दो array होती है (i) First Sub array जो पहले से sort होती है (ii) Second  sub array जिसमे सर्चिंग होती है |उदहारण के लिए :
array[]=12,23,10,34,56,45

First searching मे,इसमें first element का compare बाकि के element के साथ होता है अगर condition सही होने पर first element और compare element मे swaping होती है |
New element का comparison आगे के element साथ होता है condition सही होने पर swaping होती है नहीं तो उस element की  first position पर जगह fixed हो जाती है | सबसे छोटा element 10 है जो array की first position पर आ जाता है |
array[]=10,   23,12,34,56,45 // Blod value unsorted sub array है|

Second searching मे, first position को छोड़ कर पूरी comparison दुबारा होता है |और 12 सबसे छोटा element है जो unsorted sub array के first position पर आ जाती है |
array[]=10,12,    23,34,56,45

Third searching मे ,  23 और 34 स्वत ही unsorted sub array के first दो place पर है |केवल 45 और
56 मे swqaping हो जाती है |

array[]=10,12,23,34,45,56

C Program :
#include <stdio.h>
#include<conio.h>
void main()
{
int array[6]={12,23,10,34,56,45};
int n=6;
int i,j,min;
for(i=0;i<n-1;i++)
{
min=i;
for(j=i+1;j<n;j++)
{
if(array[min]>array[j])
{
int temp ;
temp=array[j];
array[j]=array[min];
array[min]=temp;
}
}
for(i=0;i<n;i++)
{
printf(“%d”,aray[i]);
}
getch();
}

2.Bubble Sorting:
Bubble sorting का मुख्य काम होता है किसी array की values को किसी पैटर्न मे arrange करना |
उइदहरन के लिए :
array[]=12,34,22,35,45,31,23
first Pass मे :

(i)इसमें पहले दो position के values का comparsion होता है और condition array[first position] < array[second position] सही होने पर swaping होती  है |
array[]=34,12,22,35,45,31,23
(ii)फिर पहली position को छोड़ कर ,दूसरी और तीसरी position के values का comparsion होता है ,condition array[second position <  array[third position] सही होने पर swaping होती है |
array[]=34,22,12,35,45,31,23
(iii) तीसरी और  चोथी position के values का comparsion होता है ,condition सही होने पर swaping होती है |
array[]=34,22,35,12,45,31,23
(iii)त्याही process चलती रहेगी |first pass के बाद :-
array[]=34,22,35,45,31,23,12
Second Pass मे :
(i)इसमें पहले दो position के values का comparsion होता है और condition array[first position] < array[second position] सही होने पर swaping होती  है |इस step मे कोई swaping नहीं होगी क्योकि( 34<22) false है |
array[]=34,22,35,45,31,23,12
(ii)फिर पहली position को छोड़ कर ,दूसरी और तीसरी position के values का comparsion होता है ,condition array[second position < array[third position] सही होने पर swaping होती है |

array[]=34,35,22,45,31,23,12

ये प्रोसेस जब तक सभी value आपस मे compare नहीं हो जाती जन तक होती रहेगी | Second Pass के end मे array[]=34,35,45,31,23,22,12

Third Pass के end मे array[]=35,45,34,31,23,22,12

Fourth pass के end मे array[]=45,35,34,31,23,22,12

इस sorting मे pass की सख्या n-1 होती है |

Program for Bubble Sorting:

#include <stdio.h>
#include<conio.h>
void main()
{
int array[6]={12,34,22,35,45,31,23};
int n=6;
int i,j,min;
for(i=0;i<n-1;i++)
{
for(j=i+1;j<n-i-1;j++) // j<n-i-1 besause last digit already in place
{
if(array[j]>array[j+1])
{
int temp ;
temp=array[j];
array[j]=array[j+1];
array[j+1]=temp;
}
}
for(i=0;i<n;i++)
{
printf(“%d”,aray[i]);
}
getch();
}

2.Searching :

Array मे किसी data को search करने के लिए दो searching techniques का use किया जता है |

2.i) Linear Searching
इसमें values जिसे search करना है उसे  array के सभी values] मे compare किया जाता है |इसकी time complexity O(n) होती है |इसलिए इसे practical मे use बहुत कम ही किया जाता है |
Programme For linear Searching :
#include<conio.h>
#include<stdio.h>
void main()
{
int array[6]={12,34,22,35,45,31,23};
int search;
printf(“Enter Your data that You want to Search”);
scanf(“%d”,&search);
for(i=0;i<n;i++)
{
if (search==a[i])
{
printf(“Your data is in list.”);
printf(“Index is =%d”,i);
break;
}
}
if(n==i)
{
printf(“Sorry,Your data is not in array.”)
}
}
आउटपुट होगा :
Enter Your data that You want to Search 12
Your data is in list.Index is 0.

(2.ii)Binary Searching
ये searching sorted array मे ही होती है |इसमें array को दो parts मे डिवाइड कर दिया जाता है |right और left|अगर searched data का comparesion middle item से किया जाता है :-
अगर middle value औरsearched data same है तो search कम्पलीट हो जाता है |
अगर middle value< searched data , search, left position array  मे होती है |
अगर middle value > searched data , search, right position array  मे होती है |
इसकी time complexity linear searching से half होती है |

Binary search का  program function की सहायता से function article मे है |