हिंदी माध्यम नोट्स
मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि कौन सी है | मनुष्य शरीर की सूक्ष्मतम हड्डी कौनसी है ? Smallest Bone in the Body in hindi
Smallest Bone in the human Body in hindi मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि कौन सी है | मनुष्य शरीर की सूक्ष्मतम हड्डी कौनसी है ? कहाँ पायी जाती है ?
सबसे छोटी हड्डी = स्टेपिस
स्टेपिस अस्थि मानव शरीर में सबसे छोटी अस्थि होती है और यह काम में पायी जाती है |
एंटीकैंसर औषधियां
ये औषधियां कुछ कैंसरों को अथवा उनकी तीव्र वृद्वि और फैलाव को रोकती हैं। ये औषधियां सभी कैंसरों के लिए कारगर नहीं होती हैं। पित्त की थैली, मस्तिष्क, लीवर अथवा हड्डी इत्यादि के कैंसरों के लिए अलग-अलग औषधियां होती हैं। ये औषधियां कुछ विशेष तंतुओं अथवा अंगों के लिए विशिष्ट होती हैं। एंटी कैंसर औषधियां विशेष कोशिकाओं में हस्तक्षेप करके अपना कार्य को अंजाम देती हैं।
उपयोगी चिकित्सीय यंत्र व विधियां
* कैट स्कैनरः कैट स्कैनर रोग निदान का आधुनिकतम उपकरण है। कैट (ब्।ज्) शब्द ‘कम्पयूटराइज्ड एक्सिअल टोमोग्राफी’ का संक्षिप्त रूप है। कैट स्कैनर एक्स किरणों द्वारा जांच करने की एक अत्यंत विकसित प्रणाली है। ये दो प्रकार के होते हैं, हेड स्कैनर और बॉडी स्कैनर।
* हेड स्कैनर द्वारा मस्तिष्क संबंधी रोगों, जैसे रसौली, ब्रेन हेमरेज, व मस्तिष्क की नलिकाओं में रूकावट आदि का पता लगाया जाता है और बॉडी स्कैनर से पेट, जिगर, छाती आदि के रोगों का पता लगाया जाता है।
* डायलिसिसः वह कृत्रिम व्यवस्था जिसके द्वारा वृक्क (गुर्दो) के काम न करने की स्थिति में रक्त से यूरिया आदि अवशिष्ट पदार्थों को पृथक करने का कार्य किया जाता है।
* इलेक्ट्रो-कार्डियोग्राफः हृदय की गति के कंपन का ग्राफ चित्र, जिसका प्रयोग हृदय रोग के निदान हेतु किया जाता है।
* इलेक्ट्रो-मायोग्रामः मांसपेशियों से संबंधित रोगों का निदान करने के लिए मांसपेशियों के सिकुड़ने एवं उत्तेजित होते समय उत्पन्न होने वाले विद्युत-स्पंदों का एक उपकरण की सहायता से बनाया गया आरेख चित्र, इलेक्ट्रो-मायोग्राम (ईएमजी) कहलाता है। इस विधि को इलेक्ट्रो-मायोग्राफी एवं उपकरण को इलेक्ट्रो-मायोग्राफ कहते हैं।
* इलेक्ट्रो-रैटिनोग्रामः कुछ नेत्र रोगों के निदान के लिए आंख के रेटिना पर प्रकाश पड़ने के कारण आंख में होने वाले स्थितिज परिवर्तनों को अंकित करना, इलेक्ट्रो-रेटिनोग्राफी कहलाता है तथा इस आलेख को इलेक्ट्रो-रेटिनोग्राफ कहते हैं।
* पेस मेकरः हृदय की निरंतर और नियमबद्ध धड़कन का नियंत्रण पेस मेकर द्वारा किया जाता है। पेस मेकर द्वारा हृदय को आवश्यक विद्युत-संदेश प्राप्त होते रहते हैं जिससे हृदय की धड़कन नियमित रूप से चलती है।
* पाश्चुरीकरणः यह लुई पाश्चर द्वारा अविष्कृत खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने की विधि है। इस विधि में किसी द्रव पदार्थ को उसके क्वथनांक पर अच्छी तरह उबाल कर उसके जीवाणुओं को नष्ट कर दिया जाता है।
* इलेक्ट्रोइंसेफेलोग्रामः यह एक जांच है जो मस्तिष्क की इलेक्ट्रीकल गतिविधियों को मापती और रिकॉर्ड करती है। इसमें मस्तिष्क से विशेष संवेदक जोड़े जाते हैं जो तारों द्वारा कंप्यूटर से जूड़े होते हैं।
* परखनली शिशुः मादा का अंडा एवं नर के शुक्राणु द्वारा गर्भ से बाहर परखनली में गर्भाधान क्रिया कराकर भ्रूण का विकास करने पर उत्पन्न शिशु को परखनली शिशु कहते हैं। इस तकनीक में परखनली में गर्भाधान क्रिया कराने के बाद निषेचित अंडे को स्त्री के गर्भाशय से प्रविष्ट करा देते हैं और भ्रूण का परिवर्धन गर्भाशय में ही होता है।
मानव शरीर से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
सबसे बड़ी हड्डी = फीमर
सबसे छोटी हड्डी = स्टेपिस
सबसे बड़ी ग्रन्थि = यकृत
सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि = थाइरॉइड ग्रन्थि
सबसे बड़ी कोशिका = न्यूरॉन
सबसे बड़ी धमनी = एबडॉमिनल एओर्टा
सबसे बड़ा शिरा = इनफीरियर वेनाकोआ
सबसे लंबी तंत्रिका = शियाटिक
सबसे बड़ा श्वेत रक्तकण = मोनोसाइट
सबसे अधिक पुनरुद्भवन क्षमता = यकृत
कोशिका सबसे बड़ा अंग = त्वचा
सबसे व्यस्त अंग = हृदय
सबसे पतली त्वचा = कंजंक्टिवा
सम्पूर्ण शरीर में रक्त का आयतन = 5-6 लीटर
सामान्य रक्त चाप = 120/80 उउभ्ह
लाल रक्त कणों (त्ठब्े) की संख्या
पुरुष में = 5-5.5 मिलियन/क्यूबिक
एमएम
महिला में = 4.5-5 मिलियन/क्यूबिक
एमएम
लाल रक्त कणों का जीवनकाल = 120 दिन
श्वेत रक्त कणों का जीवनकाल = 2-5 दिन
डी एल सी
बेसोफिल्स = 0.5-1.0ः
इसिनोफिल्स = 1.0-3.0ः
मोनोसाइट्स = 3.0-8.0ः
न्यूट्रोफिल्स = 40.0-70.0ः
लिम्फोसाइट्स = 20.0-25.0ः
रक्त प्लेटलेट्स काउन्ट = 200000 400000
प्रति क्यूबिक एमएम
हीमोग्लोबिन का प्रतिशत
पुरुष में = 14-16ह/100 बब रक्त
महिला में = 12-14ह/100 बब रक्त सर्वदाता रक्तसमूह श्व्श्
समूह सर्वग्राही रक्त समूह श्।ठश् समूह
सामान्य शरीर तापक्रम 98.5°थ्
श्व सन दर = 16-20 प्रति मिनट
मस्तिष्क का भार = 1400 ग्राम
केनियल तंत्रिकाओं की संख्या = 11 जोड़ी
स्पाइनल तंत्रिकाओं की संख्या = 31 जोड़ी
सामान्य हृदय दर = 72-75 प्रति मिनट
सामान्य नाड़ी दर = 72 प्रति मिनट
मूत्र का चभ् = 6.0
रक्त का चभ् = 7.35
पैंक्रियाटिक जूस का चभ् = 8.5
शरीर में कुल अस्थियों की संख्या = 206
शरीर में कुल पेशियों की संख्या = 639
शरीर के कुल भार में जल का हिस्सा = 65ः
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…