हिंदी माध्यम नोट्स
मूल की परिभाषा क्या है , मूल की विशेषताएँ , मूल के प्रकार , रूपांतरण व कार्य root in hindi
root in hindi definition मूल की परिभाषा क्या है , मूल की विशेषताएँ , मूल के प्रकार , रूपांतरण व कार्य ?
पुष्पी पादपों की आकारिकी
(root in hindi) मूल : मूल पादप का अन्तः भौमिक भाग है जो मूलांकुर से विकसित होता है।
मूल की विशेषताएँ :
1. मूल धनात्मक गुरुत्वानवर्ती धनात्मक जलानुवर्ती व ऋणात्मक प्रकाशनुवर्ती होती है।
2. मूल में हरितलवक का अभाव होता है।
3. मूल पर पत्ती , कलिका एवं पर्ण व पर्णसंधियाँ नहीं पायी जाती है।
4. मूल पर एक कोशिकीय मूलरोम पाये जाते है।
मूल के प्रकार (types of roots)
1. मूसला मूल तंत्र (Top root ) : बीज में मूलांकुर वृद्धि करके प्राथमिक मूल बनाता है। प्राथमिक मूल से द्वितीयक व तृतीयक मूल निकलती है। प्राथमिक मूल व शाखाएं मिलकर मूसला मूल तंत्र बनाती है।
उदाहरण : द्विबीज पत्री पादप (आम , नीम , टमाटर , सरसों)
2. झकला मूल तंत्र (Fibrous root) : इस प्रकार के मूल में प्राथमिक मूल अल्पजीवी होती है , इसके स्थान पर अनेक पतली मुलें निकलती है , जिन्हें सकडा या रेशेदार मूल कहते है।
उदाहरण : एकबीज पत्री पादप (गेहूं , बाजरा , मक्का , ज्वार)
3. अवस्थानिक मूल तंत्र (adventitious root) : जब मूलांकुर के अतिरिक्त पादप के किसी अन्य भाग से मुले निकलती है तो उसे अपस्थानिक मूल कहते है।
उदाहरण : बाजरा , ज्वार , घास , बरगद
मूल के क्षेत्र (zones of root)
1. मूलगोप (root cap) : मूल के शीर्ष पर एक टोपी समान संरचना पायी जाती है जिसे मूल गोप कहते है , यह मूल के वृद्धि क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान करता है .
2. कोशिका विभाजन (cell division region) : मूल गोप के ठीक ऊपर विभज्योत्तकी (मेरिस्टेनी) कोशिकाओं का क्षेत्र होता है , यह कुछ मिलीमीटर लम्बा होता है , इस क्षेत्र की कोशिकाएं बार बार विभाजित होती रहती है तथा नई कोशिकाएँ बनती है .
3. दीर्घीकरण क्षेत्र (Elongation region ) : कोशिका विभाजन क्षेत्र के ऊपर 2 से 7 सेंटीमीटर लम्बा क्षेत्र दीर्घीकरण क्षेत्र कहलाता है , इसकी कोशिकाएं मूल की लम्बाई में वृद्धि करती है।
4. परिपक्वन क्षेत्र (uaturation region ) : इस क्षेत्र में मूलरोम पाये जाते है , इसकी कोशिकाएँ परिपक्वन व विभेदीकरण द्वारा उत्तक बनाती है।
मूलरोम जल व खनिज लवणों को अवशोषण करते है।
मूल के रूपांतरण
मूल के कार्य (works of root )
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…