हिंदी माध्यम नोट्स
R-OH बंध विखण्डन अभिक्रिया , Reactions of Alcohols Cleavage of OH Bond in hindi , पोपॉफ नियम
[B] R-OH बंध विखण्डन अभिक्रिया (Reactions of Alcohols Cleavage of OH Bond in hindi) :
HF < HCl < HBr < HI – प्रतिक्रियाशीलता का बढ़ता क्रम।
HF < HCl < HBr < HI – अम्लीयता का बढ़ता क्रम।
HI < HBr < HCl < HF – क्वथनांक का बढ़ता क्रम।
(1) हैलोजन अम्ल के साथ क्रिया :
C2H4OH + HCl → C2H5-Cl + H2O
C2H5-OH + HBr → C2H5-Br + H2O
C2H5-OH + HI → C2H5-I + H2O
यदि टेस्ट ब्युटिल एल्कोहल की क्रिया HI से करायी जाए तो अभिक्रिया कमरे के ताप पर ही संपन्न हो जाती है।
(2) PCl5 & PCl3 के साथ अभिक्रिया : एल्कोहल PCl5 & PCl3 से क्रिया कर एल्किल क्लोराइड बनाते है।
3C2H5-OH + PCl3 → 3C2H5-Cl + H3PO3
C2H5-OH + PCl5 → C2H5Cl + HCl
नोट : इस अभिक्रिया में PBr3 या PI3 का योग कर R-Br व RI बनाना है तो Red. P+Br या Red. P + I2 का उपयोग करते है।
P4 + 6Br2 → 4PBr3
P4 + 6I2 → 4PI3
(3) थायोनिल क्लोराइड से क्रिया (SOCl2) या डार्जन अभिक्रिया :
प्रश्न : एल्किल क्लोराइड (R-Cl) की निर्माण की सर्वोत्तम विधि को समझाइये।
उत्तर : एल्कोहल पिरीडीन (C2H5N) की उपस्थिति में SOCl2 के साथ क्रिया कर एल्किल क्लोराइड (R-Cl) बनाता है।
इस अभिक्रिया में बनने वाले सह उत्पाद SO2 व HCl गैसीय अवस्था में होने के कारण आसानी से पृथक हो जाते है इसलिए इसे एल्किल क्लोराइड (R-Cl) निर्माण की सर्वोत्तम विधि कहते है।
इसे डार्जन अभिक्रिया के नाम से भी जाना जाता है।
C2H5-OH + SOCl2 → C2H5-Cl + SO2 + HCl
R-OH + SOCl2 → C2H5-Cl + SO2 + HCl
प्रश्न : डार्जन अभिक्रिया में उत्प्रेरक का मिश्रण दीजिये।
उत्तर : थायोनिल क्लोराइड और पिरीडिनल डार्जन अभिक्रिया में उत्प्रेरक है जिनके रासायनिक सूत्र क्रमशः SOCl2 व C5H5N है।
प्रश्न : डारजन अभिक्रिया द्वारा R-Br तथा R-I का निर्माण नहीं किया जाता है क्यों ?
उत्तर : क्योंकि SOBr2 अस्थायी है तथा SIO2 अज्ञात है।
(4) अमोनिया के साथ अभिक्रिया :
C2H5-OH + HClH2 → C2H5-ClH2 + H2O
इस अभिक्रिया में उत्प्रेरक Al2O3 + 633K ताप लिया जाए तो 10, 20, 30 एमिन का मिश्रण प्राप्त होता है।
(5) अपचयन : एल्कोहल का अपचयन Red. P + 423K ताप पर कराया जाता है तो एल्केन बनते है।
C2H5-OH + 2HI → C2H5-H + H2O + I2
[C] एल्किल व -OH समूह की अभिक्रिया या संयुक्त अभिक्रिया :
(1) निर्जलीकरण : एल्कोहल का निर्जलीकरण सान्द्र H2SO4 + 433-443K , H3PO4 + 473K , Al2O3 + 673K , P2O5 + 643K आदि द्वारा कराया जाया है।
यह अल्कोहल की विलोपन प्रकार की अभिक्रिया होती है।
इस अभिक्रिया में 2σ बन्ध टूटकर एक π बंध का निर्माण होता है।
उदाहरण : CH3-CH2-OH → CH2=CH2 + H2O
प्रश्न : एथिल एल्कोहल के निर्जलीकरण की क्रियाविधि सहित समझाइये।
उत्तर : CH3-CH2-OH → CH2=CH2 + H2O
सैत्जेफ़ का नियम (saytzeff law in hindi) : एल्कोहल के निर्जलीकरण में वह एल्किन मुख्य उत्पाद के रूप में प्राप्त होती है जिसमे द्विआबन्ध वाले कार्बन पर एल्किन समूह की संख्या अधिक पायी जाती है इसे सेल्जेफ़ का नियम कहते है।
प्रश्न : 1-ब्युटेनोल के निर्जलीकरण को समझाइये।
उत्तर : CH3-CH2-CH2-OH → CH3-CH=CH-CH3 (major) (2-Butene)
CH3-CH2-CH2-OH → CH3-CH2-CH=CH2 (minor) (10 Butene)
(2) विहाइड्रोजनीकरण (dehydrogenation of alcohol) :
अभिक्रिया w + 573K ताप पर संपन्न करायी है।
इस अभिक्रिया द्वारा 10 , 20 व 30 एल्कोहल में अंतर किया जाता है।
इस अभिक्रिया में 10 एल्कोहल विहाइड्रोजनीकरण पर एल्डीहाइड बनाता है।
CH3-CH2-OH à CH3-CHO + H2
इस अभिक्रिया में 20 एल्कोहल विहाइड्रोजनीकरण पर कीटोन बनाता है।
इस अभिक्रिया में 30 एल्कोहल विहाइड्रोजनीकरण की तुलना में H2O का त्याग कर मुख्य उत्पाद एल्किन बनाता है ऐसा 30 एल्कोहल की अधिक क्रियाशीलता के कारण होता है।
(3) ऑक्सीकरण : एल्कोहल में ऑक्सीकरण की क्रिया अम्लीय K2Cr2O7 द्वारा दर्शायी जाती है।
इस अभिक्रिया द्वारा भी 10 , 20 व 30 एल्कोहल बनाते है।
इसमें 10 एल्कोहल ऑक्सीकरण द्वारा एल्डीहाइड बनाते है।
CH3-CH2-OH + [O] → CH3-CHO + [O] à CH3-COOH
इसमें 20 एल्कोहल ऑक्सीकरण द्वारा कीटोन बनाते है।
इसमें 30 एल्कोहल ऑक्सीकरण द्वारा एल्किन बनाते है।
इस अभिक्रिया में अम्लीय K2Cr2O7 व क्षारीय KMnO4 प्रबल ऑक्सीकरण होते है तथा यह एल्कोहल को अम्ल तक ऑक्सीकृत कर देते है।
पोपॉफ नियम (popoff rule in hindi) :इस नियम के अनुसार कीटोन में कार्बोनिल समूह (-C=O) छोटे एल्किल समूह के साथ ऑक्सीकृत होता है जिसे पॉपोफ का नियम कहते है।
प्रश्न : एल्कोहल को केवल एल्डीहाइड तक ऑक्सीकृत करने वाला अभिकर्मक बताइये।
उत्तर : एल्कोहल को एल्डीहाइड तक ऑक्सीकृत होने वाला अभिकर्मक PCC (pyridinium chlorochromate) अभिकर्मक करता है।
pyridinium chlorochromate = C5H5N + CrO3 + HCl
इस PCC (pyridinium chlorochromate) अभिकर्मक को कोरे अभिकर्मक भी कहते है।
R-CH2-OH + [O] → R-CHO
(4) ल्यूकास अभिकर्मक से क्रिया : सान्द्र HCl + एनहाइड्राइड ZnCl2 का मिश्रण ल्युकास अभिकर्मक कहलाता है।
इस अभिक्रिया द्वारा 10 , 20 व 30 में अंतर किया जाता है।
इसमें 10 एल्कोहल इसमें 30 मिनट बाद क्रिया करता है।
इसमें 20 एल्कोहल इसमें 5 मिनट बाद क्रिया करता है।
इसमें 30 एल्कोहल इससे तुरंत क्रिया करता है।
यह अभिक्रिया 10 , 20 व 30 एल्कोहल में अंतर , समय के अंतराल पर करता है।
(5) एस्टरीकरण : सान्द्र H2SO4 + CH3COOH मिश्रण का उपयोग एस्टीरीकरण में करते है।
इस अभिक्रिया द्वारा 10 , 20 व 30 में अंतर किया जाता है।
इस अभिक्रिया में 10 एल्कोहल तुरंत क्रिया कर एस्टर बनाता है।
इस अभिक्रिया में 20 एल्कोहल धीमे क्रिया करता है।
इस अभिक्रिया में 30 एल्कोहल बहुत धीरे क्रिया करता है।
इस अभिक्रिया में 10 , 20 व 30 एल्कोहल में अंतर समय के आधार पर किया जाता है।
(6) वेक्टर मेयर अभिक्रिया : Red P + I2 + AgNO2 + HNO2 + NaOH का मिश्रण विक्टर मेयर अभिकर्मक कहलाता है।
इसमें 10 एल्कोहल इसमें क्रिया कर लाल रंग का अवक्षेप देता है।
इसमें 20 एल्कोहल इससे क्रिया कर नीले रंग का अवक्षेप देता है।
इसमें 30 एल्कोहल इससे क्रिया कर रंगहीन यौगिक बनाता है।
इस प्रकार विक्टर मेयर 10 , 20 व 30 एल्कोहल क्रमशः लाल , नीला , रंगहीन देता है।
(7) हैलोफॉर्म अभिक्रिया : एल्कोहल NaOH + Cl2 या I2 + NaOH के साथ क्रिया कर क्रमशः CHCl3 या CHI3 बनाता है।
वे एल्कोहल जिनमे (CH3-CH-OH) समूह पाया जाता है , हैलोफोर्म अभिक्रिया दर्शाते है।
Recent Posts
Question Tag Definition in english with examples upsc ssc ias state pcs exames important topic
Question Tag Definition • A question tag is a small question at the end of a…
Translation in english grammer in hindi examples Step of Translation (अनुवाद के चरण)
Translation 1. Step of Translation (अनुवाद के चरण) • मूल वाक्य का पता करना और उसकी…
Report Writing examples in english grammer How to Write Reports explain Exercise
Report Writing • How to Write Reports • Just as no definite rules can be laid down…
Letter writing ,types and their examples in english grammer upsc state pcs class 12 10th
Letter writing • Introduction • Letter writing is an intricate task as it demands meticulous attention, still…
विश्व के महाद्वीप की भौगोलिक विशेषताएँ continents of the world and their countries in hindi features
continents of the world and their countries in hindi features विश्व के महाद्वीप की भौगोलिक…
भारत के वन्य जीव राष्ट्रीय उद्यान list in hin hindi IAS UPSC
भारत के वन्य जीव भारत में जलवायु की दृष्टि से काफी विविधता पाई जाती है,…