मनोविज्ञान किसे कहते हैं , Psychology definition in hindi | मनोविज्ञान का अर्थ और परिभाषा क्या है

पढ़िए मनोविज्ञान किसे कहते हैं , Psychology definition in hindi | मनोविज्ञान का अर्थ और परिभाषा क्या है ?

मनोविज्ञान का जन्म Birth of Psychology

Reyburn  का मत है कि मनोविज्ञान ने अरस्तू के समय में दशनशास्त्र के अंग के रूप में अपना जीवन आरम्भ किया। उस समय से लेकर सकडो वर्षो तक उसका विवेचन इसी शास्त्र के अग के रूप मे किया गया। पर जैसा कि Reyburn ने लिखा है “आधुनिक काल मे एक परिवर्तन हुआ है। मनोवज्ञानिकों ने धीरे धीरे अपने विज्ञान को दशनशास्त्र से पृथक कर लिया है।”
मनोविज्ञान के अर्थ मे क्रमश परिवर्तन Gradual Change in the Meaning of Psychology
मनोविज्ञान – दर्शनशास्त्र से किस प्रकार पृथक हुआ और उसके अथ मे किस प्रकार परिवर्तन हुआ इसका वर्णन निम्नाकित शीषको के अतगत किया जा रहा है –
1. आत्मा का विज्ञान Science of Soul – Garrett के अनुसार, Psychology शब्द की उत्पत्ति यूनानी भाषा के दो शब्दो से हुई है Psyche ( साइकी), जिसका अर्थ है – Soul (आत्मा) और ‘Logos (आत्मा) और ‘Logos (लोगस ), जिसका अथ है – Study (अध्ययन) । इस प्रकार प्राचीन काल मे Psychology या मनोविज्ञान का अर्थ था — Study of the Soul अर्थात् आत्मा का अध्ययन या आत्मा का ज्ञान प्राप्त करना । इसीलिए इसको उस काल मे आत्मा का विज्ञान माना जाता था ।
अनेक यूनानी दार्शनिको ने मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान माना । इन दार्शनिको मे उल्लेखनीय हैं – Plato A1istotle और Descartes | पर ये और अन्य दार्शनिक इस बात का उत्तर न दे सके कि आत्मा क्या है एव उसका रंग, रूप और आकार कैसा है ? अत 16वी शताब्दी में मनोविज्ञान का यह अर्थ अस्वीकार कर दिया गया ।
2. मस्तिष्क का विज्ञान Science of Mind – मध्य युग के दार्शनिको ने मनोविज्ञान को मन या मस्तिष्क का वितान बताया। दूसरे शब्दो मे उन्होने विशेष रूप से इटली के दार्शनिक Pomponazzi ने मनोविज्ञान को मस्तिष्क का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहा। इसका सिक और आध्यात्मिक पहलू अध्ययन के दार्शनिक मस्तिष्क की प्रकृति और स्वरूप मुख्य कारण यह था कि आत्मा के मान
पृथक को विषय हो गये थे । पर कोई भी निश्चित नही कर सका। इसका परिणाम बताते हुए B N Jha ने लिखा है – “मस्तिष्क के स्वरूप के अनिश्चित रह जाने के कारण मनोविज्ञान ने मस्तिष्क के विज्ञान के रूप में किसी प्रकार की प्रगति नहीं की ।”

3. चेतना का विज्ञान Science of Consciousness – 19वी शताब्दी मे Vives William James William Wundt James Sully आदि विद्वानो ने मनोविज्ञान को चेतना का विज्ञान’ बताया। उन्होने कहा कि मनोविज्ञान मनुष्य की चेतन क्रियाओ का अध्ययन करता है । पर वे चेतना शब्द के अथ के सम्बध मे एकमत न हो सके। दूसरे चेतन मन के अलावा अचेतन मन और अद्ध चेतन मन भी होते हैं, जो मनुष्य की क्रियाओ को प्रभावित करते हैं । परिणामत मनोविज्ञान का यह अथ सीमित होने के कारण सवमाय न हो सका ।
4. व्यवहार का विज्ञान Science of Behaviour – 20वी शताब्दी के आरम्भ मे मनोविज्ञान के अनेक अथ बताये गये, जिनमे सबसे अधिक मान्यता इस अथ को दी गई— मनोविज्ञान यवहार का विज्ञान है ।’ दूसरे शब्दो म मनोविज्ञान मनुष्य के व्यवहार का अध्ययन करता है । आधुनिक समय मे ‘मनोविज्ञान शब्द का प्रयोग साधारणत इसी अथ में किया जाता है ।
प्राचीन काल से आधुनिक समय तक मनोविज्ञान की जीवन-यात्रा का चित्र अकित करते हुए वुडवथ ने लिखा है – “सबसे पहले मनोविज्ञान ने अपनी आत्मा का त्याग किया। फिर उसने अपने मन ( मस्तिष्क) का त्याग किया। उसके बाद उसने चेतना का त्याग किया। अब वह व्यवहार की विधि को स्वीकार करता है।”
Fust psychology lost its soul then it lost its mind then it lost its consciousness it still has behaviour of soit  – Woodworth

मनोविज्ञान की परिभाषायें Definitions of Psychology

1. बोरिंग, नगफल्ड व वेल्ड — “ मनोविज्ञान, मानव प्रकृति का अध्ययन है ।”
Psychology is the study of human nature Boring Lang feld & Weld.
2. गरिसन व अय ” मनोविज्ञान का सम्बध प्रत्यक्ष मानव व्यवहार से है ।”
Psychology is concerned with observ ible human behavi – Garrison & Others.
3. स्किनर – ” मनोविज्ञान, यवहार और अनुभव का विज्ञान हे ।” Psychology is the science of behaviour and experience – Skinner
4. मन – ” आधुनिक मनोविज्ञान का सम्ब ध व्यवहार की वज्ञानिक खोज से है ।”

Psychology today concerns itself with the scientific inves tigation of behaviour – – Mann.
5. पिल्सबरी “मनोविज्ञान की सबसे सन्तोषजनक परिभाषा, मानव व्यवहार के विज्ञान के रूप मे की जा सकती है ।”
Psychology may be most satisfactorily defined as the science of human behaviour Pillsbury.
6. को व क्रो “मनोविज्ञान, मानव व्यवहार और मानव सम्ब धो का अध्ययन है ।”
Psychology is the study of human behaviour and human 1elationshups Crow & Crow.
7. वुडवथ – ” मनोविज्ञान, वातावरण के सम्बध में व्यक्ति की क्रियाओं et वैज्ञानिक अध्ययन है ।”
Psychology is the scientific study of the activities of the Individual in relation to his environment Woodworth. 8. जेम्स ” मनोविज्ञान की सर्वोत्तम परिभाषा चेतना के वणन और व्याख्या के रूप मे की जा सकती है ।”

The definition of psychology may be best given as the des _cription and explanation of consciousness as such – James

परीक्षा सम्बधी प्रश्न

1. शिक्षा और मनोविज्ञान की परिभाषाय दीजिए एव उनका स्पष्टीकरण कीजिए ।
Define and explain education and psychology
2. अग्रलिखित का विवेचन कीजिए – ( अ ) मनोविज्ञान, आत्मा का विज्ञान है ( ब ) मनोविज्ञान मस्तिष्क का विज्ञान है ( स ) मनोविज्ञान चेतना का विज्ञान है |Comment on the following (a) Psychology is the science of soul (b) Psychology is the science of mind (c) Psychology is the science of consciousness
3. मनोविज्ञान के अथ में क्रमश होने वाले परिवर्तन का सक्षप मे वणन कीजिए और उसकी वतमान स्थिति बताइए ।
Describe briefly the gradual change in the meaning of psychology and point out its present status