c++ program format in hindi , C++ : Program Format in programming language in hindi :-
जब c++ मे किसी function को बनाते है प्रोग्राम को major parts मे डिवाइड किया जाता है और इन function को design किया जाता है |इसमें निन्म sections होता है :-
1.Comments जो की // prefix से indicate होता है |
2. Pre processor जो की #include से मेंशन होता है |
3.Function header : int main()
4.Namespace directive
5.A function body
6.Statements जो की output statement को perform करते है |
7.A return statement
इसके अलावा main() function को निन्म प्रकार से define करते है |
int main()
{
statement;
return 0;
}
इस उदहारण मे , function का नाम main() है जिसका return type integer है |इससे function definition कहते है | function definition के दो भाग होते है :-
1.int main() : इससे function header कहते है | या इसे function interface कहते है |ये प्रोसेस define करते है जो इस function को बाकि के function से लिंक को declare करता है |
2.function body : इसे {} से क्लोज होते है | जो की function के statements को define करता है |इस body मे , एक complete instruction को statement कहते है |इस statement को semicolon से terminate करते है |
C++ Program Format |
Statement
एक statement , एक complete instruction को define करता है |अगर किसी source code को run करते है तब compiler एक statement को perform करने के बाद दूसरा statement perform होता है |इन दोनों स्त्स्तेमेंट को किसी प्रकार के syntax से differentiate करते है |जैसे
FORTRAN: Statement को अलग अलग करने के लिए end of line को use किया जाता है |
Prascal : इसमें colon को use नहीं किया जाता है |
C++ : इसमें semicolon को use किया जाता है |
C++ Comment
C++ को double dash (//) से define किया किया है |comment को किसी प्रोग्राम के statement को प्रोग्रामर को सामने के लिए extra information को define करता है |complier comment को ignore करता है |C++ मे भी एस होता है | उदाहरण के लिए :-
#include<iostream>
void main()
{
using namespace std;
cout<< My first program ;
cout<< Parth;
getch();
}
C++ comment ‘//’ से start होता है और line के end तक चलता है |उदहारण के लिए
#include<iostream>
void main()
{
using namespace std;
cout<< My first program ; // display message
cout<< Parth;
getch();
}
इस कोर्स मे , comment को bold मे लिखा जाता है |
Preprocessor
जब किसी c++ प्रोग्राम मे input और output statement को use किया जाता है तो
#include<iostream.h>
using namespace std;
statements को use किया जाता है |अगर compiler को इन दोनों lines को compile नहीं करता है तब इस single statement को भी use कर सकते है |
#include<iostream.h>
C++ Pre processor को use किया जाता है |जो की प्रोग्राम मे use की जाने वाली source file को define करता है|C++ translator c++ प्रोग्राम को c प्रोग्राम मे convert करता है |यह पर #include एक directive है जको की <> मे लिखे source file को लिंक करते है |directive से source file मे लिखे content प्रोग्राम मे add किया जाता है |
iostream.h मे i का मतलब input है और o का मतलब output होता है |इस file बहुत सारे function include होते है |जैसे
cout : console screen पर data को print करने के लिए |
cin : यूजर द्वारा input की जाने वाले input को read करने के लिए use किया जाता है |
iostream.h को modify नहीं कर सकते है |इसे main() function मे केवल use कर सकते है |
Header file name :
#include <iostream.h> मे iostream , source file का नाम है | iostream.h को header file कहते है |C++ मे कई सारे header files होती है |जो की बहुत सारे functions की definition को hold करता है|C language मे header file को ‘h’ से define करते है |उदाहरण के लिए :
math function के लिए math.h को इस्तेमाल करता है |
लेकिन c++ मे ‘h’ extension को use नहीं भी कर सकते है |c header file को c++ मे भी use कर सकते है |लेकिन इस file को rename किया जाता है जैसे
math.h को c++ मे cmath को use किया जाता है जो की math के बहुत सारे functions को use किया जाता है |
header file name
|
old style
|
new style
|
Comments
|
iostream
|
iostream .h
|
iostream
|
Input /output
|
Math
|
Math.h
|
Cmath
|
Math operation
|
String
|
string.h
|
cstring
|
String operation
|
Conio
|
Conio.h
|
cconio
|
Conio function
|
Namespace
अगर iostream .h की जगह iostream को use किया जाता है तब name space को use किया जाता है |इसका syntax है :
using namespace std ;
इसे directive कहते है |इस statement का use memory management के लिए किया जाता है|
name space c++ का नया feature है जो की c++ मे combine करना complusy होता है |
COUT
इस function का use console screen पर आउटपुट statement को print करने के लिए किया जाता है |इसका उदाहरण है :-
cout << “good morning” ;
statement का जो पार्ट double quotes “” मे close होता है उसे message कहते है |इस statement मे good morning एक character string है जो की console screen पर print होता है | << नोटेशन का use string को console function मे सेंड किया जाता है |इसमें string के फ्लो की डायरेक्शन को define करता है |
C++ : Program Format मे प्रोग्राम format के तीन मतवपूर्ण भागो को discuss किया है अब आगे वाले article मे बाकि के तीन भागो को discuss करते है |