Pointer in c language in hindi पॉइंटर क्या है c कंप्यूटर भाषा में हिंदी में , pointer कैसे कार्य करता है

पॉइंटर क्या है c कंप्यूटर भाषा में हिंदी में , pointer कैसे कार्य करता है Pointer in c language in hindi :-
Pointer : pointer एक derived data type है | ये किसी fundamental datatype से बनता है pointer एक वक datatype है जिसमे memory address store होता है |ये memory location कंप्यूटर memory मे space होती है जिसमे data या instruction store होते है |
Insight of Pointer :
कंप्यूटर memory दो या दो अधिक storage cells का sequential collection होता है|एक cell, बाइट से जनि जाती है जो की किसी न किसी address से associate होती है |mostly address integer होते है जो  0 start होता है और last address machine पर निर्भर करता है |
जब हम किसी variable को declare करते है तब कंप्यूटर memory मे एक space allocate कर देता है जो की उस variable की value store करता है |सभी बाइट का एक अनोखा address होता है |जैसे
 int variable_1=123;
यह variable_1. variable का नाम है जो की किसी किसी address से associate होता है |जैसे की memory address 300 है |तब variable_1 हमसे address 300 से associate होता है|जब भी ये statement execute होता है तब 123  value memory मे 300 address पर store हो जाती है जो की variable_1 से associate है |
इस तरह ,address एक number होता है जिसे किसी variable मे store करा कर memory मे store कर सकते है |अतः ये variable जो किसी variable के address को store करता है उसे pointer कहते है |
उदाहरन के लिए:
जब variable_1 के लिए कोई pointer named pointer p1 assign किया गया जाता है |p1 कोई variable है जो की variable_1 की address 300 store होती है |
इस concept से तीन keyword मिलते है :-
1.Pointer constant:Memory address जो की कंप्यूटर assign करता  है उसे Pointer constant कहते है |इसकी value change नहीं हो सकती है |
2.Pointer values:हम Pointer constant को directly store नहीं कर सकते है |अतः address operator से Pointer constant की value find की जाती है उस value को Pointer values कहते है |Pointer values अलग अलग हो सकते है |
3.Pointer variable: Pointer values को जिस variable मे store करते है उसे Pointer variable कहते है |
How to find address of variable ?
किसी variable की actual address ,computer system पर निर्भर करता है |C language मे, address को directly find नहीं कर सकते है |इसके लिए address operator ( & ) को use करते है |इससे पहले हम scanf() function statement मे कई बार use किया है | इसका syntax है :-
& variable_2;
यहा पर
variable_2 : variable_2 उस variable का नाम है जिसका address पता लगना है  |
Address operator का अलग अलग use :
&23 : ये किसी constant का address है |
&a   : ये किसी integer variable (जिसका नाम a है) का address को point करता है |
&a[1]: ये array named a[ ] के first position के variable के address को point करता है |
&(a+b); ये किसी expression a+b के आउटपुट का address को point करता है|
उदाहरण है :
#include<stdio.h>
#include<conio.h>
void main()
{
int a=12;
int b=56;
int c[5];
printf(“Address of variable a = %d”,&a);
printf(“Address of first element of array = %d”,&c[1]);
printf(“Address of expression = %d”,&(a+b));
getch( );
}
 
आउटपुट होगा :
Address of variable a = 4436
Address of first element of array = 4440
Address of expression = 4448
 
Pointer Declaration :
Pointer एक variable है जो किसी variable के address को store करता है |इसलिए इसे use करने से पहले declare करना पड़ता है |इसका syntax है :
 
data type * pointer_name ;
यहा पर :
pointer_name  : pointer_name pointer का नाम होता है जो की character , string या alphanumerical हो सकता है |
‘*’ : ये pointer का keyword है जिसे asterisk कहते है |
data type : Pointer का data type है जो ये बताता है की pointer मे किस प्रकार की value store हो सकती है |जैसे
int *a;  // ये integer pointer है क्योकि इसका datatype integer है | //
float * b ; // ये float pointer है जिसका नाम b और datatype float है|//
किसी pointer को तीन स्टाइल से declare कर सकते है तीनो स्टाइल के declaration से निन्म है :-
int* a;
int  *a;
int  *  a;
तीनो ही declaration मे asterisk (*) की position अलग अलग है (i) datatype के साथ है |(ii) pointer name के साथ होते है |(iii) data type और pointer variable के बीच होते है |
Second वाला method more popular होता है क्योकि इस method मे दो या दो से अधिक variable को एक सतह declare कर सकते है |
int *a, b ,*c;
इस statement मे , तीन variable को declare किया गया है जिसका datatype integer है |a और c एक pointer variable है और b एक normal variable है |
Pointer के advantage :
1.Pointer से array और data table को easily handle कर सकते है |
2.Pointer से हम multiple values return हो सकती है |
3.Pointer array से string को handle करने से storage space कम हो जाता है |
4.Pointer का  dynamic memory management से manage होता है |
5.Pointer से stack ,queues,trees को handle कर सकते है |
6.Pointer से C प्रोग्राम की length , complexity कम हो सकती है |
7.Execution Speed बढ़ जाती है |
आगे article मे , हम pointer initialization और accessing को पड़ेगे |