राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ? national institute of oceanography is located at in hindi ?

प्रश्न : राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ? national institute of oceanography is located at in hindi ?

उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान “गोवा” में स्थित है | इसको सम्मिलित रूप से एन.आई.ओ. (NIO) अर्थात national institute of oceanography कहा जाता है | राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान की स्थापना 1 जनवरी 1966 को हुई थी | जब इसकी स्थापना की गयी थी तब इसका उद्देश्य उत्तरी हिन्द महासागर में उपस्थित विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक पहलुओं का विस्तार से अध्ययन करना था ताकि उन पहलुओं को और अधिक समझकर उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके |
राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान का मुख्यालय गोवा में स्थित है और इसके क्षेत्रीय कार्यालय मुम्बई, कोच्चि और विशाखापट्टनम में स्थित है | समुद्र से जुड़े वैज्ञानिक अनुसन्धान और विभिन्न प्रकार के अध्ययन करने के लिए कार्यरत यह संसथान भारत देश के स्वायत्त अनुसंधान संगठनों में से एक माना जाता है | यह भारत सरकार के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के अंतर्गत कार्य करता है अर्थात राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान CSIR की एक प्रयोगशाला के रूप में कार्य करती है | अर्थात इसका सञ्चालन Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) के अंतर्गत किया जाता है |
स्थापना का उद्देश्य : चूँकि समुद्र में या महासागरों में विभिन्न प्रकार के खनिजों के भंडार पाए जाते है अत: भारत को इस सन्दर्भ में अधिक ज्ञान नहीं था इसलिए इस क्षेत्र में अनुसन्धान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस संस्थान की स्थापना की गयी थी | भारत को खनिजों के संसाधन की आवश्यकता थी ताकि वह और अधिक असशक्त बने इसलिए वह एक रणनीति के तहत इस क्षेत्र में अधिक अनुसंधानों को बढ़ाना चाहता था ताकि भारत भी खनिजों के लिए दुसरे देशों पर निर्भर न होकर स्वयं समुद्र में उपस्थित खनिज संसाधनों का दोहन कर उसका पूर्ण उपयोग कर सके और वे खनिज जो उस समय तक भारत में नहीं थे उसके भी भारत देश में प्रचुर संसाधन उपलब्ध हो सके और भारत आत्मनिर्भर बन सके |