हिंदी माध्यम नोट्स
फुफ्फुस मछली या मीन (lungfish in hindi) | इक्थियोफिस (Icthyophis meaning in hindi) सैलामैंड्रा (salamandra)
फुफ्फुस मछली या मीन (lungfish in hindi) | इक्थियोफिस (Icthyophis meaning in hindi) सैलामैंड्रा (salamandra) क्या होती है ? किसे कहते है समझाइये ?
फुफ्फुस मछली या मीन (lung fish) : जीवाश्म अभिलेखों से यह संकेत मिलता है कि डिवोनी कल्प में स्वच्छ जल की अविश्वसनीय दशा के प्रति अनुकूलन के फलस्वरूप प्राचीन अस्थिल मछलियों में फेफड़े विकसित हुए। ये मछलियाँ फुफ्फुस मीन या फुफ्फुसीय मछली कहलाती है। आधुनिक फुफ्फुस मछलियाँ प्रोटोप्टैरस , लेपिडोसाइरेन और निओसिरैटोडस द्वारा निरुपित होती है। इनमें से प्रोटोप्टैरस – अफ्रीका महाद्वीप में , लेपिडोसाइरेन दक्षिणी अमेरिका में और निओसिरैटोडस ऑस्ट्रेलिया में पायी जाती है।
प्रोटोप्टेरस अथवा अफ्रीकी फुफ्फुस मीन (protopterus or african lung fish)
वर्गीकरण (classification) :
संघ – कॉर्डेटा
उपसंघ – वर्टीब्रेटा
अधिवर्ग – पिसीज
वर्ग – ऑस्टिक्थीज
उपवर्ग – कोएनिक्थीज गण – लैपिडोसाइरेनिफोर्मीज
वंश – प्रोटोप्टेरस
स्वभाव और आवास (habits and habitats)
उष्णकटिबंधीय अफ्रीका की नदियों सेगेनल , वाइट नाइल तथा जेम्बेजी और टेंगानिका झील में इसकी 4 जातियाँ पायी जाती है .इनकी लम्बाई एक अथवा दो मीटर और भार 40 किलोग्राम तक होता है।
यह मछली बिलकारी जीवन के अनुकूल होती है। यह कीचड़दार जल में बनाये बिलों में रहती है। शुष्क मौसम होने पर ये मिट्टी में श्लेष्म से आस्तरित बिलों अथवा घोंसलों में विश्राम करती है और ग्रीष्म निद्रा (aestivation) में रहती है। इसका शरीर लम्बा , बेलनाकार , सर्पमीन सदृश तथा पूर्णरूपेण चक्राभ शल्कों से ढका होता है। इसके पृष्ठ तथा पुच्छीय पंख परस्पर जुड़े होते है। इसके शरीर में छ: क्लोम चाप तथा पाँच विदरें होती है।
लारवा प्रावस्था के गिल अवशेषी अंगों की तरह जीवनपर्यन्त रहते है। सम्पूर्ण देहगुहा में फैले हुए दो फुफ्फुस अथवा वायुकोष होते है। पश्च रेखा सुविकसित होती है। अन्त:कंकाल अधिकतर उपास्थिल होता है।
पृष्ठ उपास्थिल कशेरुकी चापों सहित स्थायी होता है। लेकिन कशेरुकी सेन्ट्रा का अभाव होता है। मादा में युग्मित अंडवाहिनियाँ आगे की ओर प्रगुहा में खुलती है।
नर में शुक्रवाहिनियाँ गुर्दे के उत्सर्जी भाग में से होकर शुक्राणु ले जाती है। निषेचन बाहरी होता है। परिवर्धन में कायान्तरण होता है। मादा द्वारा कीचड़ में बने अंडाकार गद्दे अथवा घोसलें में अंडे देने के पश्चात् नर उनको निषेचित कर उनकी कर्मठतापूर्वक सुरक्षा करता है अर्थात नर में पैतृक रक्षण पाया जाता है। इसके श्रेणी पंखों में जनन काल में संवहनी गुच्छे विकसित हो जाते है। नर समय समय पर वायुमंडलीय हवा को निगलने के लिए घोंसले को छोड़ता है और उसके श्रेणी पंखों के नव वातित रुधिर से O2 अण्डों और बच्चों के समीप उनके श्वसन में वृद्धि के लिए विसरित हो जाती है।
इक्थियोफिस (Ichthyophis)
वर्गीकरण (classification) :
संघ – कॉर्डेटा
समूह – क्रेनिएटा
उपसंघ – वर्टीब्रेटा
विभाग – ग्नैथोस्टोमेटा
अधिवर्ग – टेट्रापोडा
वर्ग – एम्फिबिया
गण – एपोडा
वंश – इक्थियोफिस (Icthyophis)
स्वभाव और आवास (habits and habitats)
यह उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में पाया जाने वाला उभयचर प्राणी है जो भारत , श्रीलंका , फिलीपाइन , बोर्नियो , जावा तथा मक्सिको से अर्जेन्टाइना तक पाया जाता है। कटिबंधीय क्षेत्रों में एपोडा गण का एकमात्र जीवित प्रारूप है। यह प्राय: बिल बनाकर रहता है और बिल में जीवन व्यतीत करने के लिए यह बिलों में रहने हेतु अनुकूलन दर्शाता है। इस जन्तु की आँखे अविकसित होती है। इसे साधारणतया सिसीलियन जन्तु कहा जाता है। इसका शरीर कृमीसदृश , दुर्बल , पादविहीन तथा लगभग 30 सेंटीमीटर लम्बा होता है। इसकी त्वचा चिकनी , अनुप्रस्थ रूप से वलित तथा अनुप्रस्थ पंक्तियों में व्यवस्थित छोटे कैल्सियम शल्कों से बनी होती है। त्वचा में उत्क्षेपण ग्रंथियां होती है जिनसे जलन उत्पन्न करने वाला तरल पदार्थ निकलता है। सिर पर नासा छिद्र , अविकसित नेत्र तथा एक जोड़ी संवेदी स्पर्शक होते है। नर और मादा अलग अलग होते है। नर का मैथुनांग बहिर्क्षेपित (बाहर की ओर पलटने वाला) होता है जो एक प्रगतिशील लक्षण है। गर्भाधान आंतरिक होता है। मादा जल में अण्डों का निक्षेपण करती है। और अंडे देने के पश्चात् भेक शिशु निकलने तक उनके चारों ओर कुंडलित होकर उनकी रक्षा करती है। उनका यह गुण पैतृक रक्षण कहलाता है।
इस जन्तु के विशिष्ट लक्षण निम्नलिखित है –
इक्थियोफिस का ह्रदय त्रिवेश्मी और धमनी शंकुकार विकसित होता है। मुत्रोत्सर्जी अंग तथा मस्तिष्क भी एम्फिबिया से समानता दर्शाते है।
सैलामैंड्रा (salamandra)
स्वभाव और आवास (habits and habitats)
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…