चन्द्र ग्रहण किसे कहते है | चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण में क्या अंतर है परिभाषा अर्थ lunar eclipse and solar eclipse in hindi

lunar eclipse and solar eclipse in hindi  चन्द्र ग्रहण किसे कहते है | चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण में क्या अंतर है परिभाषा अर्थ ?

सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है?
-किरीट (कोरोना)
 पूर्ण सूर्य ग्रहण का अधिकतम समय कितना होता है? -460 सेकण्ड
 सूर्य ग्रहण कब होता है? -प्रतिपदा (अमावस्या) को जब
चन्द्रमा पृथ्वी एवं सूर्य के बीच में होता है
सूर्य ग्रहण
अपनी कक्षा में परिभ्रमण करते समय जब चन्द्रमा पृथ्वी एवं सूर्य के बीच में आ जाता है, तो सूर्य का कुछ अंश चन्द्रमा से ढक जाने के कारण पृथ्वी से नहीं दिखाई पड़ता है, इसी स्थिति को सूर्य ग्रहण (ैवसंत मबसपचेम) कहते हैं।
 चन्द्र ग्रहण कब घटित होता है? -पूर्णिमा के दिन

चन्द्र ग्रहण
अपनी कक्षा में परिभ्रमण करते समय जब पृथ्वी सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच आ जाती है तो सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा पर नहीं पड़ता है और उस स्थिति में चन्द्रमा पृथ्वी से दिखाई नहीं पड़ता है, इसी स्थिति को चन्द्रग्रहण (Lunar eclipse) कहते है।

विभिन्न रंगों के तरंगदैर्घ्य में (1 = 10-10 m)

रंग तरंगदैर्घ्य
लाल (Red) 7500-6400
नारंगी (Orange) 6400-6000
पीला (Yellow) 6000-5700
हरा (Green) 5700-5000
नीला (Blue) 5000-4600
आसमानी (Indigo) 4600-4300
बैंगनी (Violet) 4300-4000

 सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में लगभग कितना समय लगता है?
-लगभग 499 सेकण्ड
 चन्द्रमा से परावर्तित प्रकाश को पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है? -1-28 सेकण्ड
 प्रकाश के प्राकृतिक स्रोत कौन-कौन से हैं? -सूर्य एवं तारे
 जो प्रकाश जीव-जन्तुओं से प्राप्त होता है उसे क्या कहते हैं ?
-जैव प्रकाश
 प्रकाश का विद्युत् प्रभाव तथा कॉम्पटन प्रभाव आदि की व्याख्या किस सिद्धान्त द्वारा की जाती है? -फोटॉन सिद्धान्त द्वारा
 छाया का बनना किसके कारण सम्भव है?
-प्रकाश के रेखीय गमन के द्वारा
 जब प्रकाश किरणों के मार्ग में कोई अपारदर्शी वस्तु आ जाती है तो प्रकाश किरणें आगे नहीं बढ़ पाती हैं, तब आगे प्रकाशित भाग के बीच में वस्तु के आकार का काला भाग दिखाई देता है, वह क्या है?
-छाया
 प्रकाश के किसी वस्तु से टकराकर लौटने की घटना क्या कहलाती है?
-प्रकाश का परावर्तन
 तारों का टिमटिमाना किसके कारण होता है? -प्रकाश का अपवर्तन

विभिन्न माध्यमों में प्रकाश की चाल
माध्यम प्रकाश की चाल (मी/से)
ऽ निर्वात् 3×108
ऽ पानी 2.25×108
ऽ तारपीन का तेल 2.04×108
ऽ काँच 2 x108
ऽ राक सॉल्ट 1.96×108
ऽ नाइलॉन 1.96×108
 जब एक निश्चित आपतन-कोण के लिए अपवर्तन कोण का मान 90° हो जाता है, तो इस आपतन कोण को क्या कहते हैं?
-क्रान्तिक कोण
 मनुष्य के शरीर के आंतरिक भागों के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र को क्या कहा जाता है? -अंतःदर्शी (Endoscope)
 कान के आतंरिक भाग के निरीक्षण के लिए कौन-सा यन्त्र इस्तेमाल किया जाता है? -गेस्ट्रोस्कोप
 दो गोलीय पृष्ठों से घिरे हुये किसी अपवर्तक माध्यम को क्या कहते हैं?
-लैंस
 श्वेत प्रकाश को अपने अवयवी रंगों में विभक्त होने की क्रिया को क्या कहते है? -वर्ण विक्षेपण
 सूर्य के प्रकाश से प्राप्त रंगों में किसका विक्षेपण सबसे अधिक होता है?
-बैंगनी रंग का
 सूर्य के प्रकाश से प्राप्त रंगों में किसका विक्षेपण सबसे कम होता है?
-लाल रंग
 प्रकाश की तरंगदैर्घ्य को किसमें मापते हैं? -एंगस्ट्रॉम (A)
 पूर्ण आन्तरिक परावर्तन तथा अपवर्तन द्वारा वर्ण विक्षेपण का उदाहरण कौन-सा है? -इन्द्रधनुष
 समतल ध्रुवित प्रकाश उत्पन्न करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है? -पोलेरॉइड
 पोलेरॉइड फिल्म किसकी बनी होती है?
-नाइट्रोसेलुलोज तथा हरपेथाइट
 कारों में पोलेराइडों का प्रयोग क्यों किया जाता है?
-चकाचैंध से होने वाली दुर्घटना रोकने के लिए
 टेलीविजन बंद हो जाने के बाद भी उसकी स्क्रीन काफी देर तक वयों चमकती रहती है? -स्फुरदीप्ति के कारण
 भारत का सबसे बड़ा सौर दूरदर्शी कहाँ स्थित है?
-कोडाइकनाल (तमिलनाड)
 ज्योति तीव्रता का मात्रक क्या है? -केन्डेला
 पनडुब्बी के अन्दर से बाहर की वस्तुओं को देखने के लिए किसका उपयोग किया जाता है? -पेरिस्कोप
 ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया? -टी.एच. भइमाह
 मनुष्यों में वर्णान्धता का वर्णन सर्वप्रथम किसने किया? -हेरनर ने
 इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का आविष्कार किसने किया?
-नॉल और रस्का ने
 रेडियो दूरदर्शी किसमें प्रयुक्त किया जाता है?
-ग्रहों, सूर्य, तारों तथा निहारिकाओं का अध्ययन करने के लिए

विभिन्न रंगों की किरणों द्वारा वस्तुओं का रंग परिवर्तन
वस्तु का नाम सफेद किरणों में लाल किरणों में हरी किरणों में पीली किरणों में नीली किरणों में
सफेद कागज
लाल कागज
हरा कागज
पीला कागज
नीला कागज सफेद
लाल
हरा
पीला
नीला लाल
लाल
काला
काला
काला हरा
काला
हरा
काला
काला पीला
काला
काला
पीला
काला नीला
काला
काला
नीला
काला

व्यतिकरण तथा विवर्तन में अन्तर
व्यतिकरण (प्दजमतमितमदबम) विवर्तन (Diffraction)
ऽ कला-सम्बद्ध स्रोतों से उत्सर्जित तरंगों के अध्यारोपण से व्यतिकरण का
प्रभाव उत्पन्न होता है।
ऽ व्यतिकरण फ्रिजें समान या असमान चैड़ाई की हो सकती हैं।
ऽ व्यतिकरण-क्षेत्र की सभी दीप्त फ्रिजों की तीव्रता समान होती है।
ऽ व्यतिकरण में न्यूनतम तीव्रता के क्षेत्र अर्थात् अदीप्त पूर्णतः अदीप्त होतें। विवर्तन की घटना एक ही तरंगाग्र के विभिन्न बिन्दुओं से उत्सर्जित
द्वितीयक तरंगिकाओं के अध्यारोपण द्वारा उत्पन्न होती है।
विवर्तन-पट्टियाँ कभी भी एक ही चैड़ाई की नहीं हो सकतीं।
विवर्तन पैटर्न की दीप्त फ्रिजें भिन्न तीव्रता की होती हैं।
विवर्तन की न्यूनतम तीव्रता की पट्टियाँ पूर्णतः अदीप्त नहीं होती हैं।