हिंदी माध्यम नोट्स
किलोवाट घंटा अथवा बोर्ड ऑफ़ ट्रेड यूनिट क्या है ? किलोवाट घंटा किसका मात्रक है ? kilowatt hour unit in hindi
किलोवाट घंटा अथवा बोर्ड ऑफ़ ट्रेड यूनिट क्या है ? किलोवाट घंटा किसका मात्रक है ? (what is kilowatt hour meaning in hindi or board of trade unit) :
परिभाषा क्या है ? : (a) दिए गए समय में ग्रहण की गयी ऊर्जा , शक्ति और समय का उत्पाद है।
(b) जब एक वाट की शक्ति एक घंटे के अंतराल पर ग्रहण की जाती है तो अवशोषित ऊर्जा = 1 वाट x 1 घंटा
= 1 वाट – घंटा
= 0.001 किलो वाट घंटा अथवा यूनिट
(c) विद्युत की शक्ति (B.O.T) इकाई किलोवाट घंटा है जिसके द्वारा विद्युत ऊर्जा के उपयोग की गणना की जाती है।
एक किलोवाट घंटा = 103 x 60 x 60 वाट-सेकंड
= 36 x 105 जूल
(d) मूल्य/खर्चा की गणना के लिए नियम –
(i) B.O.T (बोर्ड ऑफ ट्रेड) यूनिट की संख्या = सभी तंत्रों को चलाने के लिए दी गयी शक्तियों का योग (वाट में) x समय (घंटो में)/1000
(ii) कुल मूल्य या कुल खर्चा = B.O.T. यूनिट की संख्या x प्रति यूनिट खर्चे अथवा मूल्य की दर
(iii) कुल मूल्य/खर्चा = (ΣP) या (ΣVi) या (Σi2R) या (Σ V2/R) समय घंटों में x दर प्रति यूनिट/1000
उदाहरण 1: एक गृह में 15 लैम्प लगे है प्रत्येक का प्रतिरोध 103 Ω है। 4 पंखे है , प्रत्येक 1/8 हॉर्स पावर की मोटर द्वारा चलाये जाते है। यदि लैम्प तथा पंखे प्रतिदिन औसत 6 घंटे चलते है तो प्रतिदिन 31 दिन के एक महीने में लैम्प द्वारा उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की संख्या होगी –
(a) 135
(b) 150
(c) 165
(d) 180
हल : 15 लैम्प द्वारा उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की संख्या = V2 x 15 x 6 x 31/R x 1000
= 220 x 220 x 15 x 6 x 31 /103 x 1000
= 135
उदाहरण 2 : उपरोक्त उदाहरण में महीने में पंखों द्वारा उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की संख्या होगी ?
(a) 193
(b) 173
(c) 143
(d) 113
हल : 4 पंखो द्वारा उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की संख्या = 1 x 746 x 6 x 31 x 4/8 x 1000 = 143
उदाहरण 3 : उदाहरण 1 में रुपये 1.40 प्रति B.O.T. यूनिट की दर से महीने में उपयोग की गयी विद्युत शक्ति की कुल मूल्य/खर्चा क्या होगी ?
(a) रु 279/-
(b) रु 389 /-
(c) रु 421 /-
(d) रु 538 /-
हल : उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की कुल संख्या = 135 + 143 = 278
उपयोग की गयी विद्युत शक्ति की मूल्य/खर्चा = 278 x 1.40 = Rs. 389.20 अथवा 389
प्रश्न 1 : एक निश्चित तापयुग्म का तापीय विद्युत वाहक बल E वोल्ट गर्म संधि के तापमान T के साथ परिवर्तित होता है जबकि ठंडी संधि 0 डिग्री सेल्सियस पर रखी हुई है , E और T के मध्य सम्बन्ध E = 40T – T2/20 प्राप्त होता है। युग्म का उदासीन तापमान होगा ?
(a) 100 °C
(b) 200 °C
(c) 400 °C
(d) 800 °C
उत्तर :(c) 400 °C
प्रश्न 2 : जब दो 1000 वाट हीटरों को 220 V सप्लाई के साथ समान्तर क्रम में जोड़ते है तो समय t में ऊष्मा Hp उत्पन्न होती है। यदि इन्हें समान पॉवर सप्लाई के साथ श्रेणी क्रम में जोड़ते है तो समान समय में उत्पन्न ऊष्मा Hs है। (Hp/Hs) का मान होगा ?
(a) 4
(b) 2
(c) 0.5
(d) 0.25
उत्तर : (a) 4
प्रश्न 3 : जब एक समरूप तार को 200 V सप्लाई लाइन से जोड़ते है तो प्रति सेकंड H ऊष्मा उत्पन्न होती है। यदि तार को n भागों में विभाजित करते है और सभी भागों को 200 V सप्लाई लाइन के सापेक्ष समान्तर क्रम में जोड़ते है तो प्रति सेकंड उत्पन्न ऊष्मा होगी –
(a) H/n2
(b) n2H
(c) nH
(d) H/n
उत्तर : (b) n2H
प्रश्न 4 : एक हीटर की शक्ति 1000°C पर 1000 watt है , 400°C पर इसकी शक्ति होगी – (दिया गया है कि हीटर तार के प्रतिरोध का तापीय गुणांक = 1.396 x 10-4 / °C)
(a) 968 w
(b) 1302 W
(c)1080 W
(d) 1409 W
उत्तर : (c)1080 W
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…