किलोवाट घंटा अथवा बोर्ड ऑफ़ ट्रेड यूनिट क्या है ? किलोवाट घंटा किसका मात्रक है ? kilowatt hour unit in hindi

किलोवाट घंटा अथवा बोर्ड ऑफ़ ट्रेड यूनिट क्या है ? किलोवाट घंटा किसका मात्रक है ? (what is kilowatt hour meaning in hindi or board of trade unit) :

परिभाषा क्या है ? : (a) दिए गए समय में ग्रहण की गयी ऊर्जा , शक्ति और समय का उत्पाद है।

(b) जब एक वाट की शक्ति एक घंटे के अंतराल पर ग्रहण की जाती है तो अवशोषित ऊर्जा = 1 वाट x 1 घंटा

= 1 वाट – घंटा

= 0.001 किलो वाट घंटा अथवा यूनिट

(c) विद्युत की शक्ति (B.O.T) इकाई किलोवाट घंटा है जिसके द्वारा विद्युत ऊर्जा के उपयोग की गणना की जाती है।

एक किलोवाट घंटा = 103 x 60 x 60 वाट-सेकंड

= 36 x 105 जूल

(d) मूल्य/खर्चा की गणना के लिए नियम –

(i) B.O.T (बोर्ड ऑफ ट्रेड) यूनिट की संख्या = सभी तंत्रों को चलाने के लिए दी गयी शक्तियों का योग (वाट में) x समय (घंटो में)/1000

(ii) कुल मूल्य या कुल खर्चा = B.O.T. यूनिट की संख्या x प्रति यूनिट खर्चे अथवा मूल्य की दर

(iii) कुल मूल्य/खर्चा = (ΣP) या (ΣVi) या (Σi2R) या (Σ V2/R) समय घंटों में x दर प्रति यूनिट/1000

उदाहरण 1: एक गृह में 15 लैम्प लगे है प्रत्येक का प्रतिरोध 103 Ω है। 4 पंखे है , प्रत्येक 1/8 हॉर्स पावर की मोटर द्वारा चलाये जाते है। यदि लैम्प तथा पंखे प्रतिदिन औसत 6 घंटे चलते है तो प्रतिदिन 31 दिन के एक महीने में लैम्प द्वारा उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की संख्या होगी –

(a) 135

(b) 150

(c) 165

(d) 180

हल : 15 लैम्प द्वारा उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की संख्या = V2 x 15 x 6 x 31/R x 1000

= 220 x 220 x 15 x 6 x 31 /103 x 1000

= 135

उदाहरण 2 : उपरोक्त उदाहरण में महीने में पंखों द्वारा उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की संख्या होगी ?

(a) 193

(b) 173

(c) 143

(d) 113

हल : 4 पंखो द्वारा उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की संख्या = 1 x 746 x 6 x 31 x 4/8 x 1000 = 143

उदाहरण 3 : उदाहरण 1 में रुपये 1.40 प्रति B.O.T. यूनिट की दर से महीने में उपयोग की गयी विद्युत शक्ति की कुल मूल्य/खर्चा क्या होगी ?

(a) रु 279/-

(b) रु 389 /-

(c) रु 421 /-

(d) रु 538 /-

हल : उपयोग की गयी B.O.T. यूनिट की कुल संख्या = 135 + 143 = 278

उपयोग की गयी विद्युत शक्ति की मूल्य/खर्चा = 278 x 1.40 =  Rs. 389.20 अथवा 389

प्रश्न 1 : एक निश्चित तापयुग्म का तापीय विद्युत वाहक बल E वोल्ट गर्म संधि के तापमान T के साथ परिवर्तित होता है जबकि ठंडी संधि 0 डिग्री सेल्सियस पर रखी हुई है , E और T के मध्य सम्बन्ध E = 40T – T2/20 प्राप्त होता है। युग्म का उदासीन तापमान होगा ?

(a) 100 °C

(b) 200 °C

(c) 400 °C

(d) 800 °C

उत्तर :(c) 400 °C

प्रश्न 2 : जब दो 1000 वाट हीटरों को 220 V सप्लाई के साथ समान्तर क्रम में जोड़ते है तो समय t में ऊष्मा Hp उत्पन्न होती है। यदि इन्हें समान पॉवर सप्लाई के साथ श्रेणी क्रम में जोड़ते है तो समान समय में उत्पन्न ऊष्मा Hs है। (Hp/Hs) का मान होगा ?

(a) 4

(b) 2

(c) 0.5

(d) 0.25

उत्तर : (a) 4

प्रश्न 3 : जब एक समरूप तार को 200 V सप्लाई लाइन से जोड़ते है तो प्रति सेकंड H ऊष्मा उत्पन्न होती है। यदि तार को n भागों में विभाजित करते है और सभी भागों को 200 V सप्लाई लाइन के सापेक्ष समान्तर क्रम में जोड़ते है तो प्रति सेकंड उत्पन्न ऊष्मा होगी –

(a) H/n2

(b) n2H

(c) nH

(d) H/n

उत्तर : (b) n2H

प्रश्न 4 : एक हीटर की शक्ति 1000°C पर 1000 watt है , 400°C पर इसकी शक्ति होगी – (दिया गया है कि हीटर तार के प्रतिरोध का तापीय गुणांक = 1.396 x 10-4 / °C)

(a) 968 w

(b) 1302 W

(c)1080 W

(d) 1409 W

उत्तर : (c)1080 W