Blog

हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

ivcf full form in hindi | rctc meaning आई वी सी एफ (आर सी टी सी) टी डी आई सी आई लिमिटेड

ivcf full form in hindi | rctc meaning आई वी सी एफ (आर सी टी सी) टी डी आई सी आई लिमिटेड ?

आई वी सी एफ (तत्कालीन आर सी टी सी)
’ ’ टी डी आई सी आई लिमिटेड का 8 अक्टूबर, 1998 से नया नाम श्आई सी आई सी आई वेंचर फंड्स मैनेजमेण्ट कंपनी लिमिटेड‘ रखा गया है।
/रू जी आई सी और इसकी अनुषंगी कंपनियाँ ।
नोट: ये आँकड़े अन्तरिम हैं। अंतर-संस्थानिक प्रवाहों के लिए मासिक आँकड़ों का समायोजन नहीं किया गया है।
स्रोत: भारतीय रिजर्व बैंक समाचार, मार्च 2002 ।
ऊपर तालिका 27.2 सभी वित्तीय संस्थाओं, जो औद्योगिक वित्त उपलब्ध कराते हैं के वित्तपोषण की सामान्य प्रवृत्ति और विस्तार दर्शाते हैं।

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

इस भाग में जिन 8 विकासात्मक वित्तीय संस्थाओं पर चर्चा की गई है उसमें से आई डी बी आई, आई एफ सी आई, आई सी आई सी आई, और आई आई बी आई मध्यकालिक और दीर्घकालिक आधार पर सभी प्रकार के उद्योगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। एक्जिम बैंक मुख्यतः नियति और आयात व्यापार तथा इससे संबंधित इकाइयों को वित्तीय सुविधाएँ उपलब्ध कराती है। सिडबी का संवर्द्धन मुख्यतः लघु उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किया गया। एस एफ सी और एस आई डी सी राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास संस्थाएँ हैं जिनका संवर्धन राज्य स्तर की जरुरतों को पूरा करने के लिए किया गया है।

error: Content is protected !!