हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

गुरुत्व पृथक्करण या द्रवीय धावन विधि , गुरुत्वीय पृथक्करण विधि (gravity separation or levigation in hindi)

By   January 30, 2019
(gravity separation or levigation in hindi) गुरुत्व पृथक्करण या द्रवीय धावन विधि , गुरुत्वीय पृथक्करण विधि : अयस्कों के सांद्रण की यह विधि काफी इस्तेमाल की जाती है , जब अयस्क के कणों और आधात्री अर्थात अशुद्धि के कणों के विशिष्ट गुरुत्व में काफी अंतर पाया जाता है तो यह अयस्को के सांद्रण के लिए यह विधि काम में ली जाती है अर्थात यह विधि अयस्क और आधात्री के विशिष्ट गुरुत्व के अंतर पर निर्भर करती है या आधारित है।
जब अयस्क के कणों का घनत्व बहुत अधिक होता है और आधात्री के कणों का घनत्व बहुत कम होता है तो यह विधि काम में ली जाती है।
इस विधि में तेजी के साथ बहते हुए पानी में अयस्क को डाला जाता है जिसका सांद्रण करना है , चूँकि इस अयस्क में अशुद्धियो या आधात्री के कणों का घनत्व बहुत कम है इसलिए आधात्री के कण जल के प्रवाह के साथ बह जाते है दूसरी तरफ अयस्क या धातु के कणों का घनत्व बहुत अधिक होता है इसलिए ये कण पानी के प्रवाह के साथ नहीं बहते है और नीचे बैठने लगते है।
या आधात्री के कण पानी के साथ बहकर आगे निकल जाते है जबकि अयस्क या धातु के कण पीछे रह जाते है।

चित्र में दिखाया गया है कि एक ढलवा प्लेटफोर्म पर हाईड्रौलिक की सहायता से इस पर धीरे धीरे अयस्क को डाला जाता है जिसका सांद्रण करना है , पीछे से जल की प्रबल धारा प्रवाहित करते है , आधात्री के कणों का घनत्व कम होने के कारण वे इस पानी के बहाव के साथ बहकर आगे चले जाते है जबकि अयस्क या धातु के कणों का घनत्व अधिक होने के कारण वे आसानी से बहकर नही जाते है और पीछे ही रह जाते है इस प्रकार आधात्री के कणों और अयस्क के कणों का अलग अलग ढेर लग जाता है और इस प्रकार अयस्क का सांद्रण हो जाता है इस विधि में कणों के घनत्व का महत्व है अर्थात इन पर कार्यरत गुरुत्वीय बल का महत्व है या यह विधि गुरुत्व पर आधारित है इसलिए इस विधि को गुरुत्व पृथक्करण कहते है और चूँकि इसमें पानी के बहाव या पानी की प्रबल धारा का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसे द्रवीय धावन विधि भी कहते है।
इस विधि द्वारा भारी अयस्कों जैसे टिन-स्टोन और लोहा स्टोन आदि का सांद्रण किया जाता है।

सब्सक्राइब करे youtube चैनल