C99 – Feature (Part -3) : function related modification in c language in hindi , फंक्शन सम्बंधित मॉडिफिकेशन

फंक्शन सम्बंधित मॉडिफिकेशन , C99 – Features : function related modification in c language in hindi :-
C99 – Feature (Part -1) or C99 – Feature (Part -2) मे , हमने variable और array से related modification को पढ़ा |अब इस article मे function से related modification को पढ़गे |
C 99 मे function को implement करके के तरीके मे काफी changes आये है |इसमें include होता है :-
1.Default of int rule को हटा दिया गया है |
2.Implicit function declaration को भी हटा दिया गया है |
3.return function की complusy को भी हटा दिया गया है |
4. function inline facility1. Elimination of Default of int rule
.जब किसी function को declare किया जाता है |इसका syntax होता है :
return type function name (parameter details);
इस syntax मे :
return type : ये declare करता है की function से किसी प्रकार के data type return होगा |
function name : ये function का नाम है|
parameter details: ये सेक्शन मे function मे pass होने वाले variable के data type को declare किया जाता है |

C language मे , अगर return type को declare नहीं करते है तब इसका default return type integer होगा | जैसे
#include<stdio.h>
#include<conio.h>
add(int , int );
void main()
{
int a ,b,c;
printf(“Data”);
scnaf(“%d %d”,&a &b);
c=add(a,b);
printf(“Sum = %d”, c);
getch ();
}
add (int e,int f)
{
int sum;
sum=e+f;
return(sum);
}
इस उदाहरण मे , function add() के declaration मे return type को declare नहीं किया गया है |add() function से integer return हो रही |और function का default return type  integer type है अतः ये प्रोग्राम बिना किसी error के run हो जाता है |
लेकिन अगर इस function को C99 मे run करे तो error आ जाती है |इस error को दूर करने के लिए function के declaration मे return type को int से declare करना पड़ता है |अतः
प्रोग्राम :- C99
#include<stdio.h>
#include<conio.h>
int add(int , int );
void main()
{
int a ,b,c;
printf(“Data”);
scnaf(“%d %d”,&a &b);
c=add(a,b);
printf(“Sum = %d”, c);
getch ();
}
int add (int e,int f)
{
int sum;
sum=e+f;
return(sum);
}

इसके अलावा default integer का rule function parameter मे भी omit कर दिया गया है |क्योकि अगर किसी function parameter  को function declaration मे उसके qualifier से  declare किया जाता है  |तब उस parameter का default type integer होता है |c language मे usually तीन qualifier मुख्य होते है |
1.Constant: ये भी एक नार्मल variable ही होते है लेकिन इनके value constant होती है यानि change नहीं हो सकती है |इसका syntax const होता है |
2.Register : ये भी नार्मल variable होते है लेकिन ये memory मे store नहीं होते है बल्की कंप्यूटर memory बने register मे store होते है |इसका syntax register होता है |
3.volatile: जब किसी variable को volatile declare किया जाता है तब इसकी value को प्रोग्राम मे change नहीं कर सकते है | इसे केवल सिस्टम से change हो सकता है |
उदाहरण के लिए :-
C language मे ,
#include<stdio.h>
#include<conio.h>
int mul(  );
void main()
{
int c,a,b;
printf(“Data”);
scnaf(“%d %d”,&a &b);
c=mul(a,b);
printf(“Multiplication  = %d”, c);
getch ();
}
mul ( register e, register f)
{
int mul;
mul =e*f;
return(mul);
}

इस उदहारण मे , function definition मे variable को register declare किया गया है अतः इसका default type integer भी है लेकिन ये function C99 मे run हो सकता है |
इसके लिए निन्म modification करना पड़ता है :-
C99 language मे ,
#include<stdio.h>
#include<conio.h>
int mul(  );
void main()
{
int c,a,b;
printf(“Data”);
scnaf(“%d %d”,&a &b);
c=mul(a,b);
printf(“Multiplication  = %d”, c);
getch ();
}
mul ( register int  e, register int  f)
{
int mul;
mul =e*f;
return(mul);
}

2.Explicit function declaration 
C 99 मे function declaration को declare करना भी जरुरी नहीं है \जैसे c++ मे function को declare किये बिना use किया जा सकता है |उसी प्रकार C99 मे function को बिना declare किये बिना use कर सकते है |
3.Restrictions of return statement
C language ,जब किसी function के declaration मे return type को declare किया जाता है और अगर function body मे return statement नहीं है |तो भी प्रोग्राम मे कोई भी error नहीं आएगी |लेकिन C99 मे , अगर function declaration मे return type है तब function की body से value return होनी चाहिए |
उदाहरण के लिए:
#include<stdio.h>
#include<conio.h>
int sub(int , int );
void main()
{
int a, b;
printf(“Data”);
scanf(“%d %d”,&a &b);
sub(a,b);
getch();
}
int sub(int e,int f)
{
int diff;
diff=e-f;
printf(“Difference = %d”,diff);
return;
}
ये उदहारण C language के लिए सही है और run भी होगा |लेकिन C 99 मे , ये प्रोग्राम run नहीं हो पायेगा |
इसके लिए:
#include<stdio.h>
#include<conio.h>
int sub(int , int );
void main()
{
int a, b, c;
printf(“Data”);
scanf(“%d %d”,&a &b);
c=sub(a,b);
printf(“difference is %d”,c);
getch();
}
int sub(int e,int f)
{
int diff;
diff=e-f;
return(diff);
}
4.Function Inline
ये property को c++ से लिए गया | इसमें किसी function को call नहीं किया जाता है बल्कि main() function मे झा पर function call statement के स्थान पर function का code copy हो जाता है |
in short
कोम्प्लिएर का control main() function मे ही होता है |
उदाहरण के लिए:
#include<stdio.h>
#include<conio.h>
void  div(int , int );
void main()
{
int a, b, c;
printf(“Data”);
scanf(“%d %d”,&a &b);
div (a,b);
getch();
}
inline void  div (int e,int f)
{
float div;
div=e/f;
printf(“division is %f”,div);
}
 इस उदहारण मे , div function की body main function मे जहा पर div() को लिखा गया है पर copy हो जायेगा |और operation perform हो जायेगा |
inline function का सबसे अच्छा असर execution time पर पड़ता है |इससे call-return प्रोसेस मे लगना वाला time बहुत ही कम हो जाता है |