हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

खाद्य श्रृंखला परिभाषा क्या है food chain definition in hindi

By   November 17, 2017

खाद्य श्रृंखला परिभाषा (food chain definition) : किसी परितंत्र में उत्पादक से उच्च उपभोक्ता ताकि खाद्य पदार्थों या खाद्य ऊर्जा के स्थानांतरण के  क्रमबद्ध प्रवाह  के पथ को खाद्य श्रंखला कहते हैं |

खाद्य श्रंखला दो प्रकार की होती है

सब्सक्राइब करे youtube चैनल
  1. चारण खाद्य श्रंखला :

उदाहरण :  घास →  बकरी →  मनुष्य

          उत्पादक →  प्राथमिक उपभोक्ता →  द्वितीयक उपभोक्ता

इस प्रकार के खाद्य श्रंखला हरे पादप अथवा उत्पादकों से आरंभ होकर छोटे-छोटे शाकाहारी जीवो से मांसाहारी बड़े जीवो पर आधारित होती है यह खाद्य श्रंखला सौर ऊर्जा पर आधारित होती है |

एक घास वन पारितंत्र की खाद्य श्रृंखला निम्नलिखित प्रकार से है

घास →   टिड्डा →  मेंढक →  सांप →  मोर

उत्पादक →  प्राथमिक उपभोक्ता →  द्वितीयक उपभोक्ता →  तृतीयक उपभोक्ता →  चतुर्थ उपभोक्ता

(2)  अपरद खाद्य श्रंखला :

यह खाद्य श्रंखला मृत पादपों में जंतुओं के मृत अवशेष अर्थार्थ अपरद से शुरू हो कर छोटे उपभोक्ताओं की ओर अग्रसर होती है ,  मृत जीवों के कार्बनिक पदार्थों से पोषण प्राप्त करने के कारण इन छोटे उपभोक्ताओं या अपघटन को मृतकोशी पूर्ति जीवी के नाम से जाना जाता है |  यह खाद्य श्रंखलाएं छोटी होती है |

मृत जंतुओं या पादप अवशेष ( अपरद) →   केंचुआ →  मेंढक →  सर्प →  मोर

खाद्य जाल(Food net) :  

अनेक खाद्य श्रंखलाएं भोजन के लिए आपस में जटिल रूप से एक जाल का निर्माण करती है जिसे खाद्य जाल कहते हैं ,  जैसे अपरद खाद्य श्रंखला के कुछ जीव चारण खाद्य श्रंखला के पशुओं के शिकार बन जाते हैं |

अन्य उदाहरण में जैसे :  एक प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र में कुछ जीव जैसे कॉकरोच व  कांचे सर्वभक्षी होती है अतः इन की खाद्य श्रंखला बनाना असंभव होता है

खाद्य श्रंखला के उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के विभिन्न स्तरों को पोषण स्तर कहते हैं |

पारिस्थितिकी तंत्र के घटक(Components of the ecosystem):

  1. अजैविक घटक :  ताप ,  प्रकाश ,  जल ,  वायु ,  वर्षा ,  वातावरणीय  गैसे ,  खनिज (P, S , Ca  आदि)
  2. जैविक घटक :
  • उत्पादक :  पादप सौर ऊर्जा ग्रहण करके खाद्य पदार्थ निर्मित करते हैं अतः उत्पादक कहलाते हैं |

उपभोक्ता :  वह प्राणी जो पादपों से आहार पूर्ति करती हैं प्राथमिक उपभोक्ता( शाकाहारी) कहलाते हैं ,  प्राथमिक उपभोक्ताओं से द्वितीयक उपभोक्ता ( मांसाहारी) ,  आहार पूर्ति करते हैं  तृतीयक उपभोक्ता ( सवोच्च मांसाहारी)  दित्य उपभोक्ताओं को खाकर आहार पूर्ति करते हैं |