हिंदी माध्यम नोट्स
विद्युत चुंबकीय बल की परिभाषा क्या है ? उदाहरण , मात्रक , इकाई , electromagnetic force in hindi
electromagnetic force in hindi , विद्युत चुंबकीय बल की परिभाषा क्या है ? उदाहरण , मात्रक , इकाई :-
परिनालिका एवं टोराइड : परिनालिका और टोरोइड ऐसे उपकरण है जिनकी सहायता से चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न किया जा सकता है | परिनालिका से उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का उपयोग टेलीविजन में किया जाता है जबकि सिक्रोटोन में चुम्बकीय क्षेत्र दोनों से संयुक्त रूप से उत्पन्न किया जाता है |
परिनालिका : इसमें एक कुचालक खोखला बेलन होता है जिसकी लम्बाई इसकी त्रिज्या की तुलना में अधिक होती है | इस बेलन पर लम्बाई के अनुदिश ताम्बे के विद्युतरोधी तार लपेट दिए जाते है |
जब इस परिनालिका में धारा प्रवाहित की जाती है तो परिनालिका के भीतर सम चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है परन्तु परिनालिका के बाहर चुंबकीय क्षेत्र का मान शून्य होता है |
यदि n = एकांक लम्बाई में फेरो की संख्या
N = कुल फेरों की संख्या
तो परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र निम्न प्रकार ज्ञात कर सकते है |
परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र B है जो परिनालिका की अक्ष के सामानांतर है | इस चुम्बकीय क्षेत्र B का मान ज्ञात करने के लिए एक आयताकार बंद पृष्ठ abcd की कल्पना करते है |
ab = l
bc = h
∫B.dl = u0 εi समीकरण-1
∫B.dl = Bl समीकरण-2
माना एकांक लम्बाई में फेरों की संख्या n
l लम्बाई में फेरों की संख्या = nl समीकरण-3
फेरों में धारा = i
nl = εi = nli समीकरण-4
समीकरण-1 में 2 व 4 से मान रखने पर –
B = u0ni
टोरॉइड : यदि किसी परिनालिका के दोनों सिरों को मोड़कर जोड़ दिया जाए तो इसे टोरॉइड कहते है |
माना टोरॉइड की माध्य त्रिज्या r , कुल फेरों की संख्या N तथा एक फेरे में प्रवाहित धारा i है |
माना टोरॉइड पर कोई अल्पांश dl है एवं अल्पांश पर चुम्बकीय क्षेत्र B है , एम्पियर के नियम से –
∫B.dl = u0 εi
∫ B.dlcosθ = u0 εi समीकरण-1
चूँकि dl व B एक ही दिशा में है
θ = 0
cos0 = 1
B∫ dl = u0 εi
B2πr = u0Ni
B = u0Ni/2πr समीकरण-2
N/2πr = n एकांक लम्बाई में फेरो की संख्या –
B = u0ni
एम्पियर की अन्तराष्ट्रीय परिभाषा : दो लम्बे सीधे समान्तर धारावाही चालक तारों की एकांक लम्बाई पर लगने वाला बल |
F/l = u0i1i2/2πr समीकरण-1
I1 = i2 = 1 एम्पियर
r = 1 मीटर
F/l = u0/2π समीकरण-2
u0 = 4π x 10-7
F/l = 2 x 10-7 न्यूटन/मीटर
1 मीटर दूरी पर स्थित दो लम्बे सीधे समान्तर तारो में समान प्रबलता की धारा प्रवाहित करने पर तार की एकांक लम्बाई में लगने वाला बल 2 x 10-7 न्यूटन/मीटर हो तो प्रवाहित धारा का मान 1 एम्पियर होगा |
एक समान चुम्बकीय क्षेत्र आयताकार विद्युत धारा पाश पर बल आघूर्ण : abcd एक आयताकार पाश है जिसकी लम्बाई a तथा चौड़ाई b है | इस पाश में प्रवाहित धारा i है तथा यह सम चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित है |
अत: आयताकार पाश की भुजा ab तथा bc पर कोई चुम्बकीय बल कार्य नहीं करता है |
ab भुजा पर लगने वाला बल F1 = ibB समीकरण-1
cd भुजा पर लगने वाला बल F1 = ibB समीकरण-2
F1 व F2 बराबर व विपरीत है परन्तु क्रिया रेखा अलग अलग है अत: ये एक बल युग्म का निर्माण करेगी जो इसे घुमाने का प्रत्यन्न करती है |
इस बल युग्म का आघूर्ण
T = i(ab)B
चूँकि ab = A (क्षेत्रफल)
T = iAB
आयताकार पाश का तल चुम्बकीय क्षेत्र के साथ θ कोण बनाता है |
abcd एक आयताकार पाश है जिसकी लम्बाई a तथा चौड़ाई b है , इस पाश में प्रवाहित धारा i है |
यह सम चुम्बकीय क्षेत्र B में स्थित है |
अत: आयताकार पाश की भुजा ad तथा bc पर कोई चुम्बकीय बल कार्य नहीं करता |
जबकि
ab भुजा पर लगने वाला बल F1 = ibB समीकरण-1
cd भुजा पर लगने वाला बल F1 = ibB समीकरण-2
F1 व F2 बराबर व विपरीत है लेकिन क्रिया रेखाएँ भिन्न भिन्न है अत: ये एक बल युग्म का निर्माण करेगी जो इसे घुमाने का प्रयत्न करती है |
इस बल युग्म का आघूर्ण
T = i(ab) B sinθ
चूँकि ab = A (क्षेत्रफल)
T = iAB sinθ
iA = M
धारावाही पाश का चुम्बकीय आघूर्ण
T = MB sinθ
यदि धारावाही पाश में फेरों की संख्या N तथा प्रवाहित धारा i और पाश का क्षेत्रफल A हो तो –
धारावाही पाश का चुम्बकीय आघूर्ण –
M = NIA
विद्युत द्विध्रुव के कारण उत्पन्न विद्युत क्षेत्र की धारावाही पाश के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र से तुलना : धारावाही लूप के कारण केंद्र O से x दूरी पर अक्ष पर स्थित किसी बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र –
B = u0iR2/2(R2+x2)3/2 समीकरण-1
x >> R अत: x2 की तुलना में R2 को नगण्य मानने पर –
अत:
B = u0iR2/2x3 समीकरण-2
π से ऊपर नीचे गुणा करने पर –
B = u0iπR2/2πx3
πR2 = A क्षेत्रफल
B = u0iA/2πx3 समीकरण-3
iA = M चुम्बकीय आघूर्ण
B = u0M/2πx3 समीकरण-4
RHS में 2 से ऊपर निचे गुणा करने पर –
B = u02M/4πx3
B = u0/4π [2M/x3] समीकरण-5
विद्युत द्विध्रुव के केंद्र से अक्ष पर r दूरी पर स्थित बिंदु पर विद्युत क्षेत्र = E = 1/4πε0[2P/r3] समीकरण-6
अत: धारावाही पाश के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र तथा विद्युत द्विध्रुव के कारण उत्पन्न विद्युत क्षेत्र समतुल्य है |
इसी प्रकार द्विध्रुव की निरक्ष पर विद्युत क्षेत्र E = 1/4πε0[P/r3]
धारावाही लूप की निरक्ष पर चुम्बकीय क्षेत्र B = u0/4π [M/x3]
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…