Physics
विद्युत ऊर्जा तथा विधुत शक्ति की परिभाषा क्या है electric energy and electrical power in hindi
electric energy and electrical power in hindi विद्युत ऊर्जा तथा विधुत शक्ति की परिभाषा क्या है : हम इन दोनों के बारे में विस्तार से पढ़ते है।
1. विद्युत ऊर्जा (electric energy) : हम जानते है की परिपथ में धारा प्रवाह के लिए विद्युत सेल द्वारा कार्य करना पड़ता है
“एक निश्चित समय में परिपथ में धारा प्रवाह के लिए सेल द्वारा किया गया कार्य विद्युत ऊर्जा कहलाती है ”
या
“निश्चित समय में सेल द्वारा परिपथ को दी गयी ऊर्जा ही विद्युत ऊर्जा कहलाती है ”
माना किसी सेल द्वारा R प्रतिरोध के परिपथ में I मान की धारा t समय तक प्रवाहित की जाए तो t समय में परिपथ में प्रवाहित कुल आवेश का मान q = It
माना सेल द्वारा परिपथ में V विभवांतर आरोपित किया गया है अतः सेल द्वारा किया गया कार्य होगा
W = qV
q का मान रखने पर
W = ItV
हमने ओम का नियम पढ़ा था जिसके अनुसार
V = IR
मान पिछली समीकरण में रखने पर
W = It IR
W = I2 Rt
विद्युत ऊर्जा का SI मात्रक जूल होता है।
विधुत शक्ति (electrical power )
P = I2 R
विद्युत शक्ति का मात्रक वाट (watt ) होता है।
वाट = जूल / सेकण्ड
विद्युत शक्ति मापने के लिए अश्व शक्ति का भी उपयोग करते है।
1 अश्व शक्ति = 746 वाट (watt )
Please sir
Notes to very nice hai but sir bseb science Hindi notes chahiye ncert ka