यहाँ हम class 12 general hindi objective questions pdf download in hindi बहुविकल्पी सामान्य हिंदी प्रश्न उत्तर कक्षा 12.
कक्षा 12 में जो बोर्ड परीक्षा है उसमें मल्टिपल प्रश्न उत्तर पूछे जाते है जिसमें एक प्रश्न दिया होता है और उसके चार विकल्प होते है हमें उसमें से सेलेक्ट करना होता है कौनसा उत्तर सही है यहाँ हमने बिहार बोर्ड की सामान्य हिंदी जो सभी वर्ग के विद्यार्थियों को चलती है चाहे वह वाणिज्य वर्ग हो , कला हो या विज्ञान हो सभी के यही हिंदी का सामान्य कोर्स चलता है | यहाँ निचे पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है –
कक्षा 12 सामान्य हिंदी बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर – डाउनलोड
इसमें सभी प्रश्न उच्च कोटि के लिए गए है ताकि वो आपके परीक्षा में आने के पूरे पूरे चांस हो सकते है और आपकी परीक्षा में अगर उससे सम्बंधित भी प्रश्न आये और आपके ये वाले प्रश् उत्तर पढ़े हुए होंगे तो आप जरुर से उनको आसानी से हल कर सकते है और अपने सही उत्तर पर पहुँच सकते है पाठ में पहले चैप्टर बातचीत है जो बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है और इसके हमने काफी हद तक सभी प्रकार के बहुविकल्पी प्रश्नों को हमारी पीडीएफ में रखने का प्रयास किया है उसके बाद दूसरा पाठ है चन्द्र धर शर्मा के द्वारा रचित उसने कहा था नामक पाठ से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन किया गया है और पाठ के अंत में उन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गये है हमने प्रश्नों की शुरुआत इससे की है कि लेखक चन्द्रधर शर्मा के द्वारा कौनसे रचनाएं लिखी गयी है अत: आप उनकी सभी महत्वपूर्ण रचनाओं को याद कर ले आपसे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में भी पूछा जा सकता है उसके लिए भी आप पहले से ही तैयार रहेंगे तो अच्छा रहेगा उसके बाद अगला पाठ है जय प्रकाश नारायण जी के द्वारा लिखा हुआ सम्पूर्ण क्रांति है जिसमे भी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन किया गया है आप उनको भी अच्छी तरह से देखकर पढ़ ले और अपनी कक्षा 12 में हिंदी में अच्छे नंबर लेकर आये |