what is the cause of electrification of an object in hindi आवेशन का कारण क्या है ?
प्रश्न : किसी वस्तु पर आवेशन का कारण क्या होता है ?
उत्तर : किसी दी हुई वस्तु पर आवेशन का कारण इलेक्ट्रानों का स्थानान्तरण होता है | अर्थात एक वस्तु से दूसरी वस्तु में आवेश के स्थानान्तरण के कारण उन वस्तुओं पर आवेश आ जाता है |
उदाहरण : माना दो वस्तुएं A और B है , इन दोनों वस्तुओं को आपस में रगडा जाता है , रगड़ने के कारण माना वस्तु A से इलेक्ट्रान निकलकर B पर चले जाते है जिससे वस्तु A पर इलेक्ट्रान की कमी हो जाती है जिससे A पर धन आवेश आ जाता है और B पर अधिक इलेक्ट्रान आने के कारण इस पर इलेक्ट्रान की अधिकता हो जाती है जिससे यह ऋण आवेशित हो जाता हैं |
अत: कह सकते है कि आवेशन के लिए इलेक्ट्रान का स्थानान्तरण या आवेश का स्थानान्तरण ही जिम्मेदार होता है |
जैसा हमने उदाहरण में पढ़ा कि घर्षण अर्थात रगड़ने से वस्तुएं आवेशित हो सकती है इसके अलावा आवेशन के निम्नलिखित विधियाँ अपनाई जाती है –
आवेशन के लिए घर्षण , चालन , प्रेरण , ऊष्मीय उत्सर्जन , प्रकाश वैद्युत प्रभाव और क्षेत्र उत्सर्जन आदि विधियों को अपनाया जाता है |
आवेश का वह न्यूनतम मान जो किसी वस्तु के आवेशन के लिए आवश्यक है ?
1.602 x 10–19 कूलम्ब , आवेश किसी वस्तु के आवेशित होने के आवश्यक है जो कि एक इलेक्ट्रान पर उपस्थित आवेश के बराबर होता है अर्थात इससे कम आवेश किसी वस्तु पर उपस्थित नहीं रह सकता या इससे कम आवेश एक वस्तु से दूसरी वस्तु पर स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है |