WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Clapp oscillator in hindi क्लैप दोलित्र किसे कहते हैं , चित्र सहित सूत्र लिखिए क्लेप क्या है परिभाषा

क्लैप दोलित्र किसे कहते हैं , चित्र सहित सूत्र लिखिए Clapp oscillator in hindi क्लेप क्या है परिभाषा दीजिये?

क्लैप दोलित्र (Clapp oscillator)-

कॉल्पिट दोलित्र का एक संशोधित रूप क्लैप दोलित्र है, चित्र (6.4-4)। इस दोलित्र में प्रेरक L के श्रेणीक्रम में एक अतिरिक्त संधारित्र C3 लगा दिया जाता है। C3 की धारिता C1 व C2 के सापेक्ष बहुत कम होती है। इस प्रकार इस परिपथ में पुनर्निवेश कॉल्पिट दोलित्र की भाँति C1 व C2 पर वोल्टता विभाजन द्वारा होता है परन्तु अनुनादी आवृत्ति C1 C2 के साथ C3 भी श्रेणी संबंधन में होता है, अर्थात्

संधारित्र C1 C2 ट्रॉजिस्टर तथा उसकी अवांछित धारिताओं (stray capacitances) में पार्श्वपथित होते हैं जिससे C1 व C2 के परिणामी मान प्रभावित होते हैं तथा ताप व वोल्टता परिवर्तनों से दोलन आवृत्ति f भी प्रभावित होती है। इन अवांछित धारिताओं का C3 पर कोई प्रभाव नहीं होता है जिससे क्लैप दोलित्र से उत्पन्न दोलन आवृत्ति अधिक स्थाई (stable) होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *