हिंदी माध्यम नोट्स
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (central processing unit) (CPU) क्या है , परिभाषा , cpu full form in hindi
कंप्यूटर की संरचना (computer architecture in hindi) : कम्प्यूटर में प्रयोग ली गयी डिवाइस के कार्य के आधार पर कम्यूटर की आंतरिक संरचना को चार इकाइयों में विभाजित किया जा सकता है –
1. इनपुट यूनिट
2. आउटपुट यूनिट
3. मैमोरी यूनिट
4. प्रोसेसिंग यूनिट
1. इनपुट यूनिट (Input unit) : इनपुट यूनिट में वे सभी उपकरण आते है जिनका प्रयोग कंप्यूटर सिस्टम में डाटा और निर्देशों को देने के लिए किया जाता है। इनपुट इकाई के महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित है –
- यूजर के द्वारा डाटा और निर्देशों को इनपुट के रूप में स्वीकार करना।
- इनपुट के रूप में लिए गए डाटा को इस रूप में बदलना , जिसे कंप्यूटर समझ सके।
- इनपुट डाटा को आगे की प्रोसेसिंग के लिए भेजना।
2. आउटपुट यूनिट (output unit) : आउटपुट इकाई में वे सभी उपकरण आते है जिनका प्रयोग प्रोसेसिंग से पहले और प्रोसेसिंग के बाद सुचना , निर्देशों और परिणामों को स्थायी अथवा अस्थायी रूप से देखने के लिए किया जाता है। आउटपुट यूनिट के महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित है –
- सुचना और परिणाम को प्राप्त करना।
- प्राप्त सूचना को इस रूप में बदलना जिसको यूजर समझ सके।
- प्राप्त सुचना को बाह्य रूप में प्रदर्शित करना।
3. मैमोरी यूनिट (memory unit) : मेमोरी यूनिट अपने कंप्यूटर सिस्टम की वह इकाई है जो इनपुट यूनिट के द्वारा इनपुट किये गए डाटा को प्रोसेस करने से पहले , प्रोसेसिंग के दौरान और प्रोसेसिंग के बाद स्थायी अथवा अस्थायी रूप से स्टोर करके रखती है , अगर हम कंप्यूटर के अन्दर डाटा फॉलो को देखे तो डाटा इनपुट इकाई के द्वारा कम्प्यूटर में प्रवेश करते है , प्रोसेसिंग से पहले और प्रोसेसिंग के बाद कंप्यूटर की मेमोरी में स्थायी अथवा अस्थायी रूप से स्टोर रहते है और मेमोरी के डाटा प्रदर्शित करने के लिए आउटपुट यूनिट को भेज दिए जाते है।
4. प्रोसेसिंग यूनिट (processing unit) : कम्प्यूटर सिस्टम में क्रिया या प्रोसेसिंग से सम्बन्धित सभी ऑपरेशन प्रोसेसिंग यूनिट के द्वारा किये जाते है जैसे गणितीय और तार्किक क्रियाएं करना , कंप्यूटर की अन्य इकाइयों को नियंत्रित करना। ये सभी कार्य कंप्यूटर सिस्टम में जिस भाग द्वारा किये जाते है उसे सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) कहा जाता है।
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (central processing unit) (CPU)
अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट (arithmetic logical unit) (ALU)
कन्ट्रोल यूनिट (control unit)
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…