C++ : Library Function in programming language in hindi ,what is Library Function in c++ language

what is Library Function in c++ language , C++ : Library Function in programming language in hindi :-
Function किसी प्रोग्राम का छोटा part होता है जिसे किसी specific task के लिए बनाया जाता है| C++ मे function का विशेष महत्व होता है | क्योकि Oops मे function को विशेष महत्व होता है |इस article मे function के basic को discuss करेगे और आगे function heading के article मे function के advance ascepts को discuss करेगे |
function दो प्रकार के होते है
(i) With Return value
(ii) Without Return Value
Function को आप खुद बना सकता है और इसे किसी C++ library मे भी विशेष functions को देखा सकते है |
Function with Return value
इस category मे एसे function आते है जिसमे किसी output के लिए एक value generate होती है जिसे किसी दुसरे variable मे assign कर सकते है | उदहारण के लिए
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
#include<math.h>
void main()
{
int n,a;
cout<< “Enter Number”<<endl;
cin>>n;
a=sqrt(n);
cout<<“Square Root  : “<<a<<endl;
getch();
}
इस प्रोग्राम मे , sqrt() एक libarary function है जो की किसी number के square root को calculate किया जाता है | इस प्रोग्राम मे , यूजर द्वारा input किया गया number को sqrt() को pass किया जाता है |इस number का square root calculate किया जाता है |
इस प्रोग्राम मे , a=sqrt(n); statement को function call कहते है | जो की sqrt() function को call करता है |इस प्रोग्राम मे ‘n’ एक argument है जो की function मे पास्ड किये जाने वाले information है जिस पर operation होता है| इस function से square root को calculate किया जाता है और इसके आउटपुट को variable ‘a’ मे assign कर दिया जाता है |
 
Function Prototype
function prototype function का declaration होता है | ये function मे pass होने वाले arguments और function का नाम को declare करता है |
उदाहरण :
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
int squareroot( int );
void main()
{
int n,a;
cout<< “Enter Number”<<endl;
cin>>n;
a= squareroot (n);
cout<<“Square Root  : “<<a<<endl;
getch();
}
int squareroot( int num )
{
return(num*num);
}
यहा पर int squareroot( int ); function declartion है जिसमे
int : Return type को declare करता है |
squareroot : function का नाम है |
(int) : ये function मे pass होने वाले arguments के type को declare करता है |
 
function declaration को हमशा semicolon से terminate करता है |जब किसी library function को use किया जाता है तब c language मे real number के लिए integer को use किया जाता है |लेकिन c++ मे इस argument के लिए double type को use किया जाता है | जैसे उदाहरण 1 मे sqrt() का function declartion होता है :
double sqrt(double);
इस function declaration को header file मे declare किया जाता है |सभी function का header file मे prototype होते है इसलिए function description को manual और online check किया जाता है |अतः sqrt() function का prototype math.h और cmath मे declare होता है |
function declaration और function definition प्रोग्रामर हमेशा confusion होता है|लेकिन दोनों ही syntax अलग होते है |
function prototype को function मे pass information और function द्वारा return किया जाने वाले information को define करता है |
function definition से function को प्रोग्राम मे add किया जाता है |
Function with multiple arguments
function मे एक या एक से अधिक arguments को pass किया जा सकता है उदहारण के लिए
 #include<iostream.h>
#include<conio.h>
#include<math.h>
void main()
{
int n,b,a;
cout<< “Enter Base”<<endl;
cin>>n;
cout<< “Enter Power”<<endl;
cin>>n
a=pow(b,n);
cout<<“Square Root  : “<<a<<endl;
getch();
}
 
 इस उदाहरण मे pow() function मे दो arguments को pass किया जाता है | “b” :base ,”n” : power है अतः pow() function मे base के power को calculate किया जाता है |
इसके अलावा कुछ function एसे भी होते है जिसमे कोई argument pass नहीं होता है |उदाहरण के लिए rand() function मे कोई argument pass नहीं होता है |इसका prototype होता है :
int rand( void );
यहा पर void , no argument को declare करता है | लेकिन अगर प्रोग्रामर void को omit कर देता है () को blank छोड़ देता है तब भी prototype उचित होता है |
इसके अलावा एसे function होते है जिसमे कोई return value नहीं  होती है |अगर प्रोग्रामर कोई print() function को produce करता है तब इस function से कोई value return नहीं होती है | केवल data को screen पर print करने के लिए भेजा जाता है | उदाहरण के लिए
 #include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
int r;
cout<<“Enter money in Indian currency :” << endl;
cin>>r;
dollar(r);
getch();
}
यहा पर dollar function कोई भी value को return नहीं कर रहा है |ये function यूजर द्वारा input की जाने वाली Indian currency को dollar मे convert करके ,screen पर print कर देता है |
User Define Function
User define function एसे function होते है जिसे यूजर द्वारा define किया जाता है | इसके तीन मुख्य भाग होते है :-
(i)function declaration
(ii)function call
(iii)function definition
उदाहरन के लिए
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
int squareroot( int );  // function declaration
void main()
{
int n,a;
cout<< “Enter Number”<<endl;
cin>>n;
a= squareroot (n);  // function calling
cout<<“Square Root  : “<<a<<endl;
getch();
}
int squareroot( int num ) // function definition 
{
return(num*num);
}
user define function को C++ : User Define Function मे सार से discuss करेगे |