हिंदी माध्यम नोट्स
C language : Feature और Application in c language in hindi , सी भाषा के अनुप्रयोग और फीचर क्या है
1.Low Level language
(i) C language Low level features provide करता है जो की lower level language से मिलती है |low level का मतलब है की language के syntax काफी हद तक propgramer को समाज मे आ जाता है |जैसे
integer data type के लिए int , character के लिए char , condition check करने के लिए if statement आदि |
(ii) किसी assembly language मे लिखे code को c language मे लिखना आसन होता है |
2.Portablity
(i) C language काफी protable होता है इअका मतलब है की c language मे लिखे code को किसी भी environment मे run किया जा सकता है |
(ii) इसमें complier और preprocessor दोनों ही कम le सकते है |इसलिए code को c complier और machine दोनों मे ही चलाया जाता है |
3.Powerful
c language काफी powerful होते है |c language का powerful होने का रीज़न निन्म है :-
(i)Data types : c language मे वाइड range के datatype प्रोविडे है ये datatype integer , float , short integer , character , string , array , structure आदि \
(ii) function : c language मे वाइड range के function प्रोविडे किया जाता है |इसमें char प्रकार के function provide किये जाता है |
(iii)Looping और Control : c language मे काफी प्रकार के control statement प्रोविडे किया जाता है |जैसे if-else , switch , for loop , while loop आदि |
4.Bit Calculation
c language मे बिट पर calculation की जा सकती है |हम बिट पर different प्रकार के operation लॉजिकल और arithmetic perform कर सकते है |किसी variable को bits मे convert कर सकते है |
c language मे बिट wise ओपेरटर की facility होती है जो की c language की मुख्य feature मे से एक है |
5.High level language
(i) c language काफी popular और यूजर frendily language है|जसिसे pracle, BCPL और दूसरी भाषा जो feature प्रोविडे नहीं कर सके c language ने उन feature को प्रोविद कराया है |
(ii) सभी कंप्यूटर language के फेतुरे को c language मे include किया गया है |
c language Modular Programming को फॉलो करता है जो की software development मे भी use की जाती है |इसलिए c language की उपयोगिता Modular Programming feature से काफी बढ़ जाती है |
c language मे प्रोग्राम को छोटे छोटे भागो मे डिवाइड कर दिया जाता है जिससे की प्रोग्राम को read करना आसन हो जाता है |
7.Pointer
c language का सबसे बड़ा feature pointer है |pointer एक variable होता है जो किसी दुसरे variable के address को point करता है |pointer से दो सबसे बड़ी फायदे होते है :-
(i) memory allocation अच्छे तरह से होते है |
(ii) fast processing होती है |
c language को काफी जगह use किया जाता है |अब इस article मे c language के application को CATEGORIZED करगे |c language middle level language की तरह कार्य करती है जो की human और machine के बीच कम्युनिकेशन करवाती है | इसके अलावा c function का use कंप्यूटर के बहरी भागो जैसे NETWORK ड्राईवर , OPERATING सिस्टम आदि को control करने के लिए किया जाता है |
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…