1.Low Level language
(i) C language Low level features provide करता है जो की lower level language से मिलती है |low level का मतलब है की language के syntax काफी हद तक propgramer को समाज मे आ जाता है |जैसे
integer data type के लिए int , character के लिए char , condition check करने के लिए if statement आदि |
(ii) किसी assembly language मे लिखे code को c language मे लिखना आसन होता है |
2.Portablity
(i) C language काफी protable होता है इअका मतलब है की c language मे लिखे code को किसी भी environment मे run किया जा सकता है |
(ii) इसमें complier और preprocessor दोनों ही कम le सकते है |इसलिए code को c complier और machine दोनों मे ही चलाया जाता है |
3.Powerful
c language काफी powerful होते है |c language का powerful होने का रीज़न निन्म है :-
(i)Data types : c language मे वाइड range के datatype प्रोविडे है ये datatype integer , float , short integer , character , string , array , structure आदि \
(ii) function : c language मे वाइड range के function प्रोविडे किया जाता है |इसमें char प्रकार के function provide किये जाता है |
(iii)Looping और Control : c language मे काफी प्रकार के control statement प्रोविडे किया जाता है |जैसे if-else , switch , for loop , while loop आदि |
4.Bit Calculation
c language मे बिट पर calculation की जा सकती है |हम बिट पर different प्रकार के operation लॉजिकल और arithmetic perform कर सकते है |किसी variable को bits मे convert कर सकते है |
c language मे बिट wise ओपेरटर की facility होती है जो की c language की मुख्य feature मे से एक है |
5.High level language
(i) c language काफी popular और यूजर frendily language है|जसिसे pracle, BCPL और दूसरी भाषा जो feature प्रोविडे नहीं कर सके c language ने उन feature को प्रोविद कराया है |
(ii) सभी कंप्यूटर language के फेतुरे को c language मे include किया गया है |
c language Modular Programming को फॉलो करता है जो की software development मे भी use की जाती है |इसलिए c language की उपयोगिता Modular Programming feature से काफी बढ़ जाती है |
c language मे प्रोग्राम को छोटे छोटे भागो मे डिवाइड कर दिया जाता है जिससे की प्रोग्राम को read करना आसन हो जाता है |
7.Pointer
c language का सबसे बड़ा feature pointer है |pointer एक variable होता है जो किसी दुसरे variable के address को point करता है |pointer से दो सबसे बड़ी फायदे होते है :-
(i) memory allocation अच्छे तरह से होते है |
(ii) fast processing होती है |
c language को काफी जगह use किया जाता है |अब इस article मे c language के application को CATEGORIZED करगे |c language middle level language की तरह कार्य करती है जो की human और machine के बीच कम्युनिकेशन करवाती है | इसके अलावा c function का use कंप्यूटर के बहरी भागो जैसे NETWORK ड्राईवर , OPERATING सिस्टम आदि को control करने के लिए किया जाता है |