हिंदी माध्यम नोट्स
C++ : Inline Function in hindi , what is Inline Function in c++ language example program
what is Inline Function in c++ language example program , C++ : Inline Function in hindi :-
इससे पहले के article मे function को discuss किया जाता है | अब इस article मे c++ की एक और property को discuss करेगे | जिसे inline function कहते है | inline function के कार्य function के सामान होता है |
Inline Function
c++ मे inline function का use , function की speed को बढ़ाने के लिए किया जाता है | inline function और नार्मल function मे कोई भी difference नहीं होता है | लेकिन इन function को call करने के लिए नए method को use किया जाता है | inline function और normal function मे difference को समजने के लिए निन्म पॉइंट्स को consider किया जाता है |
किसी प्रोग्राम को execute करने के लिए बहुत सारे machine codes को use किया जाता है | जब किसी प्रोग्राम को start किया जाता है तब operating सिस्टम , कंप्यूटर memory मे instructions को लोड करता है | प्रत्येक instructions का कंप्यूटर memory मे space को allocate किया जाता है | कंप्यूटर control, इन instructions one by one execute करता है | लेकिन अगर कोई braching statement आ जाता है तब कुछ instructions को स्किप भी किया जा सकता है | और कोई forward और backward instructions मे jump भी किया जा सकता है |
जब Normal function को call किया जाता है तब प्रोग्राम control , main() के instructions को function के instructions मे jump होता है और instructions के execute होने के बाद वापिस main()मे return हो जाता है | इस प्रोसेस को और अच्छी तरह से discuss करते है | जब प्रोग्राम control function call के instructions तक पहुचता है तब instructions के memory address को function call के बाद load हो जाता है | अतः function का argument को stack मे assign किया जाता है | और प्रोग्राम control को function के instructions मे jump हो जाता है |और प्रोग्राम control function के instructions के बाद stack मे store instructions अपर jump हो जाता है |
c++ inline function का method , नार्मल function से अलग अलग होता है | C++ language मे , inline function मे main() के साथ दूसरा function inline रहता है | अतः inline function को प्रोग्राम मे function call के साथ replace किया जाता है |inline function से , जब inline function को call किया जाता है तब प्रोग्राम control, inline function पर jump नहीं होता है | इसलिए प्रोग्राम की speed बढ़ जाती है | और inline function से memory loss को भी कम किया जाता है |
inline function को use करने के लिए बहुत पॉइंट्स ध्यान मे रखना पड़ता है | inline function को execute करने के लिए लगा time तो बढ़ जाता है |अगर inline function की length बहुत कम होती है तब inline function को use करना बेकार होता है | इसलिए बड़े बड़े function के लिए inline function को use करना चाहये जिससे प्रोग्राम मे memory occupation और time दोनों ही कम हो जाये |
inline function को use करने के लिए निन्म स्य्ताक्स को use किया जाता है :-
inline function_name (argument);
inline function_name (argument)
{
function_body ;
}
इस syntax मे function declartion और function definition मे inline keyword को use किया जाता है |
इस का उदाहरन होता है :
इस उदाहरण मे , inline function से calculator को बनाया गया है |
Expalnation
सबसे पहले यूजर द्वारा choice को input किया जाता है |
Enter ‘+’ for addition
Enter ‘-‘ for subtraction
Enter ‘*’ for multiplication
Enter ‘/’ for division
उसके बाद यूजर से choice को input करा लेते है | और इसके बाद यूजर से values को input करा लेते है |
choice को switch statement मे pass किया जाता है | उस आधार पर function को कैल्ल किया जाता है |
inline add() मे ,
inline add() function मे दो value को addition किया जाता है | और आउटपुट की value को display किया जाता है |
inline sub() मे ,
inline sub () function मे दो value को subtraction किया जाता है | और आउटपुट की value को display किया जाता है |
inline mul() मे ,
inline mul() function मे दो value को multilication किया जाता है | और आउटपुट की value को display किया जाता है |
inline div() मे ,
inline div () function मे दो value को division किया जाता है | और आउटपुट की value को display किया जाता है |
Source Code
#include <iostream>
#include<conio.h>
using namespace std;
inline void add(int, int );
inline void sub(int, int );
inline void mul(int, int );
inline void div(int, int );
void main()
{
int number1 , number2 ;
char choice ;
cout<<“Enter ‘+’ for addition”<<endl<<“Enter ‘-‘ for subtraction”<<endl<<“Enter ‘*’ for multiplication”,,endl<<“Enter ‘/’ for division”<<endl;
cout<<“Enter choice : “;
cin >> choice;
cout<<“Enter number1 : “;
cin >> number1;
cout<<“Enters number2 : “;
cin >> number2;
switch(choice)
{
case ‘+’ :
add(number1,number2);
break;
case ‘-‘ :
sub(number1,number2);
break;
case ‘*’ :
mul(number1,number2);
break;
case ‘/’ :
div(number1,number2);
break;
default :
cout<<“invalid choice “;
break;
}
getch();
}
// Function definition
inline void add(int a, int b)
{
int output;
output = a + b;
cout<<“Output : “<<output;
}
// Function definition
inline void div(int a, int b)
{
int output;
output = a / b;
cout<<“Output : “<<output;
}
// Function definition
inline void sub(int a, int b)
{
int output;
output = a – b;
cout<<“Output : “<<output;
}
// Function definition
inline void mul(int a, int b)
{
int output;
output = a * b;
cout<<“Output : “<<output;
}
इस उदहारण मे चार inline functions को use किया जाता है |
जब add() को call किया जाता है | add() की body main() मे add() call statement पर copy होता है | और execute होता है | इस प्रोसेस मे प्रोग्राम control को shift नहीं किया जाता है |
जब sub() को call किया जाता है | add() की body main() मे sub() call statement पर copy होता है | और execute होता है | इस प्रोसेस मे प्रोग्राम control को shift नहीं किया जाता है |
जब mul() को call किया जाता है | add() की body main() मे mul() call statement पर copy होता है | और execute होता है | इस प्रोसेस मे प्रोग्राम control को shift नहीं किया जाता है |
जब div() को call किया जाता है | add() की body main() मे div() call statement पर copy होता है | और execute होता है | इस प्रोसेस मे प्रोग्राम control को shift नहीं किया जाता है |
इसका आउटपुट होगा :
Enter ‘+’ for addition
Enter ‘-‘ for subtraction
Enter ‘*’ for multiplication
Enter ‘/’ for division
Enter choice : –
Enter number1 : 24
Enter number2 : 12
output : 12
इस article मे inline function को discuss किया गया है अब आगे के article मे class और object को discuss करेगे |
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…