हिंदी माध्यम नोट्स
C++ : General Information , what is c++ language in hindi , c++ computer programming language
- class और objects
2. function overloading
3. ploymorphism
4. Inheritance
5. reference variable
6. namespace
7. and many more .
Why C++ (सी प्लस प्लस क्यों पढ़ते है ?)
c++ को सीखना बहुत ही सरल है इसके साथ c++ को सीखना किसी propgramer का दूसरा step होता है प्रोग्रामिंग को सिखने मे |एस क्यों होता है
1.C++ सबसे सरल object oriented language है |
2.इसमें किसी भी प्राइमरी knowlege की जरुरत नहीं है | अगर आपने C सीखी है तब आपके pass एक plus point है |
3.इस language मे object oriented language के सभी प्राइमरी concept include है |
हमारे c++ Course मे हम आपको c++ के सभी basic concept को सीखना की कोशिश करेगे |इसलिय हमारे इस कोर्स को लगातार फॉलो करते रहे |जिससे की आपएक अच्छे प्रोग्रामर या high academic marks के target को achieve कर सके |
System Need
C++ के लिए अलग से कोई कोम्प्लिएर की जरुरत नहीं होती |इसके लिए c complier को use लिया जा सकता है |Complier एक प्रोग्राम होता है जो programming language में लिखे सोडे को machine code मे change कर देता है | machine language का use कंप्यूटर मे task perform करने के लिए किया जाता है | जैसे
1.Turbo c++
ये complier windows 7,8.1 and 10 के लिए use किया जाता है |इसके लिए window7, विस्टा , और XP के लिए .net framework की आवश्कता होती है |लेकिन वतमान window के लिए कोई prereqired सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं होती है |
2. GCC
ये एक classic सॉफ्टवेर है जिसका use linux या cygin , Ming ( Window ) के लिए किया जाता है |ये open source क्वालिटी सॉफ्टवेर होते है |
3. Microsoft Windows SDK
ये एक free software development kit है जो की window के लिए use किया जाता है |इसमें complier , tools libariers , code sample होते है जो की developer के लिए helpfull होता है |
4. Xcode
ये भी software development kit है जो की apple ‘s mac operating system के लिए use किया जाता है ये GCC का ही version होता है |अगर आपके पास macbook है तब आप इसे use कर सकते है |
5. failsafe C
japenese research center for information technology के द्वारा सॉफ्टवेर security के सॉफ्टवेर के लिए बनाया जाता है |इस version का use c के लिए किया जाता है C99 और whachar के लिए नहीं होता है |
6. Pelles C
ये software का use windows phone के लिए किया जाता है इससे निन्म operation successfully हो सकते है |(i) macro assembler (ii) Linker (iii) installer Builder और (iv) complier आदि |
आपके पास उपलब्द सिस्टम के आधार आप पर in मे से कोई भी complier को डाउनलोड करके use कर सकते है |
इस course मे लिखे गये सभी code turbo c++ environment मे लिखे गये |इसलिए इस में कुछ additional class को add किया गया होगा जो की advance complier मे already include होगी |लेकिन इससे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी |
इस कोर्स के starting c++ के general introduce से करेगे |बाद मे ,
-कुछ मतवपूर्ण function (main() ) को discuss करेगे |बाद मे , c++ मे आपे जनि वाली प्रोग्राम methodology को discuss करेगे |
-c++ के data types को discuss करेगे |
-looping और dicision making statement को पढेगे |
-compond data type (array , ,structure और memory allocation ) को पढेगे |
-function (c modual ) को discuss करेगे |
-Branching statement और logical operator को discuss करेगे |
-new feature-name space को पढेगे |
-memory models भी discuss होगा |
-Do not forget classes
-Inheritance- the most important feature of c++
-string class को भी discuss करना है |
-file management
इनके अलावा काफी और topic भी discuss होगे | कभी कभी इन concept पर based exmples को भी discuss करेगे |
इअलिये तेयार हो जाओ C++ की adventure भरी trip पर जाने के लिए |
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…