C++ : CLASS AND OBJECT , what is class and object in c++ language in hindi , class define , body

class define , body , C++ : CLASS AND OBJECT , what is class and object in c++ language in hindi :-
इससे पहले के article मे function ओवरलोडिंग को discuss किया है | अब इस article मे c++ language के सबसे महत्व पूर्ण topic class और object को discuss करेगे जिससे अतः इस article का c++ language मे सबसे ज्यादा उपयोगी है | अब इस article मे class और object के basic को discuss करेगे अतः आ इस article को जरुरी पढना |c++ language मे multiple conceptual language है इसका मतलब है की c++ language मे बहुत सारे additional concept को introduce किया गया है | अतः c++ language मे कई सारे programming language के concept को add किया गया है | सबसे common concept है object को बनाना |
जब किसी language मे  प्रॉब्लम को object बना कर solve किया जाता है इसे object oriented language कहते है | c++ एक object ओरिएंटेड language है |
c++ मे एक बहुत बड़े प्रोग्राम को छोटे छोटे भागो मे डिवाइड किया जाता है | इन छोटे छोटे भागो objects कहते है |
object data या function का collection होता है जिसे main() function मे use किया जाता है |

c++ class
किसी programming language मे object को बनाने से पहले class को define किया जाता है | class object की image होती है जिसमे object को define किया जाता है | जिस प्रकार कोई डिज़ाइनर किसी माकन को बनाने से पहले नक्शा बनता अहि उसी प्रकार object को बनाने से पहले class को design किया जाट है | जिस प्रकार एक design से कई सारे माकन को बनाया जाता है उसी प्रकार एव्क class से multiple object को बनाया सजा सकता है |

Class Define
class को define करने के लिए class keyword को use किया जाता है | class के बाद class का नाम होता है |{} मे class की body होती है | इसका syntax निन्म होता है :-
class class_name
{
class body ;
}
इस syntax मे निन्म है :
class: ये class को define करने के लिए class keyword है |
class_body : ये class की body मे जिसमे class को define किया जाता है |
class_name : ये class का नाम है जिसका इस्तेमाल class को use करने के लिए किया जाता है |

class body :
class की body मे function / data को define किया जाता है | इन function / data का access mode होता है | यहा तीन mode common है :
1.private : private keyword का use किसी function / data को private बनाने के लिए किया जाता है | private function / data को only class मे ही access किया जाता है |
Public: Public keyword का use किसी function / data को  public बनाने के लिए किया जाता है | public function / data को only class के बहार access किया जाता है |

class का उदहारण निन्म है :
class test
{
private int a,b;
public :
void input()
{
a=12;
}
int input2()
{
b=23;
return b;
}
};

इस उदहारण मे class test को define किया गया है | जिसमे दो data variable a,b को define किया गया है | जिसमे access type private है in data variable को class test मे use किया जाता है | इसमें input () और input2() function को declare किया गया है | in function का access type public है | इन functions को class के बहार use किया जाता है | इस function को main() function या दुसरे function ()मे भी use किया जा सकता है |

C++ Object
जब किसी class को define किया जाता है उसके बाद object को भी declare किया जाता है | इस object के लिए कोई भी memory और storage allocate नहीं होता है | इस class के function / data को use करने के लिए object को declare किया जाता है |
object को declare करने के लिए निन्म syntax को use किया जाता है :-
class_name object_name ;
इसमें object_name से ओबेजेक्ट को use किया जाता है | इसका उदहारण निन्म है :
class test
{
private int a,b;
public :
void input()
{
a=12;
}
int input2()
{
b=23;
return b;
}
};
void main()
{
test t;
}
इस उदहारण मे test type एक object t को declare किया गया है | इस class मे define function को use करने के लिए निन्म method को use करते है :-
क्लास के data memeber और function member को access करने के लिए डॉट operator को use किया जाता है | उदहारण के लिए
t.input() ;
t.input2 ();
इन statement से class test के दोनों functions को use किया जाता है |
इसका उदहारण निन्म है :
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
using namespace std;
class test
{
private int a,b;
public :
void input(int e)
{
a=e;
cout<<“Value of a :”<<a;
}
int input2()
{
cout<<“Enter data : “<<endl;
cin>>b;
return b;
}
};
void main()
{
test t;
int object ;
t.input(23);
object = t.input();
cout<<“you enter object value :”<<object<<endl;
}

इस उदहारण मे उपर दिए class और object को discuss किया गया है इसका आउटपुट होगा :
Value of a : 23
Enter data : 12
you enter object value : 12

इस article मे class और object के basic को discuss करेगे | अब आगे के article मे क्लास के उदाहरानो को discuss करेगे जिससे अप सभी के class और object के concept clear हो सके |