हिंदी माध्यम नोट्स
C++ : Boolean And Float Data Type in hindi , what is Boolean And Float Data Type in c++ language computer programming
#include<conio.h>
using nameapace std;
bool check=true;
if(c==’a’)
{
check=false;
}
if(check== false)
{
}
else
{
cout<<“Welcome !”<<c<<“in the world of C++.”<<endl;
}
इसके बाद check variable की value को check किया जाता है अगर check की value false है तब Welcome Back ! a in the world of C++. print होगा |अन्यथा Welcome ! a in the world of C++. display होगा |
Const Qualifier
C++ मे किसी constant को define करने के लिए const keyword को use किया जाता है |अगर किसी constant को प्रोग्राम मे use किया जाता है तब कई अवसर पर इसकी value को change करने की जरुरत पड़ सकती है | अतः किसी constant को define करने के लिए macro को भी use किया जा सकता है |लेकिन C++ मे const को ही use किया जाता है |इसका syntax होता है :
const data type constant_name = value ;
यहा पर :
const : ये keyword है |
datatype : ये constant के data type को define करता है |
constant_name : ये constant का नाम होता है |
value : ये constant की value होती है |
उदाहरण के लिए :
#include<conio.h>
using nameapace std;
const int size=23;
sum=a+size;
cout<<“Sum is”<<sum<<endl;
int diff= size-a;
cout<<“Difference is”<<diff<<endl;
इस उदाहरण मे , size एक constant है |जिसकी value 23 है |
जब sum=a+size; perform होता है तब size की जगह 23 replace हो जाती है |
और diff= size-a; मे भी size की जगह पर 23 replace हो जाती है |
अगर किसी constant variable की value को initial करने के बाद इसकी value को change नहीं कर सकते है|अगर कोई प्रोग्रामर एस करना चाहता है तो compiler error message दे देता है |
अतः इस error से बचने के लिए ,प्रोग्रामर को याद रखना होगा की size एक constant है |या इस variable के नाम के first letter को capital कर देना चाहिए |
Float Data Type
Float Data Type c++ का integer के बाद सबसे ज्यादा use होने वाले data type है |Float Data Type से fractioal number को define किया जाता है |जैसे 2.123 और 3.46565 आदि |
Computer , इन number को दो parts मे store करता है |पहले पार्ट value को define करता है और दूसरा पार्ट scale को define करता है |उदाहरण के लिए
2.342 के लिए 0.2342 (base value) और 10 (scale value) है | इस method को scaling method कहते है | जिसमे decimal को shift किया जाता है |अगर decimal को 4 position shift किया गया है तब इसकी scale value 10000 होगी |
Writing Float Data Type
C++ मे Float Data Type को दो प्रकार से लिख सकते है |
1.Standard Decimal Point
इस प्रकार को हम daily life मे use करते है | जिसमे decimal को दोनों तरह number होते है |जैसे :
1.23
123.33
6.0
0.0023
उप्पेर दी गयी सभी value Float Data है |जिसमे decimal के दोनों तरह number है |
2. Exponential method
इस method को e notation भी कहते है | इस method का बहुत बड़ी Float Data को define करने के लिए किया जाता है |जैसे
3.45e5 इस Float Data का मतलब है 3.45 multiply by 100000
इस उदाहरण मे 3.45 को mantissa भी कहते है |और 5 को exponation कहते है |
Float Data Type
Float Data को define करने के लिए तीन data type है :
1.Float Data Type
2.Double Data Type
3.Long Data Type
तीनो ही data type की size अलग अलग होती है | Float Data Type के लिए 32 बिट data को store कर सकता है और Double Data Type के लिए 48 बिट data sufficient होता है | long double की size 80,96 और 128 होती है |in तीनो data type की range -37 से +37 होती है |
इस float type की limit को देखने के लिए cfloat.h या cfloat मे देखा सकते है |
नीचे दी गयी table मे तीनो data type की digits की limit है :
float data type | 6 |
double data type | 15 |
long double data type | 18 |
नीचे दी गयी table मे तीनो data type के द्वारा किसी number को represent करने के लिए ली जाने वाली digits की सख्या है :
float data type | 24 |
double data type | 53 |
long double data type | 64 |
नीचे दी गयी table मे तीनो data type की maximum exponent value है :
float data type | 38 |
double data type | 308 |
long double data type | 4932 |
नीचे दी गयी table मे तीनो data type की minimum exponent value है :
float data type | – 37 |
double data type | – 307 |
long double data type | – 4931 |
इस article मे , boolean और floating data type को discuss किया गया है अब आगे के article मे operation को discuss करेगे |
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…