WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

C++ : Bitwise Operator (Part-2) in hindi , what are bit wise operators in c++ language in hinndi

what are bit wise operators in c++ language in hinndi , C++ : Bitwise Operator (Part-2) in hindi :-
इससे पहले article मे c++ : Bitwise operator ( पार्ट-1) मे bitwise OR , bitwise AND और bitwise XOR operation को discuss किया है | अब इस article मे , bitwise shift operator और not operator को discuss करेगे | जो की लॉजिकल operator से अलग होते है |
Logical OR Operator
इस operator से किसी दो number के bit pattern मे OR operation को perform किया जाता है |  गर दोनो  bits मे कोई एक बिट “1” होता है  तब  इस expression का आउटपुट भी ‘1’ होगा |
Logical AND Operator
इस operator से किसी दो number के bit pattern मे  AND operation को perform किया जाता है |  अगर दोनो  bits “1 होता है  तब  इस expression का आउटपुट भी ‘1’ होगा |
Logical XOR Operator
इस operator से किसी दो number के bit pattern मे  xor operation को perform किया जाता है |  अगर दोनो  bits equal होती  है  तब ही  इस expression का आउटपुट भी ‘1’ होगा |
Bitwise Shift operator
जिस प्रकार bitwise OR , bitwise AND और bitwise XOR  से basic लॉजिकल operation को perform किया जाता है | लेकीन Shifting operator से केवल किसी number के बिट पैटर्न  मे shifting operation को परफोर्म किया जाता है | ये दो प्रकार के होते है :
1.Bitwise Right Shifting
जब किसी bits pattern right shifting operation perfrom किया जाता है | तब इस Bitwise Right operator का use किया जाता है | इसका syntax ” >>” है | इसका genral statement format होता है |
operand >> n;
यह पर
operand : ये operand का नाम होता है जिसमे shifting operation को perform किया जाता है |
n : ये number को बिट जिसे shift करना होता है |
जब किसी बिट पैटर्न मे  right shifting operation को perform किया जाता है | तब n bits right side shift होती है और अगर value unsigned होती है तब vacant space पर ‘0’ insert होता है | और value signed होती है तब vacant space पर signed bit insert हो जाती  है |  और इसका decimal number store हो जाता है |
इसका उदाहरण होता है :-
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
int a ;
cout<<“Enter Value :”<<endl;
cin>>a;
a=a>>3;
cout<<” After Shifting operation : “<<a<,endl;
getch();
}
इस उदाहरण मे  variable को declare किया जाता है | फिर यूजर द्वारा value को input करा लेते है और इसे variable ‘a’ मे assign करा देते है  |
और a=a>>3 expression का मतलब है की variable ‘a’ की value के बिट पैटर्न मे बिट मे right side मे shifting होगी | और shift की जनि वाली बिट की सख्या ‘3’ होगी और vacant place पर ‘0’ insert हो जाती है |
BIT Pattern of value 67 : 1000011
after shifting Operation:  0001000 ( Equal to decimal number  : 16)
इसका आउटपुट होगा
Enter Value : 67
After Shifting operation : 16
2. Bitwise Left Shifting
जब किसी bits pattern left shifting operation perfrom किया जाता है | तब इस Bitwise Left operator का use किया जाता है | इसका syntax “<<” है | इसका genral statement format होता है |
operand << n;
यह पर
operand : ये variable का नाम होता है jis par shifting operation को perform किया जाता है |
n : ये  bit की सख्या है जिसे shift करना होता है |
जब किसी बिट पैटर्न मे  left shifting operation को perform किया जाता है | तब  n bits left side shift होती है तब  bit pattern की left most bit eliminate हो जाती है | right side जो भी place vacant हो जाते है उस place पर ‘0’ store हो जाता है |
इसका उदाहरण होता है :-
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
int a;
cout<<“Enter Value :”<<endl;
cin>>a;
a=a<<3;
cout<<” After Shifting operation : “<<a<,endl;
getch();
}
इस उदाहरण मे  variable को declare किया जाता है | फिर यूजर द्वारा value को input करा लेते है और इसे variable ‘a’ मे assign करा देते है  |
और a=a<<3 expression का मतलब है की variable ‘a’ की value के बिट पैटर्न मे बिट मे left  side मे shifting होगी | और shift की जानी वाली बिट की सख्या ‘3’ होगी और vacant place पर ‘0’ insert हो जाती है |
BIT Pattern of value 67 : 1000011
after shifting Operation: 0011000 ( Equal to decimal number  : 24)
इसका आउटपुट होगा
Enter Value : 67
After Shifting operation : 24
3. Bitwise Not operator
इस operator का use , किसी bit pattern के  inverted form को calculate करने के लिए किया जाता है | इसका syntax “~” होता है | इसका genral statement format होता है |
 ~ operand;
 यहा पर
 ~ : ये bitwise not operator का keyword होता है |
operand : ये variable का नाम है जिस पर not operation perform किया जाता है |
इसका truth tabel होता है |
अगर input a = 1 than output 0 होता है |
अगर input a = 0 than output 1 होता है |
#include<iostream.h>
#include<conio.h>
void main()
{
int a;
cout<<“Enter First Value :”<<endl;
cin>>a;
a=~a;
cout<<“After NOT Operation : “<<a<<endl;
getch();
}
इस उदाहरण मे  variable को declare किया जाता है | फिर यूजर द्वारा value को input करा लेते है और इसे variable ‘a’ मे assign करा देते है  |
और a=~a; expression का मतलब है की variable ‘a’ की value के बिट पैटर्न मे बिट मे invert कर दिया जाता है  |
BIT Pattern of value 67 : 1000011
after NOT Operation     : 0111100 ( Equal to decimal number  : 60)
इसका आउटपुट होगा
Enter Value : 67
After Shifting operation : 60
जब किसी bitwise operator use किया जाता है तब कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए | ये निन्म है :
1.Shifting operator ( Both Right और left ) का use negative value के साथ नहीं किया जा सकता है |
2.Bitwise XOR operator को इंटरव्यू मे सबसे ज्यादा पूछा जाता है |
3.Bitwise operator को logical operator के स्थान पर use नहीं किया जा सकता है|
4.left और right shift operator का use , किसी value को ‘2’ से divide और multiplication करने के लिए use किया जाता है |
5.bitwise AND operator का use even और odd की condition को check करने के लिए किये जाता है |
6.Bitwise Not operator का use बहुत ध्यान पूर्वक करना चाहिए |
इस article मे bitwise operator को discuss किया है | आगे आने वाले article मे Bitwise Operator : Example मे उदाहरनो को discuss करेगे |