हिंदी माध्यम नोट्स
Categories: Biology
कालीमिर्च (black pepper) , वानस्पतिक नाम : piper nigrum , कुल , उत्पत्ति तथा उत्पादक देश , महत्व
कालीमिर्च (black pepper) :
वानस्पतिक नाम : piper nigrum
कुल : piperaceae
फल : अपरिपक्व शुष्क prupe फल (उपयोगी भाग)
उत्पत्ति तथा उत्पादक देश :
- सामान्यत: काली मिर्च की उत्पत्ति दक्षिणी भारत में तथा इन्डो-मलाया क्षेत्र में हुई है।
- भारत के द्वारा निर्यात किये जाने वाले मसालों में सर्वाधिक मात्रा में काली मिर्च को निर्यात किया जाता है अत: काली मिर्च को भारतीय मसालों का राजा कहा जाता है।
- सम्पूर्ण विश्व में भारत तथा इंडोनेशिया के द्वारा सर्वाधिक मात्रा में काली मिर्च उत्पादित की जाती है , इसके अतिरिक्त फिलीपींस तथा शयाम में भी काली मिर्च उत्पादित की जाती है।
- भारत में सर्वाधिक मात्रा में काली मिर्च केरल के द्वारा उत्पादित की जाती है इसके अतिरिक्त कर्नाटक , आंध्रप्रदेश , आसाम तथा बंगाल में भी काली मिर्च उत्पन्न की जाती है।
पादप की बाह्य आकारिकी
- पादप का तना अत्यंत दुर्बल , बहुवर्षी , आरोही लता के रूप में पाया जाता है जो किसी सहारे की सहायता से वृद्धि करता है।
- पत्तियां सामान्यतया सरल , एकान्तर , चौड़े पर्ण फलक वाली अंडाकार तथा तीखे स्वाद युक्त होती है।
- उपरोक्त पादप में सामान्यतया Catkia या मजरी प्रकार का पुष्पक्रम पाया जाता है। [असीमाक्षी]
- पुष्प क्रम में सामान्यत: 50 से 100 सूक्ष्म एकलिंगी पुष्प पाए जाते है।
- पादप का फल Drupe प्रकार का होता है , एक फल में एक बीज पाया जाता है तथा अपरिपक्व अवस्था में यह फल लाल रंग का तथा परिपक्व होने पर सिकुड़ा हुआ काले रंग का हो जाता है।
- फल की काले रंग की भित्ति को पृथक करने पर सफ़ेद रंग का बीज प्राप्त होता है इसे पंसारी के द्वारा सफ़ेद मिर्च के नाम से बेचा जाता है।
- कालीमिर्च का स्वाद तिखा तथा गंध तीव्र प्रकार की होती है।
- काली मिर्च के फल में 28 से 49% स्टार्च पाया जाता है वही 1 से 3% सगंध तेल पाया जाता है इसके अतिरिक्त फलमय रेशे तथा अल्प मात्रा में Alkalodes (एल्केलोईड्स) पाए जाते है।
- कालीमिर्च में सहगंध तेल पाइनीन a , b के कारण तथा चर्परा स्वाद।
काली मिर्च का आर्थिक महत्व
- सामान्यतया काली मिर्च को मसालों तथा औषधि के रूप में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है , काली मीर्च को खाद्य पदार्थ तथा प्रमुखत: सब्जी के निर्माण में उपयोग किया जाता है जिसके कारण भोजन पाचक बन जाता है।
- काली मिर्च वातहट होता है तथा इसके द्वारा लार तथा पाचक रसो के स्त्रावण को प्रेरित किया जाता है।
- उत्तम नेत्र ज्योति के लिए काली मिर्च के पाउडर को देशी घी में मिलाकर खाया जाता है।
- कालीमिर्च को खंडाइ चटनी तथा सॉस को स्वादिष्ट करने के लिए किया जाता है।
- मांस का परिरक्षण काली मिर्च द्वारा किया जाता है।
- कई प्रकार के आयुर्वेदिक चूर्ण का प्रमुख घटक काली मिर्च होती है।
- सामान्यतया काली मिर्च को ज्वर , खांसी , गले की खरास , सर्दी , जुखाम , बेड कप में अदरक तुलसी व मिस्त्री के साथ मिलाकर काढ़े के रूप में उपयोग की जाती है।
Recent Posts
सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था ? सारंगपुर का युद्ध किसके मध्य हुआ
कुम्भा की राजनैतिक उपलकियाँ कुंमा की प्रारंभिक विजयें - महाराणा कुम्भा ने अपने शासनकाल के…
4 weeks ago
रसिक प्रिया किसकी रचना है ? rasik priya ke lekhak kaun hai ?
अध्याय- मेवाड़ का उत्कर्ष 'रसिक प्रिया' - यह कृति कुम्भा द्वारा रचित है तथा जगदेय…
4 weeks ago
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
2 months ago
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
2 months ago
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
2 months ago
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
2 months ago