JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Class 6

Hindi social science science maths English

Class 7

Hindi social science science maths English

Class 8

Hindi social science science maths English

Class 9

Hindi social science science Maths English

Class 10

Hindi Social science science Maths English

Class 11

Hindi sociology physics physical education maths english economics geography History

chemistry business studies biology accountancy political science

Class 12

Hindi physics physical education maths english economics

chemistry business studies biology accountancy Political science History sociology

Home science Geography

English medium Notes

Class 6

Hindi social science science maths English

Class 7

Hindi social science science maths English

Class 8

Hindi social science science maths English

Class 9

Hindi social science science Maths English

Class 10

Hindi Social science science Maths English

Class 11

Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics

chemistry business studies biology accountancy

Class 12

Hindi physics physical education maths entrepreneurship english economics

chemistry business studies biology accountancy

Categories: Biology

मधुमक्खी पालन , beekeeping in hindi , रानी मक्खी , नर मक्खी / ड्रोन मक्खी , श्रमिक मधुमक्खी

(beekeeping in hindi) मधुमक्खी पालन :

  • शहद तथा मोम की प्राप्ति हेतु मधुमक्खियो का व्यावसायिक पालन मधुमक्खी पालन कहलाता है।  इसे Apiculture या मोनापालन के नाम से भी जाना जाता है।
  • मधुमक्खी पालन के अन्तर्गत पाली जाने वाली मधुमक्खी आर्थो पोड़ा वर्ग के Inseuta वर्ग की सदस्य है।
  • मधुमक्खी के द्वारा बहुरूपिता दर्शायी जाती है अर्थात मधुमक्खी सामान्यत: तीन प्रकार की पायी जाती है जो निम्न है –

(1) रानी मक्खी (queen bee) : इस प्रकार की मधुमक्खी आकार में बड़ी मादा तथा क्रियाशील मक्खी होती है व इस मक्खी का प्रमुख कार्य अंडे उत्पादित करना होता है।  यह मक्खी शहद के एक विशेष भाग Royal jelly (रॉयल जेली) का सेवन करती है।

(2) नर मक्खी / ड्रोन मक्खी : इस प्रकार की मधुमक्खी को ड्रोन के नाम से भी जाना जाती है।  इस प्रकार की मधुमक्खी अनिषेचित अन्डो से निर्मित होती है।

इस प्रमुख कार्य अन्डो को निषेचित करना होता है।

(3) श्रमिक मधुमक्खी : इस प्रकार की मधुमक्खियाँ मादा होती है परन्तु आकार में छोटी होती है तथा यह बन्ध्य मक्खी होती है।

इन मक्खियों की संख्या सर्वाधिक होती है तथा इनका प्रमुख कार्य छत्ते के निर्माण से लेकर शहद का निर्माण करना होता है।

मधुमक्खी पालन मनुष्य हेतु एक विशेष लघु कुटीर उद्योग है जिसका ज्ञान मनुष्य को 4 हजार वर्ष पूर्व से है अर्थात 4 हजार वर्षो से मनुष्य मधुमक्खी पालन का कार्य संपन्न कर रहा है।

सफल मधुमक्खी पालन हेतु महत्वपूर्ण बिंदु

सफल मधुमक्खी पालन हेतु निम्न बिन्दुओ का ज्ञान होना आवश्यक है –

  • मधुमक्खी की प्रकृति तथा स्वभाव का ज्ञान होना चाहिए।
  • मधुमक्खी के दल को पकड़ना तथा उनको छत्ते में रखना आना चाहिए।
  • मधुमक्खी के छत्तों का विभिन्न मौसमो में रखरखाव व प्रबन्धन।
  • उत्पादित शहद तथा मोम का रखरखाव व एकत्रण की विधियाँ आनी चाहिए।

नोट : मधुमक्खी के द्वारा एक आदर्श सामाजिक संगठन को प्रदर्शित किया जाता है क्योंकि मधुमक्खी के एक छत्ते में तीन प्रकार की मधुमक्खियाँ एक साथ रहती है तथा इन मधुमक्खियों के अंतर्गत सुनियोजित श्रम विभाजन पाया जाता है।

मधुमक्खी की विभिन्न प्रमुख जातियाँ

मधुमक्खी की कुछ प्रमुख प्रजातियाँ निम्न प्रकार से है –

(1) Apisdorseta या Rockbee / सारंग मक्खी :मधुमक्खी की यह प्रजाति Rockbee या सारंग मक्खी के नाम से जानी जाती है।

यह मधुमक्खी आकार में बड़ी होती है तथा प्रति छत्ते इसके द्वारा सर्वाधिक मात्रा में शहद उत्पन्न किया जाता है परन्तु इसकी प्रकृति गुस्सेल तथा प्रवासी होने के कारण इसे पालना संभव नहीं है।

(2) Apis indica : मधुमक्खी की यह प्रजाति indian mona bee या मोना मक्खी के नाम से जानी जाती है।

यह मक्खी सामान्यतया आकार में सारंग मक्खी से छोटी तथा शांत स्वभाव की होती है अत: इस मक्खी को पालना आसान है।

यह मक्खी प्रति छत्ते 3 से 4 किलोग्राम शहद उत्पन्न करती है।

(3) Apis florea : इसे भृंगा मक्खी के नाम से जाना जाता है।

यह मक्खी आकार में छोटी तथा अत्यंत डरपोक होती है तथा इसकी प्रकृति शांत होती है परन्तु प्रति छत्ते इसके द्वारा केवल 250 ग्राम शहद उत्पन्न किया जाता है अत: इसे व्यावसायिक दृष्टि से उपयोगी नहीं माना जाता है।

(4) Apis malifera : इसे Europpen मक्खी के नाम से जाना जाता है।

यह मक्खी शान्त स्वभाव की होती है तथा इसे पालना अत्यन्त आसान होता है।

इसके द्वारा सामान्यत: मोना मक्खी की अपेक्षा 9 से 10 गुना अधिक शहद उत्पन्न किया जाता है।

इस मक्खी की इटालियन प्रजाति सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रजाति है।

शहद प्राप्त करने की अनेक विधियाँ

शहद प्राप्त करने हेतु निम्न विधियो को उपयोग किया जाता है –

(1) पुरानी देशी विधि (old indigenous method) : मधुमक्खी पालन के अंतर्गत शहद प्राप्त करने की यह पारंपरिक विधि है।  इस विधि के  अन्तर्गत निर्मित मधुमक्खी के छत्ते के चारों ओर मनुष्य के द्वारा धुआं उत्पन्न की जाती है जिसकी घुटन के फलस्वरूप अधिकतम मधुमक्खीयां छत्ते से पलायन कर जाती है तथा शेष बची मधुमक्खियो को मनुष्य के द्वारा मार दिया जाता है।

मधुमक्खियों को छत्ते से पृथक करने के बाद छत्ते को निचोड़ कर शहद प्राप्त किया जाता है परन्तु इस विधि से प्राप्त शहद शुद्ध नहीं होता है क्योंकि शहद में शहद के साथ मोम मधुमक्खी के अंडे तथा बच्चो के अवशेष मिश्रित पाए जाते है , इसके अतिरिक्त इस विधि के कारण मधुमक्खी का छत्ता पूर्णत: नष्ट हो जाता है अत: वर्तमान समय में मधु या शहद प्राप्त करने हेतु इस विधि का उपयोग नहीं किया जाता है।

(2) नवीन वैज्ञानिक विधि (new scientific method) : मधुमक्खी छत्तों से शहद प्राप्त करने की यह आधुनिक वैज्ञानिक विधि है जिसकी सहायता से अधिक मात्रा में शहद प्राप्त किया जा सकता है तथा प्राप्त किया जाने वाला शहद स्वच्छ तथा शुद्ध होता है।  इसके अतिरिक्त मधुमक्खी के छत्ते पुनः उपयोग किये जा सकते है।

नोट : वर्तमान समय में मधुमक्खी पालन ने आधुनिक व्यवसायी रूप ले लिया है तथा इसे आजकल एक उद्योग के रूप में उपयोग किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप लाखो लोगो को रोजगार प्राप्त हो रहा है।

मधुमक्खी पालन में उपयोग किये जाने वाले उपकरण

मधुमक्खी पालन के अंतर्गत निम्न उपकरणों का उपयोग किया जाता है –
i. कृत्रिम मधुमक्खी पटिका
ii. Combfoundation
iii. मधु निष्कासन उपकरण
iv. टोपी खोलने वाला चाक़ू
v. अन्य उपकरण
i. कृत्रिम मधुमक्खी पटिका
इस विधि की खोज सर्वप्रथम Langstroth नामक वैज्ञानिक के द्वारा सन 1851 में की गयी।
उपरोक्त उपकरण एक बक्सेनुमा उपकरण होता है जिसे सामन्यत: लकड़ी के द्वारा निर्मित किया जाता है परन्तु आजकल यह टीन या एल्युमिनियम की सहायता से भी निर्मित किया जाने लगा है।
उपरोक्त बक्से नुमा उपकरण में दो प्रकार के कोष्ठक पाए जाते है –
ऊपरी कोष्ठ , सुपर कोष्ठ या सुपर चेंबर कहलाता है , तथा निचला कोष्ठ , brood चेम्बर या शिशु कोष्ठ कहलाता है।
बक्से में पाए जाने वाले दोनों कोष्ठको को एक जालीनुमा संरचना के द्वारा पृथक किया जाता है जिसे रानी पृथक कृत या queen excluber के नाम से जाना जाता है।  यह लोहे से बनी संरचना होती है जिसके कोष्ठक छोटे आकार के होते है ताकि उपरोक्त दोनों कोष्ठकों में श्रमिक मक्खी पहुच सके परन्तु रानी मक्खी केवल शिशु कोष्ठक में ही रह सके।
ii. Comb Foundation
मधु पेटिका में लकड़ी के फ्रेम से निर्माण अनेक ढाँचे लगाये जाते है जिनका आकार सामान्यतया आयताकार होता है तथा उपरोक्त फ्रेम में लोहे की जाली लगायी जाती है जिसके दोनों ओर कृत्रिम रूप से मोम से निर्मित कोणीय छिद्र निर्मित किये जाते है।
रानी तथा श्रमिक मक्खी के द्वारा ऐसे छिद्रों पर अंडे तथा शहद निर्मित करने हेतु आधार निर्मित किया जाता है।
नोट : शिशु कोष्ठक में रानी मक्खी के द्वारा कृत्रिम रूप से निर्मित मोम के comb पर आधार निर्मित कर अंडे दिए जाते है।
सुपर कोष्ठक में मोम के comb पर आधार निर्मित कर श्रमिक मक्खियों के द्वारा मधु /शहद एकत्र करने का कार्य प्रारम्भ किया जाता है।
iii. मधु निष्कासन उपकरण
उपरोक्त उपकरण सामान्यत: टिन का ड्रम या डिब्बा होता है जिसके भीतर अत्यधिक साँचे पाए जाते है।  इन साँचो में मधु पेटिका में लगाये जाने वाले लकड़ी के फ्रेम फिट किये जाते है जिनकी जाली के दोनों ओर निर्मित कृत्रिम छत्तों में मधुमक्खियो के द्वारा मधु एकत्रित किया जाता है।
सांचो में उपरोक्त फ्रेम फिट करने के पश्चात् हेंडल की सहायता से इन्हें घुमाया जाता है जिसके फलस्वरूप कृत्रिम छत्तों से शहद अपकेन्द्रक बल के कारण ड्रम में नीचे की ओर एकत्रित होने लगता है।
ड्रम के आधारी भाग पर एक टोटी लगायी जाती है जिसकी सहायता से मधु प्राप्त किया जाता है।
नोट : उपरोक्त विधि की सहायता से प्राप्त शहद शुद्ध होता है अर्थात मोम तथा शिशुओ के अवशेष रहित होता है।
उपरोक्त विधि की सहायता से कृत्रिम छत्तों को किसी प्रकार की हानि नहीं होती है तथा ऐसे छत्तों को पुनः बार बार प्रयोग किया जा सकता है।
iv. टोपी खोलने वाला चाक़ू
मधु पेटिका में मधुमक्खियों के द्वारा कृत्रिम छत्तों के छिद्रों में शहद एकत्रित करने के पश्चात् इन छिद्रों को मोम की एक पतली परत के द्वारा ढक दिया जाता है जिसे टोपी के नाम से जाना जाता है।  इन कृत्रिम छत्तों को शहद निष्कर्षण उपकरण में लगाने से पूर्व एक गर्म चाक़ू की सहायता से इन टोपियो को पिघाल दिया जाता है।
v. अन्य उपकरण
शहद निष्कर्षण हेतु उपरोक्त उपकरणों के अतिरिक्त एक अन्य टिन के ड्रम का उपयोग किया जाता है जिसकी सहायता से मधु पेटिका के आस पास धुआं उत्पन्न की जाती है जिसके फलस्वरूप मधुमक्खियाँ अ स्थायी रूप से मधु पेटिकाओं से पलायन कर जाती है तथा आसानी से शहद का निष्कर्षण कर लिया जाता है।
उपरोक्त टिन के ड्रम के अतिरिक्त मधु पेटिका से लकड़ी के फ्रेमो को पृथक करने हेतु हाथो में रबर से निर्मित दस्ताने पहने जाते है ताकि मधुमक्खी के डंक से स्वयं को बचाया जा सके।
मधु पेटिकाओ से फ्रेमों को पृथक करने वाले युक्ति अपने शरीर को रेशमी अथवा सूती से निर्मित जाली के द्वारा ढकते है ताकि मधुमक्खी के अचानक होने वाले हमले से स्वयं को बचाया जा सके।
नोट : मधुमक्खी पालन के अंतर्गत मधु पेटिकाओं को एक फसल के मध्य रखे जाने पर मधुमक्खियाँ एक अच्छे परामणक की भूमिका निभाती है जिसके फलस्वरूप एक फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है।  इसके अतिरिक्त शहद के उत्पादन में भी वृद्धि होती है।  मधुमक्खियो के द्वारा सामान्यत: सूरजमुखी , सरसों , सेव , नाशपती आदि की फसलो हेतु एक अच्छे परागणक की भूमिका निभाई जाती है।

मधुमक्खी पालन के अंतर्गत अपनाई जानेव वाली सावधानियाँ

उपरोक्त प्रकार के पालन के अन्तर्गत निम्न सावधानी अपनायी जानी चाहिए –
  • मधु पेटिकाओं को ऐसे स्थान पर रखा जाना चाहिए जहाँ से पुष्प अथवा फल युक्त पादपो की दूरी आधा मील से अधिक न हो।
  • मधुपेटिकाओं को उपयुक्त ठन्डे तथा छायादार स्थान पर रखा जाना चाहिए।
  • ताजे पानी का स्रोत निकट दूरी पर ही होना चाहिए।

मधुमक्खी पालन के अंतर्गत अपनायी जाने वाली आधुनिक विधि का लाभ

मधुमक्खी पालन की आधुनिक विधि की सहायता से निम्न लाभ प्राप्त किये जा सकते है –
  • इस विधि की सहायता से मधुमक्खियो के क्रियाकलाप पर नजर रखी जा सकती है।
  • प्राकृतिक भोजन उपलब्ध न होने पर कृत्रिम भोजन देकर एक निवह का निर्माण किया जा सकता है।
  • प्रतिकूल मौसम होने पर मधुमक्खियों के कृत्रिम छत्तों को एक उचित सुरक्षित स्थान पर रखा जा सकता है।
  • इस विधि के उपयोग के परिणाम स्वरूप शत्रुओ का खतरा होने पर मधु पेटिकाओं की सुरक्षा की जा सकती है।
  • इस विधि के अंतर्गत एक छत्ते का उपयोग बार बार किया जा सकता है जिसके कारण मधुमक्खियो के द्वारा सामान्यतया शहद के निर्माण में सर्वाधिक ध्यान दिया जाता है जिसके फलस्वरूप उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है।
Sbistudy

Recent Posts

four potential in hindi 4-potential electrodynamics चतुर्विम विभव किसे कहते हैं

चतुर्विम विभव (Four-Potential) हम जानते हैं कि एक निर्देश तंत्र में विद्युत क्षेत्र इसके सापेक्ष…

1 day ago

Relativistic Electrodynamics in hindi आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी नोट्स क्या है परिभाषा

आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी नोट्स क्या है परिभाषा Relativistic Electrodynamics in hindi ? अध्याय : आपेक्षिकीय विद्युतगतिकी…

3 days ago

pair production in hindi formula definition युग्म उत्पादन किसे कहते हैं परिभाषा सूत्र क्या है लिखिए

युग्म उत्पादन किसे कहते हैं परिभाषा सूत्र क्या है लिखिए pair production in hindi formula…

5 days ago

THRESHOLD REACTION ENERGY in hindi देहली अभिक्रिया ऊर्जा किसे कहते हैं सूत्र क्या है परिभाषा

देहली अभिक्रिया ऊर्जा किसे कहते हैं सूत्र क्या है परिभाषा THRESHOLD REACTION ENERGY in hindi…

5 days ago

elastic collision of two particles in hindi definition formula दो कणों की अप्रत्यास्थ टक्कर क्या है

दो कणों की अप्रत्यास्थ टक्कर क्या है elastic collision of two particles in hindi definition…

5 days ago

FOURIER SERIES OF SAWTOOTH WAVE in hindi आरादंती तरंग की फूरिये श्रेणी क्या है चित्र सहित

आरादंती तरंग की फूरिये श्रेणी क्या है चित्र सहित FOURIER SERIES OF SAWTOOTH WAVE in…

1 week ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now