हिंदी माध्यम नोट्स
antixenosis definition in hindi पराश्रयरोधिता किसे कहते है ? पराश्रयरोधिता की परिभाषा क्या है ?
पराश्रयरोधिता किसे कहते है ? पराश्रयरोधिता की परिभाषा क्या है ? antixenosis definition in hindi ?
शब्दावली
पराश्रयरोधिता (Antixenosis) – पादप प्रतिरोध जो शाकभक्षी के व्यवहार को प्रभावित करता है।
प्रमाणित बीज (Certified seed) – ऐसा बीज जिसमें एक अपनी ही किस्म का अस्तित्व हो, तथा सरकारी एजेंसी द्वारा प्रमाणित किया गया हो, कि वह खरपतवारों एवं अन्य पीड़कों से मुक्त है।
बाह्यागत (Exotic) – गैर-वासी जीव जो किसी क्षेत्र में आप्रवेशित हो गया हो जहां वह प्राकृतिक तौर पर नहीं पाया जाता।
जीन (Genes) – वंशागति की इकाई जो डी.एन.ए अणु के भीतर न्यूक्लियोटाइडों का एक अनुक्रम होती है, और जिसमें किसी एकल अभिलक्षण हेतु वंशागतिसूचना होती है तथा जो गुणसूत्र पर विशिष्ट स्थान पर होता है।
आनुवंशिक नियंत्रण – एक ऐसा पहुंच-मार्ग जिसमें बढ़ी मृत्युता के बजाय घटी जननशीलता पर बल (Genetic control) दिया जाता है। देखिए रू बंध्य कीट विमोचन विधि (SIRM)
आनुवंशिक इंजीनियरी – जीवों के गुणसूत्रों में डी.एन.ए में से कुछ निकाल देने, रूपांतरित कर देने तथा (Genetic Engineering) जोड़ देने के द्वारा जीवों की आनुवंशिक संरचना में परिवर्तन लाना अथवा जीवों में व्यापक डी.एन.ए की अभिव्यक्ति में बदलाव लाना।
आनुवंशिकतः रूपांतरित जीव रू इस शब्दावली द्वारा मौटे तौर पर आनुवंशिक रूप में जोड़-तोड़ द्वारा बनाए गए (Genetically modified जीवों का बोध दिया जाता है जिनमें पारजीनी फसलें भी आती हैं, तकनीकी दृष्टि organism, GMO) से कोई भी गृहकृत जीवन जो कृत्रिम वरण द्वारा जंगली स्पीशीज से गया हो, एक आनुवंशिकतः रूपांतरित जीव होता है।
गम्मोसिस (Gummosis) – परजीवी संक्रमण होने के कारण पौधे से निकलने वाला गोंद, लेटेक्स तथा रस का अपसामान्य बहिस्राव
क्षैतिज प्रतिरोध रू पौधों में बहुजीनी प्रतिरोध जिससे रोगजनकों अथवा पादपभक्षी आर्थोपोड के लिए (Horçontal resistance) व्यापक प्रतिरोध पैदा हो जाता है (तुलना कीजिए – उदन प्रतिरोध)
परपोषी-पादप प्रतिरोध रू पौधे की वह क्षमता जिसके द्वारा वह उसे इस्तेमाल करने वाले पीड़क के परिवर्धन (Host-plant resistance) एवं जनन को कम करता है। कभी-कभार इसे पीड़क द्वारा की जाने वाली क्षति को सहन करने की क्षमता भी कहा जाता है।
परपोषी परास (Host range) – वे जीव जिन्हें कोई विशिष्ट जीव अपने आहार-स्रोत के रूप में इस्तेमाल कर सकता है।
परपोषी (Host) – जीवित पौधा अथवा प्राणी जो पीड़कों के लिए आहार-स्रोत का कार्य करता है, यह शब्द परजीवियों तथा परजीव्यामों के संदर्भ में ही इस्तेमाल होता है।
प्रतिरक्षा (Immunity) -किसी पीड़क अथवा किन्ही पीड़कों के प्रति किसी पौधे का सकल अथवा सम्पूर्ण प्रतिरोध जिससे कि वे उस पौधे को आहार स्रोत के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते।
प्रेरित पीड़क (Induced pest) – देखिए प्रतिस्थापन
उत्परिवर्तजन (Mutagen) – कोई एक यौगिक जो जीनोम में उत्परिवर्तन पैदा कर सकता है।
उत्परिवर्तन (Mutation) – जीनोम में वंशागतिशील परिवर्तन।
अन-अभिरुचि (Non-preference) रू ऐसे परपोषी जो कीटों के लिए अनाकर्षक होते
संगरोध (Quarantine) – पीड़कों के संग्रसित क्षेत्रों से असंग्रसित क्षेत्रों में फैलने को रोकने हेतु प्रतिबंध।
नियमनित पीड़क रू कोई जीव जिसे किसी राज्य अथवा अधिशासनएजेंसी ने पीड़क घोषित कर दिया हो, एवं जिसके लिए जरूरी हो गया हो कि परपोषी, जनता तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रतिबंध नियम लगा दिए गए हों।
प्रतिस्थापन (प्रतिस्थापन पीड़क, रू एक गौण पीड़क स्पीशीज, जो किसी अन्य परंतु प्रधान पीड़क स्पीशीज के प्रति त्मचसंबमउमदज चमेज, नियंत्रण उपायों के लिए एक मुख्य पीड़क बन जाती है और अपनी संख्या-वृद्धि द्वितीयक पीड़क फैलाव, करती है एवं क्षति पहुंचाती है।
(Secondary pest qutbreka)
प्रतिरोध (Resistance) – (प) पीड़क आक्रमण, पीड़क जनन अथवा पीड़क द्वारा होने वाली क्षति को रोकने की दिशा में पौधे की आनुवंशिकतः निर्धारित क्षमता।
(पप) किसी पीड़क समष्टि की एक खासी ऐसी क्षमता जो पीड़कनाशी की उन मात्राओं से भी जीवित बची रह जाती है जो इससे पहले कभी उस समष्टि के अधिकतर व्यष्टियों को मार डालती थी।
बंध्य कीट विमोचन विधि (Sterile) : प्रजनन सीमित करने हेतु किसी समष्टियों में बंध्य कीटों को छोड़ देना।
Insect Relesae Method, SIRM)
सहनता (Tolerance) – (प) किसी जीव में पीड़क आक्रमण, चरम मौसम अथवा पीड़कनाशियों जैसी अनउपयुक्त दशाओं को सहन कर सकने की क्षमता।
(पप) पीड़क की अवशिष्ट मात्रा (ppm में) जो किसी खाद्य फसल में उसके बेचे जाने के समय वैधानिक रूप में स्वीकार कर ली जा सकती है।
सहनशील (Tolerant) – (प) ऐसे पीड़क जो किसी एक खास पीड़कनाशी उपचार से नियंत्रित नहीं हो सकते।
(पप) ऐसे पौधे जो किसी पीड़क आक्रमण अथवा पीड़कनाशी अनुप्रयोग को उत्पादन में कोई खास कमी न आते हुए सहन कर लेते हैं।
पारजीनी (ज्तंदेहमदपब) – ऐसे पौधे जिनमें आनुवंशिक इंजीनियरी प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा किसी अन्य जीव के जीन प्रविष्ट करा दिए गए हों। इनके लिए प्राय: GMO शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
उदग्र प्रतिरोध रू फसली पौधों में पीड़क की किसी विशिष्ट स्पीशीज अथवा प्रभेद के लिए लगभग (Vertical resistance) सम्पूर्ण प्रतिरोध। यह प्रायरू एक अकेले जीन द्वारा नियंत्रित होता है। गेहूँ की कुछ किस्में हीसियन मक्खी के प्रति पूर्णतरू प्रतिरोधी होती हैं। (तुलना कीजिए क्षैतिज प्रतिरोध)।
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…