प्रसव (पारट्युरिशन) क्या है ? प्रसव को प्रेरित करने में कौन-से हार्मोन शामिल होते हैं ? parturition definition in hindi

प्रश्न 18. प्रसव (पारट्युरिशन) क्या है ? प्रसव को प्रेरित करने में कौन-से हॉर्मोन शामिल होते हैं ? parturition definition in hindi
उत्तर : गर्भावधि के पूर्ण होने पर गर्भाशय की पेशियों में तीव्र संकुचनों (vigorous contraction) के कारण नवजात शिशु (foetus) गर्भाशय से बाहर आ जाता है , इसे प्रसव (parturition) या शिशु जन्म कहते हैं। प्रसव के संकेत पूर्ण विकसित भ्रूण (foetus) और अपरा (placenta) से उत्पन्न होते हैं जो पीयूष ग्रन्थि से ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हॉर्मोन के स्रावण को तीव्र करते हैं। ऑक्सीटोसिन अथवा पिटोसिन (pitocin) प्रसव पीड़ा उत्पन्न करके प्रसव सम्पन्न कराता है। अण्डाशय द्वारा स्रावित रिलेक्सिन (relaxin) हॉर्मोन प्यूबिक सिम्फाइसिस को ढीला कर श्रोणि क्षेत्र (पेट का सबसे निचले भाग) को चौड़ा कर देता है जिससे प्रसव आसान हो जाता है।

अत: कम शब्दों में इस प्रकार भी कहा जा सकता है –

प्रसव : माँ के गर्भ में बच्चा जब पूर्ण रूप से विकसित हो जाता है जिसमें लगभग 9 महीने का समय लगता है , पूर्ण विकसित बच्चे का गर्भ से बाहर आना ही प्रसव कहलाता है |

प्रसव को प्रेरित करने के लिए ऑक्सीटोसिन और रिलैक्सिन हार्मोन शामिल होते है जिनके कार्य निम्नलिखित है –

ऑक्सीटोसिन हार्मोन : यह गर्भाशय के मायोमेट्रियम की मांसपेशियों में संकुचन उत्पन्न करता है जिससे बच्चा आगे की तरफ गति करता हुआ गर्भ से बाहर आ जाता है और प्रसव की प्रक्रिया पूर्ण होती है |

रिलैक्सिन हार्मोन : यह हार्मोन प्यूबिक सिम्फाइसिस को ढीला कर देता है अर्थात गर्भ के बाहर आने के लिए मार्ग को ढीला करता है जिससे प्रसव आसानी से बाहर आ पाता है |