TIFR के संस्थापक कौन थे who established tata institute of fundamental research टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान मुंबई के निदेशक का नाम

who established tata institute of fundamental research in hindi TIFR के संस्थापक कौन थे टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान मुंबई के निदेशक का नाम क्या है ?

प्रश्न : TIFR (Tata Institute of Fundamental Research) का संस्थापक निदेशक कौन था ?

उत्तर : होमी जहांगीर भाभा द्वारा 1 जून 1945 को टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गयी इसलिए होमी जहांगीर भाभा को इसका संस्थापक कहा जाता है | इनका सहयोग J.R.D. Tata (जे.आर.डी. टाटा) ने किया था |

TIFR , भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई शहर में स्थित है और इसकी स्थापना 1 जून 1945 को हुई थी |

स्थापना का इतिहास : होमी जहाँगीर भाभा जिन्हें भारत में भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विकास कर्त्ता के रूप में जाना जाता है वे चाहते थे कि भारत में एक वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान होनी चाहिए और इसकी स्थापना के सन्दर्भ में सहायता पाने के लिए उन्हें 1944 में सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट को एक पत्र लिखा अर्थात अर्थात आर्थिक रूप से होमी जहाँगीर भाभा ने सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट से सहायता मांगी ताकि भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान की स्थापना हो सके |

उस समय टाटा समूह के चेयरमैन जहाँगीर रतनजी दादाभोय टाटा (Jehangir Ratanji Dadabhoy tata) अर्थात J.R.D. Tata थे उनकी सहायता से TIFR (Tata Institute of Fundamental Research) की स्थापना की गयी और होमी जहाँगीर भाभा को प्रथम निदेशक ने रूप में नियुक्त किया गया इसलिए होमी जहांगीर भाभा को TIFR का संस्थापक निदेशक कहते है |

प्रारंभ में इस संस्था को बैंगलोर में स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (the Indian Institute of Science) के कैंपस से संचालित किया जाता था लेकिन बाद में TIFR को मुंबई में पुनः स्थापित कर लिया गया और वर्तमान में भी TIFR मुंबई में ही स्थित है |